बांसवाड़ा: खांडिया देव गांव में बेटे ने पिता की पीट-पीट कर हत्या कर दी. इसके बाद से ही आरोपी फरार है. पुलिस लगातार छापामार कार्रवाई करते हुए आरोपी की तलाश में जुटी है. ग्रामीणों ने बताया कि आरोपी बासू अपनी ननिहाल में रहता था. मां की मौत के बाद बारहवें में शामिल होने के लिए आया था. आंबापुरा थानाधिकारी रामरूप मीणा ने बताया कि सोमवार रात करीब 10 बजे खांडिया देव गांव से एक व्यक्ति की हत्या करने की सूचना मिली.
उन्होंने बताया कि जानकारी करने पर पता चला कि पिता की हत्या के बाद बेटा फरार हो गया. मृतक 54 वर्षीय नारायण पुत्र तेजिया के शव को सुरक्षित महात्मा गांधी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. साथ ही घटनास्थल का निरीक्षण कर जरूरी कार्रवाई की. हत्या को लेकर रमेश पुत्र नारायण ने रिपोर्ट में बताया कि 23 वर्षीय बासू ने पिता की हत्या कर दी. रातभर आरोपी की तलाश करते रहे. मंगलवार को दोपहर में पोस्टमार्टम करा कर शव परिजनों को सौंप दिया. आरोपी की आसपास के साथ ही रतलाम व अन्य रिश्तेदारियों, सागवाड़ियां व उसके दोस्तों के यहां पर भी तलाश की है.