ETV Bharat / state

अलवर में नशीला पदार्थ पिलाकर महिला से दुष्कर्म, अश्लील फोटो व वीडियो वायरल कर दो बार तुड़वाई सगाई - WOMAN RAPED IN ALWAR

अलवर जिले में महिला को नशीला पदार्थ पिलाकर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है.

Woman-Raped in Alwar
पुलिस थाना राजगढ़. (ETV Bharat Alwar)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 25, 2025, 4:06 PM IST

अलवर: जिले के राजगढ़ थाना क्षेत्र में महिला को नशीला पदार्थ पिलाकर दुष्कर्म करने और धमकाकर पैसे मांगने का मामला सामने आया है. पैसे नहीं मिलने पर युवक ने पीड़िता की अश्लील वीडियो व फोटो वायरल कर दिए, जिससे पीड़िता की रिश्ता दो बार टूट गया. इससे परेशान पीड़िता ने थाने में मामला दर्ज कराया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

जांच अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि पीड़िता ने रिपोर्ट दी कि एक युवक उसे बहला फुसला कर अजमेर ले गया, जहां कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर पिलाया. इससे महिला बेसुध हो गई. इसका फायदा उठाकर युवक ने पीड़िता से दुष्कर्म किया. इस दौरान अश्लील फोटो व वीडियो बना लिए. पीड़िता होश में आई तब खुद को आपत्तिजनक हालत में पाया. इसके बाद युवक उसे बार-बार परेशान करने लगा. युवक महिला से 10 लाख रुपए भी मांगने लगा. पैसे नहीं देने पर उसने पीड़िता की अश्लील फोटो व वीडियो वायरल करने की धमकी दी. इस पर पीड़िता ने युवक को तीन लाख रुपए दिए, लेकिन युवक और पैसे की डिमांड करने लगा. आईओ ने बताया कि पीड़िता का दो जगह रिश्ता हुआ, लेकिन युवक को पैसे नहीं मिलने के चलते उसने उसके अश्लील फोटो व वीडियो दूसरे पक्ष को भेज दिए. इससे पीड़िता की शादी का रिश्ता दो बार टूट गया.

पढ़ें: NCRB की रिपोर्ट : देश में सबसे ज्यादा रेप केस राजस्थान में, भट्टी कांड से चर्चा में आया भीलवाड़ा प्रदेश में अव्वल - दुष्कर्म में लगातार चार साल से टॉप पर

पीड़िता ने रिपोर्ट में बताया कि युवक उससे 10 लाख रुपए की मांग करता और नहीं देने पर कहीं भी रिश्ता नहीं होने और बदनाम करने की धमकी देता. पीड़िता ने रिपोर्ट में कहा कि युवक ने जबरन खाली स्टांप पेपर पर हस्ताक्षर करवाए, जिससे वह गलत तरह से इस्तेमाल कर सकता है. जांच अधिकारी राजेश ने कहा कि पीड़िता की रिपोर्ट पर अनुसंधान किया जा रहा है.

अलवर: जिले के राजगढ़ थाना क्षेत्र में महिला को नशीला पदार्थ पिलाकर दुष्कर्म करने और धमकाकर पैसे मांगने का मामला सामने आया है. पैसे नहीं मिलने पर युवक ने पीड़िता की अश्लील वीडियो व फोटो वायरल कर दिए, जिससे पीड़िता की रिश्ता दो बार टूट गया. इससे परेशान पीड़िता ने थाने में मामला दर्ज कराया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

जांच अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि पीड़िता ने रिपोर्ट दी कि एक युवक उसे बहला फुसला कर अजमेर ले गया, जहां कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर पिलाया. इससे महिला बेसुध हो गई. इसका फायदा उठाकर युवक ने पीड़िता से दुष्कर्म किया. इस दौरान अश्लील फोटो व वीडियो बना लिए. पीड़िता होश में आई तब खुद को आपत्तिजनक हालत में पाया. इसके बाद युवक उसे बार-बार परेशान करने लगा. युवक महिला से 10 लाख रुपए भी मांगने लगा. पैसे नहीं देने पर उसने पीड़िता की अश्लील फोटो व वीडियो वायरल करने की धमकी दी. इस पर पीड़िता ने युवक को तीन लाख रुपए दिए, लेकिन युवक और पैसे की डिमांड करने लगा. आईओ ने बताया कि पीड़िता का दो जगह रिश्ता हुआ, लेकिन युवक को पैसे नहीं मिलने के चलते उसने उसके अश्लील फोटो व वीडियो दूसरे पक्ष को भेज दिए. इससे पीड़िता की शादी का रिश्ता दो बार टूट गया.

पढ़ें: NCRB की रिपोर्ट : देश में सबसे ज्यादा रेप केस राजस्थान में, भट्टी कांड से चर्चा में आया भीलवाड़ा प्रदेश में अव्वल - दुष्कर्म में लगातार चार साल से टॉप पर

पीड़िता ने रिपोर्ट में बताया कि युवक उससे 10 लाख रुपए की मांग करता और नहीं देने पर कहीं भी रिश्ता नहीं होने और बदनाम करने की धमकी देता. पीड़िता ने रिपोर्ट में कहा कि युवक ने जबरन खाली स्टांप पेपर पर हस्ताक्षर करवाए, जिससे वह गलत तरह से इस्तेमाल कर सकता है. जांच अधिकारी राजेश ने कहा कि पीड़िता की रिपोर्ट पर अनुसंधान किया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.