जयपुर: प्रदेश की भजन लाल सरकार ने किसानों को बड़ी रहत दी है. समर्थन मूल्य पर हो रही मूंगफली की खरीद अवधि बढ़ा दी है. किसान अब 28 फरवरी तक समर्थन मूल्य पर मूंगफली बेच सकता हैं. सहकारिता राज्य मंत्री गौतम कुमार दक ने बुधवार को बताया कि प्रदेश में मूंगफली खरीद की अवधि को 28 फरवरी तक बढ़ाया गया है. राज्य सरकार ने किसानों को राहत देने के लिए केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय को पत्र लिखकर खरीद अवधि बढ़ाने का आग्रह किया था, जिसकी अनुमति मिल गई है.
सहकारिता राज्य मंत्री दक ने बताया कि भारत सरकार से प्राप्त स्वीकृति के अनुसार पूर्व में पंजीकरण करवा चुके किसान बढ़ी हुई अवधि में अपनी जिन्स बेच सकेंगे. इसके तहत नए पंजीकरण नहीं होंगे. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि समस्त पात्र किसानों से नियमानुसार तुलाई की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए, जिससे मूंगफली विक्रय के इच्छुक किसान तुलाई से वंचित नहीं रहे. साथ ही, किसानों को तुलाई केन्द्रों पर कोई परेशानी नहीं हो, इसके लिए भी सभी प्रभारियों को निर्देशित किया गया है.