जोधपुर : सूरसागर थाना क्षेत्र में मारपीट के मामले में आरोपियों को पकड़ने गई पुलिस टीम पर हमला किया गया. सब इंस्पेक्टर को एक महिला ने थप्पड़ मार दी. साथ ही नाखून से चेहरा खरोंच दिया. अन्य आरोपियों ने जाप्ते के कांस्टेबल व महिला पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया. जैसे-तैसे पुलिस ने उन पर काबू पाया और जीप बैठाकर सभी को थाने आई. पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ राजकार्य में बाधा डालने का मामला दर्ज किया है.
सब इंस्पेक्टर कैलाश पंचारिया ने बताया कि वह बुधवार को पुलिस जाप्ते के साथ वांछित आरोपी, उसकी मां और बहन की दस्तायाबी और नोटिस देने के लिए उसके घर गए थे. मौके पर आरोपी और उसकी मां पुलिस जाप्ते के साथ गाली-गलौच और धक्का मुक्की करने लगे. इस पर पुलिस दोनों को दस्तयाब कर पुलिस थाने ले आने लगी तो आरोपी महिला ने कांस्टेबल के साथ मारपीट की. इस दौरान आरोपी की बहन ने एसआई को थप्पड़ मार दिया और नाखून से मुंह खरोंच दिया. इतना ही नहीं एएसआई सुरताराम के साथ भी मारपीट की.
पढ़ें. आरोपी को पकड़ने गई पुलिस पर हमला! ग्रामीणों का आरोप- पुलिसकर्मियों ने गाड़ी से 3 लोगों को मारी टक्कर
लोटे से फोड़ा सिर : जैसे-तैसे तीनों आरोपियों को पुलिस थाने लेकर आई. इस दौरान आरोपी की बहन ने पीने के लिए पानी मांगा. पानी का लोटा देने पर उसने अपने सिर पर वार कर खुद को जख्मी कर लिया. आरोपियों ने थाने में पुलिसकर्मियों को गालियां दी और धमकी भी दी. थानाधिकारी मांगीलाल के अनुसार सब इंस्पेक्टर की रिपोर्ट पर तीनों के खिलाफ राजकार्य में बाधा सहित अन्य धाराओं में मालमा दर्ज किया गया है.