राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

ननिहाल से मां के बारहवें में शामिल होने आए बेटे ने पिता की लट्ठ मार कर की हत्या - YOUTH KILLED FATHER IN BANSWARA

बांसवाड़ा के खांडिया देव गांव में एक बेटे ने अपने पिता की लट्ठ मारकर हत्या कर दी. आरोपी फरार है. पुलिस तलाश में जुटी है.

Youth Killed father in Banswara
बेटे ने की पिता की हत्या (ETV Bharat Banswara)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 31, 2024, 6:40 PM IST

बांसवाड़ा: खांडिया देव गांव में बेटे ने पिता की पीट-पीट कर हत्या कर दी. इसके बाद से ही आरोपी फरार है. पुलिस लगातार छापामार कार्रवाई करते हुए आरोपी की तलाश में जुटी है. ग्रामीणों ने बताया कि आरोपी बासू अपनी ननिहाल में रहता था. मां की मौत के बाद बारहवें में शामिल होने के लिए आया था. आंबापुरा थानाधिकारी रामरूप मीणा ने बताया कि सोमवार रात करीब 10 बजे खांडिया देव गांव से एक व्यक्ति की हत्या करने की सूचना मिली.

उन्होंने बताया कि जानकारी करने पर पता चला कि पिता की हत्या के बाद बेटा फरार हो गया. मृतक 54 वर्षीय नारायण पुत्र तेजिया के शव को सुरक्षित महात्मा गांधी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. साथ ही घटनास्थल का निरीक्षण कर जरूरी कार्रवाई की. हत्या को लेकर रमेश पुत्र नारायण ने रिपोर्ट में बताया कि 23 वर्षीय बासू ने पिता की हत्या कर दी. रातभर आरोपी की तलाश करते रहे. मंगलवार को दोपहर में पोस्टमार्टम करा कर शव परिजनों को सौंप दिया. आरोपी की आसपास के साथ ही रतलाम व अन्य रिश्तेदारियों, सागवाड़ियां व उसके दोस्तों के यहां पर भी तलाश की है.

पढ़ें:कलयुगी बेटे ने शराब के नशे में की थी अपने ही पिता की हत्या, महाराष्ट्र से गिरफ्तार - SON KILLED FATHER

यह हुई थी घटना: ग्रामीणों का कहना है कि सोमवार शाम को बासू अपनी बहन को उसकी ससुराल बोर खाबर में बाइक से छोड़ कर लौटा था. वापस लौटने पर बाइक को लेकर उसके और पिता के बीच कहानसुनी हो गई. इस दौरान दोनों में मारपीट हो गई. दावा है कि इस दौरान आरोपी ने पिता के सिर में लट्ठ से वार कर दिया, जिससे वह जमीन पर गिर गया. घायल पिता को जब अस्पताल ले जाया गया, तो चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

पढ़ें:कोर्ट ने पिता के हत्यारे बेटे को सुनाई आजीवन कारावास की सजा - ADDITIONAL SESSIONS COURT

दो दिन पहले हुआ मां का बाहरवां: आरोपी बासू बचपन से ही अपने मामा के घर सागवाड़िया में रहता था. जानकारी के अनुसार बासू की मां की कुछ दिन पहले मौत हो गई थी. दो दिन पहले मां का बाहरवां था. इसी में शामिल होने के लिए बासू आया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details