कोटाःसर्दी का सीजन शुरू होने वाला है, दिसंबर में सर्दी अपने चरम पर पहुंचेगी और कोहरा भी आसमान में दिखने लगेगा. सामान्य तौर पर कोहरे के चलते ट्रेनों की गति धाम जाती है, इसी के चलते कोटा से दिल्ली के बीच चलने वाली सोगरिया नई दिल्ली एक्सप्रेस ट्रेन को रेलवे ने रद्द करने का निर्णय लिया है. ये ट्रेन दोनों तरफ से 1 दिसंबर से 28 फरवरी 2025 तक रद्द रहेगी.
कोटा रेल मंडल के वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक रोहित मालवीय ने बताया कि कोहरे के मौसम में कोटा मंडल के सोगरिया से नई दिल्ली के मध्य प्रतिदिन चलने वाली ट्रेन नंबर 20451 व 20452 सोगरिया-नई दिल्ली-सोगरिया एक्सप्रेस दोनों दिशाओं में 1 दिसम्बर से 28 फरवरी 2025 तक निरस्त रखने का निर्णय लिया गया है. बीते सालों में भी इसी तरह ट्रेन को रद्द किया गया था. बता दें कि यह ट्रेन देश के सबसे महत्वपूर्ण दिल्ली मुंबई रेल ट्रैक पर चलती है.