राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

उपभोक्ता आयोगों में अध्यक्ष और सदस्यों के लिए लिखित परीक्षा 11 जनवरी को - CONSUMER COMMISSION WRITTEN EXAM

उपभोक्ता आयोगों के अध्यक्ष एवं सदस्यों की भर्ती परीक्षा 11 जनवरी को जयपुर में होगी. यह भर्ती पहली बार लिखित परीक्षा के माध्यम से होगी

Consumer Commission  Written Exam
उपभोक्ता मामलात विभाग मंत्री सुमित गोदारा (ETV Bharat Jaipur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 2, 2025, 6:43 PM IST

जयपुर:राज्य एवं जिला उपभोक्ता आयोगों के अध्यक्ष एवं सदस्यों की भर्ती पहली बार लिखित परीक्षा के माध्यम से की जा रही है. यह परीक्षा 11 जनवरी को जयपुर में ही दो चयनित केन्द्रों पर दो पारियों में आयोजित की जाएगी. अभ्यर्थी को प्रश्न पत्र सीधे कंप्यूटर कंप्यूटर स्क्रीन ही दिखेगा.

परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र विभाग की वेबसाइट https://consumeraffairs.rajasthan.gov.in/ एवं खाद्य विभाग की वेबसाइट https://food.rajasthan.gov.in/ से डाउनलोड किए जा सकते हैं. उपभोक्ता मामलात विभाग मंत्री सुमित गोदारा ने बताया कि उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम के प्रावधानों के अन्तर्गत उपभोक्ता आयोगों में होने वाली लिखित परीक्षा में वस्तुनिष्ठ एवं वर्णनात्मक प्रश्न पत्र होंगे.

पढ़ें: उपभोक्ता आयोगों में अध्यक्ष व सदस्यों के लिए पहली बार होगी लिखित परीक्षा, 26 नवंबर से शुरू होंगे आवेदन

वस्तुनिष्ठ प्रश्नों में सामान्य ज्ञान, सामयिक मामले, संविधान के साथ उपभोक्ता संबंधी विधियों तथा वर्णनात्मक प्रश्नों में व्यापार, वाणिज्य, उपभोक्ता मामले एवं सार्वजनिक मामलों से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे. इसमें आदेशों के विश्लेषण और तर्क पूर्ण प्रारूपण का परीक्षण होगा.गोदारा ने बताया कि 100-100 अंकों के दो प्रश्न पत्रों में वस्तुनिष्ठ प्रश्नों की अवधि 120 मिनट तथा वर्णनात्मक प्रश्नों की अवधि 180 मिनट होगी. वस्तुनिष्ठ परीक्षा पूर्णतः ऑनलाइन होगी तथा वर्णनात्मक परीक्षा ऑनलाइन / ऑफ लाइन तरीके से होगी. किसी भी प्रकार की गड़बड़ रोकने के लिए प्रश्न सीधे कंप्यूटर स्क्रीन पर दर्शाए जाएंगे तथा उत्तर लिखने के लिए अलग से उत्तर पुस्तिकाएं दी जाएंगी. परीक्षा में निगेटिव मार्किंग नहीं होगी.

गोदारा ने बताया कि लिखित परीक्षा और साक्षात्कार से चयनित अध्यक्ष और सदस्य के विषयविज्ञ दक्ष होने के साथ न्यायिक प्रक्रिया एवं कार्यात्मक क्षमता में न केवल अपेक्षाकृत वृद्धि होगी, बल्कि समयबद्ध न्याय सुलभ होगा और उपभोक्ता आन्दोलन सुदृढ़ होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details