अलवर: जिले के राजगढ़ थाना क्षेत्र में महिला को नशीला पदार्थ पिलाकर दुष्कर्म करने और धमकाकर पैसे मांगने का मामला सामने आया है. पैसे नहीं मिलने पर युवक ने पीड़िता की अश्लील वीडियो व फोटो वायरल कर दिए, जिससे पीड़िता की रिश्ता दो बार टूट गया. इससे परेशान पीड़िता ने थाने में मामला दर्ज कराया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
जांच अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि पीड़िता ने रिपोर्ट दी कि एक युवक उसे बहला फुसला कर अजमेर ले गया, जहां कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर पिलाया. इससे महिला बेसुध हो गई. इसका फायदा उठाकर युवक ने पीड़िता से दुष्कर्म किया. इस दौरान अश्लील फोटो व वीडियो बना लिए. पीड़िता होश में आई तब खुद को आपत्तिजनक हालत में पाया. इसके बाद युवक उसे बार-बार परेशान करने लगा. युवक महिला से 10 लाख रुपए भी मांगने लगा. पैसे नहीं देने पर उसने पीड़िता की अश्लील फोटो व वीडियो वायरल करने की धमकी दी. इस पर पीड़िता ने युवक को तीन लाख रुपए दिए, लेकिन युवक और पैसे की डिमांड करने लगा. आईओ ने बताया कि पीड़िता का दो जगह रिश्ता हुआ, लेकिन युवक को पैसे नहीं मिलने के चलते उसने उसके अश्लील फोटो व वीडियो दूसरे पक्ष को भेज दिए. इससे पीड़िता की शादी का रिश्ता दो बार टूट गया.
पीड़िता ने रिपोर्ट में बताया कि युवक उससे 10 लाख रुपए की मांग करता और नहीं देने पर कहीं भी रिश्ता नहीं होने और बदनाम करने की धमकी देता. पीड़िता ने रिपोर्ट में कहा कि युवक ने जबरन खाली स्टांप पेपर पर हस्ताक्षर करवाए, जिससे वह गलत तरह से इस्तेमाल कर सकता है. जांच अधिकारी राजेश ने कहा कि पीड़िता की रिपोर्ट पर अनुसंधान किया जा रहा है.