हिसार: बिजली बोर्ड उकलाना के उपमंडल अधिकारी ने उकलाना के विधायक नरेश सेलवाल पर धमकी देने के आरोप लगाए हैं. इस मामले में उपमंडल अधिकारी ने लिखित शिकायत टोहाना के कार्यकारी अभियंता और हिसार के मुख्य अभियंता को दी है, जबकि उकलाना के कांग्रेस के विधायक नरेश सेलवाल ने इन आरोपों को निराधार बताया है.
"विधायक ने दी धमकी" : उपमंडल अधिकारी ने कार्यकारी अभियंता को दी गई शिकायत में कहा कि उकलाना के विधायक नरेश सेलवाल उनके पास 8-10 लोगों के साथ आए. उस वक्त मैं उनसे कुछ पूछता, इससे पहले ही बिना कुछ बातचीत किए उन्होंने कहा कि मैं विधायक हूं, दो मिनट में घर बैठा दूंगा. तरीके से रहना सीख लो. अभियंता ने आरोप लगाया कि उनके साथ आए लोगों ने भी कहा कि हमारे गांव में आना, बिजली वाले पकड़ कर पीटेंगे. कोई बचाने वाला नहीं मिलेगा.
"विधायक के बात करने का तरीका ठीक नहीं था" : शिकायत में उन्होंने कहा कि उनके कार्यालय में आकर विधायक ने धमकी दी है और कार्यालय का माहौल खराब करने की कोशिश की है. जब मैंने उनसे दोबारा पूछा कि बात क्या हुई तो उन्होंने कहा कि आपने फोन नहीं उठाया, तो जवाब में मैंने उनको बताया कि मैं किसी एक्सीडेंट के मामले में चमारखेड़ा गया हुआ था. जनप्रतिनिधि होने के नाते उनका बात करने का तरीका ठीक नहीं था. यदि इस प्रकार की घटना कोई जनप्रतिनिधि की ओर से सरकारी कार्यालय में होती है तो कार्य में बाधा उत्पन्न हो सकती है और कोई भी बिजली कर्मी के साथ कभी भी घटना हो सकती है.