बहरोड़: जिले की शाहजहांपुर पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 50 लाख रुपए की कीमत की पंजाब मार्का की 684 शराब की पेटियां जब्त की है. नीमराणा डीएसपी सचिन शर्मा ने बताया कि सोमवार रात को गश्त के दौरान सूचना मिली कि एक कंटेनर पंजाब मार्का की शराब भरकर जयपुर की ओर जा रहा है. जिस पर शाहजहांपुर टोल प्लाजा पर नाकाबंदी कर दिल्ली की ओर से आ रहे एक बंद बॉडी कंटेनर को रुकवा कर चेक किया गया. इसमें पंजाब मार्का की अवैध शराब भरी हुई थी. साथ ही चालक और खलासी को मौके से पकड़ लिया गया.
पकड़े गए वाहन को खोलकर अंदर से तलाशी ली गई. कंटेनर में अलग-अलग मार्का की बीयर की बोतलें, अंग्रेजी शराब की पेटियां पाई गई. कुल 684 शराब की पेटियां जब्त की गई है, जिसकी कीमत करीब 50 लाख रुपए है.
दोनों अंतरराज्यीय शराब तस्कर: नीमराणा डीएसपी सचिन शर्मा ने बताया कि पकड़े गए दोनों लोग अंतरराज्यीय शराब तस्कर हैं. पकड़े गए तस्कर विक्रम सिंह पुत्र बलबीर सिंह निवासी अमृतसर, पंजाब और दूसरा आरोपी नवीन उर्फ टोनी पुत्र सुंदर गुरुग्राम, हरियाणा का रहने वाला है. पकड़े गए आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा ताकि शराब तस्करी गैंग का पता चल सके और इसमें शामिल अन्य आरोपी पकड़े जा सकें. पुलिस ने कंटेनर को जब्त कर लिया है.