ETV Bharat / bharat

'महाविजयचे शिल्पकार', NDA की अहम बैठक से पहले पूर्व मुख्यमंत्री के समर्थन में लगे पोस्टर

देवेंद्र फडणवीस के आवास के बाहर एक होर्डिंग लगाया गया है, जिस पर 'महाविजयचे शिल्पकार' लिखा है.

देवेंद्र फडणवीस का पोस्टर
देवेंद्र फडणवीस का पोस्टर (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : 3 hours ago

Updated : 2 hours ago

मुंबई: कार्यवाहक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर स्पष्ट किया कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेता जो भी तय करेंगे, वह उसका समर्थन करेंगे. इसके बाद इस बात की प्रबल संभावना है कि देवेंद्र फडणवीस राज्य के नए मुख्यमंत्री होंगे.

इस बीच नागपुर के धरमपेठ में देवेंद्र फडणवीस के आवास के बाहर मराठी में 'महाविजयचे शिल्पकार' लिखा होर्डिंग लगाया गया है.

'देवेंद्र फडणवीस अगले मुख्यमंत्री हो सकते हैं'
बता दें कि हाल ही में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने सबसे ज्यादा सीटें जीती थीं. हालांकि, पिछले दो दिनों से मुख्यमंत्री कौन होगा, इस पर दुविधा बनी हुई थी. सीएम पद को लेकर एकनाथ शिंदे द्वारा अपनी स्थिति स्पष्ट करने के बाद इस होर्डिंग से संकेत मिल रहे हैं कि देवेंद्र फडणवीस अगले मुख्यमंत्री हो सकते हैं.

देवेंद्र फडणवीस का पोस्टर (ETV Bharat)

'गठबंधन में शामिल सभी दल एकजुट'
कार्यवाहक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे द्वारा की गई प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद फडणवीस के मुख्य बनने का रास्ता साफ हो गया है. इसको लेकर देवेंद्र फडणवीस ने भी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने बुधवार को मीडिया से कहा, "गठबंधन में शामिल सभी दल एकजुट हैं. एकनाथ शिंदे, मेरे और अजित पवार के बीच कोई मतभेद नहीं हैं. चुनाव से पहले भी हमने कहा था कि हम सभी निर्णय मिलकर लेंगे. हमारे वरिष्ठ हमारे साथ बैठकर फैसला करेंगे. एकनाथ शिंदे ने सभी के मन में जो शंकाएं हैं, उन्हें दूर कर दिया है. आगे की प्रक्रिया को लेकर हमारी पार्टी के वरिष्ठ नेता बैठक करेंगे."

महायुति के नेताओं की बैठक
बता दें महायुति के नेताओं की एक महत्वपूर्ण बैठक गुरुवार को राष्ट्रीय राजधानी में होने वाली है, जिसमें एकनाथ शिंदे, देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार शामिल होंगे. बैठक में मुख्यमंत्री पद पर फैसला किया जाएगा. महायुति गठबंधन ने राज्य में भारी बहुमत के साथ वापसी की है.

यह भी पढ़ें- सीएम के ऐलान में क्यों हो रही देरी....महाराष्ट्र में असली शिवसेना कौन? अरविंद सावंत ने कुछ ऐसे BJP को घेरा

मुंबई: कार्यवाहक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर स्पष्ट किया कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेता जो भी तय करेंगे, वह उसका समर्थन करेंगे. इसके बाद इस बात की प्रबल संभावना है कि देवेंद्र फडणवीस राज्य के नए मुख्यमंत्री होंगे.

इस बीच नागपुर के धरमपेठ में देवेंद्र फडणवीस के आवास के बाहर मराठी में 'महाविजयचे शिल्पकार' लिखा होर्डिंग लगाया गया है.

'देवेंद्र फडणवीस अगले मुख्यमंत्री हो सकते हैं'
बता दें कि हाल ही में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने सबसे ज्यादा सीटें जीती थीं. हालांकि, पिछले दो दिनों से मुख्यमंत्री कौन होगा, इस पर दुविधा बनी हुई थी. सीएम पद को लेकर एकनाथ शिंदे द्वारा अपनी स्थिति स्पष्ट करने के बाद इस होर्डिंग से संकेत मिल रहे हैं कि देवेंद्र फडणवीस अगले मुख्यमंत्री हो सकते हैं.

देवेंद्र फडणवीस का पोस्टर (ETV Bharat)

'गठबंधन में शामिल सभी दल एकजुट'
कार्यवाहक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे द्वारा की गई प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद फडणवीस के मुख्य बनने का रास्ता साफ हो गया है. इसको लेकर देवेंद्र फडणवीस ने भी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने बुधवार को मीडिया से कहा, "गठबंधन में शामिल सभी दल एकजुट हैं. एकनाथ शिंदे, मेरे और अजित पवार के बीच कोई मतभेद नहीं हैं. चुनाव से पहले भी हमने कहा था कि हम सभी निर्णय मिलकर लेंगे. हमारे वरिष्ठ हमारे साथ बैठकर फैसला करेंगे. एकनाथ शिंदे ने सभी के मन में जो शंकाएं हैं, उन्हें दूर कर दिया है. आगे की प्रक्रिया को लेकर हमारी पार्टी के वरिष्ठ नेता बैठक करेंगे."

महायुति के नेताओं की बैठक
बता दें महायुति के नेताओं की एक महत्वपूर्ण बैठक गुरुवार को राष्ट्रीय राजधानी में होने वाली है, जिसमें एकनाथ शिंदे, देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार शामिल होंगे. बैठक में मुख्यमंत्री पद पर फैसला किया जाएगा. महायुति गठबंधन ने राज्य में भारी बहुमत के साथ वापसी की है.

यह भी पढ़ें- सीएम के ऐलान में क्यों हो रही देरी....महाराष्ट्र में असली शिवसेना कौन? अरविंद सावंत ने कुछ ऐसे BJP को घेरा

Last Updated : 2 hours ago
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.