ETV Bharat / state

पायलट बोले- देश के महापुरुषों का अपमान कर टकराव पैदा करना चाहती है भाजपा, यह उनकी रणनीति का हिस्सा - PILOT ON BJP

कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और पूर्व उपमुख्यमंत्री ने राजस्थान विधानसभा में गतिरोध के लिए सरकार को जिम्मेदार ठहराया है.

Sachin Pilot Exclusive
कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव पायलट (ETV Bharat Jaipur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 25, 2025, 3:56 PM IST

जयपुर: राजस्थान विधानसभा का बजट सत्र चल रहा है और सदन में पांच दिन से गतिरोध जारी है. इस गतिरोध को लेकर कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने भाजपा सरकार को जिम्मेदार ठहराया है. जयपुर में ईटीवी भारत से खास बातचीत में उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार खुद नहीं चाहती कि सदन चले, ताकि उनसे सवाल नहीं पूछे जाएं.

उन्होंने कहा कि देश के महापुरुषों को अपमानित कर भाजपा टकराव पैदा करना चाहती है. यह उनकी रणनीति का हिस्सा है. पायलट ने कहा कि हम चाहते हैं कि सदन चले और सरकार से सवाल पूछे जाएं, लेकिन सरकार ही नहीं चाहती कि सदन चले. इसलिए न तो इंदिरा गांधी पर की गई अमर्यादित टिप्पणी को सदन की कार्यवाही से हटाया जा रहा है और न ही सरकार के मंत्री इस पर खेद प्रकट कर रहे हैं.

सचिन पायलट से खास बातचीत, सुनिए क्या कहा... (ETV Bharat Jaipur)

जानबूझकर टकराव पैदा किया जा रहा : सचिन पायलट ने कहा कि सदन में जो कुछ बीते दिनों हुआ. उसे लेकर हमारी तरफ से खेद प्रकट किया गया, लेकिन सत्ता पक्ष की ओर से जान-बूझकर टकराव पैदा किया जा रहा है, ताकि जवाब देने से बचा जा सके. उन्होंने कहा कि दिल्ली में संसद के भीतर बाबा साहब अंबेडकर को अपमानित किया गया. राजस्थान की विधानसभा में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को अपमानित किया गया. जो लोग दुनिया में नहीं हैं, जिन्होंने देश के किए शहादत दी है, जो देश में बहुत बड़े नाम हैं, उन्हें अपमानित करके ये टकराव पैदा करना चाहते हैं. यह उनकी रणनीति का हिस्सा है.

पढ़ें : 'दादी' पर गतिरोध: विधानसभा के बाहर कांग्रेस का धरना, अविश्वास प्रस्ताव और विशेषाधिकार प्रस्ताव लाने की चेतावनी - RAJASTHAN BUDGET SESSION 2025

हम जनता के बीच भाजपा को एक्सपोज करेंगे : बिना विपक्ष के सदन चलने के सवाल पर उन्होंने कहा कि बिना विपक्ष कोई सदन चल सकता है क्या. सदन चलता है, जब पक्ष और विपक्ष दोनों मौजूद रहें. अब वो केवल अपनी कार्यवाही कर रहे हैं, लेकिन सदन नहीं चल पा रहा है. हम तो चाहते हैं कि सदन चले. उन्होंने कहा कि हम जनता तक जाएंगे और भाजपा को एक्सपोज करेंगे. जनता सब देख रही है.

दलित नेता की आवाज को दबाने का प्रयास : राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर नेता प्रतिपक्ष का संबोधन नहीं होन के सवाल पर उन्होंने कहा कि पहली बार राजस्थान में किसी दलित नेता को कांग्रेस ने नेता प्रतिपक्ष बनाया है. उन दलित नेता की आवाज को दबाने का काम पूरी सरकार कर रही है. उन्हें पसंद ही नहीं है कि दलित समुदाय का व्यक्ति आकार अपनी बात रखे. हमारे नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली के साथ पूरा दल खड़ा हुआ है. हम सदन में उनकी बात को मनवाकर ही दम लेंगे. उन्होंने कहा कि नेता प्रतिपक्ष एक पद है, जिसका सरकार को सम्मान करना चाहिए. उसका अपमान नहीं करना चाहिए.

