जयपुर: पंचायतों के बकाया बजट जारी करने और समय पर चुनाव कराने की मांग को लेकर 6 दिसंबर को आयोजित होने वाला सरपंच संघ का जयपुर महापड़ाव स्थगित कर दिया गया है. यह निर्णय खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा और केकड़ी विधायक शत्रुघ्न गौतम की मध्यस्थता से मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से हुई वार्ता के बाद लिया गया.
सरपंच संघ के मुख्य वक्ता रफीक पठान ने बताया कि सोमवार को जयपुर में हुई बैठक में सरकार ने खाद्य मंत्री सुमित गोदारा और विधायक शत्रुघ्न गौतम को सरपंचों से वार्ता करने के लिए अधिकृत किया. इसके बाद सचिवालय में हुई वार्ता में सरपंचों ने सरकार से दो प्रमुख मांगें रखीं. पहला- अगर चुनाव नहीं कराए जाते हैं तो पंचायतों में प्रशासक न लगाए जाएं और मौजूदा जनप्रतिनिधियों का कार्यकाल बढ़ाया जाए और दूसरा- स्टेट फाइनेंस का बकाया शीघ्र जारी किया जाए तथा खाद्य सुरक्षा पोर्टल खोला जाए.
इसके बाद मंत्री सुमित गोदारा और शत्रुघ्न गौतम ने मुख्यमंत्री से फोन पर संपर्क किया और सरपंचों की समस्याओं से अवगत कराया. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से यह अनुरोध किया गया कि वह सरपंचों से मुलाकात करें और समस्याओं का समाधान करें.