जयपुर: राजस्थान विधानसभा का बजट सत्र चल रहा है और सदन में पांच दिन से गतिरोध जारी है. इस गतिरोध को लेकर कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने भाजपा सरकार को जिम्मेदार ठहराया है. जयपुर में ईटीवी भारत से खास बातचीत में उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार खुद नहीं चाहती कि सदन चले, ताकि उनसे सवाल नहीं पूछे जाएं.

उन्होंने कहा कि देश के महापुरुषों को अपमानित कर भाजपा टकराव पैदा करना चाहती है. यह उनकी रणनीति का हिस्सा है. पायलट ने कहा कि हम चाहते हैं कि सदन चले और सरकार से सवाल पूछे जाएं, लेकिन सरकार ही नहीं चाहती कि सदन चले. इसलिए न तो इंदिरा गांधी पर की गई अमर्यादित टिप्पणी को सदन की कार्यवाही से हटाया जा रहा है और न ही सरकार के मंत्री इस पर खेद प्रकट कर रहे हैं.

सचिन पायलट से खास बातचीत, सुनिए क्या कहा... (ETV Bharat Jaipur)

जानबूझकर टकराव पैदा किया जा रहा : सचिन पायलट ने कहा कि सदन में जो कुछ बीते दिनों हुआ. उसे लेकर हमारी तरफ से खेद प्रकट किया गया, लेकिन सत्ता पक्ष की ओर से जान-बूझकर टकराव पैदा किया जा रहा है, ताकि जवाब देने से बचा जा सके. उन्होंने कहा कि दिल्ली में संसद के भीतर बाबा साहब अंबेडकर को अपमानित किया गया. राजस्थान की विधानसभा में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को अपमानित किया गया. जो लोग दुनिया में नहीं हैं, जिन्होंने देश के किए शहादत दी है, जो देश में बहुत बड़े नाम हैं, उन्हें अपमानित करके ये टकराव पैदा करना चाहते हैं. यह उनकी रणनीति का हिस्सा है.

पढ़ें : 'दादी' पर गतिरोध: विधानसभा के बाहर कांग्रेस का धरना, अविश्वास प्रस्ताव और विशेषाधिकार प्रस्ताव लाने की चेतावनी - RAJASTHAN BUDGET SESSION 2025

हम जनता के बीच भाजपा को एक्सपोज करेंगे : बिना विपक्ष के सदन चलने के सवाल पर उन्होंने कहा कि बिना विपक्ष कोई सदन चल सकता है क्या. सदन चलता है, जब पक्ष और विपक्ष दोनों मौजूद रहें. अब वो केवल अपनी कार्यवाही कर रहे हैं, लेकिन सदन नहीं चल पा रहा है. हम तो चाहते हैं कि सदन चले. उन्होंने कहा कि हम जनता तक जाएंगे और भाजपा को एक्सपोज करेंगे. जनता सब देख रही है.

दलित नेता की आवाज को दबाने का प्रयास : राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर नेता प्रतिपक्ष का संबोधन नहीं होन के सवाल पर उन्होंने कहा कि पहली बार राजस्थान में किसी दलित नेता को कांग्रेस ने नेता प्रतिपक्ष बनाया है. उन दलित नेता की आवाज को दबाने का काम पूरी सरकार कर रही है. उन्हें पसंद ही नहीं है कि दलित समुदाय का व्यक्ति आकार अपनी बात रखे. हमारे नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली के साथ पूरा दल खड़ा हुआ है. हम सदन में उनकी बात को मनवाकर ही दम लेंगे. उन्होंने कहा कि नेता प्रतिपक्ष एक पद है, जिसका सरकार को सम्मान करना चाहिए. उसका अपमान नहीं करना चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.