राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

किसानों को बड़ी राहत, समर्थन मूल्य पर मूंगफली की खरीद अवधि बढ़ाई, अब 28 फरवरी तक हो सकेगी खरीद - GROUNDNUT PURCHASE SUPPORT PRICE

भजन लाल सरकार ने समर्थन मूल्य पर मूंगफली की खरीद अवधि बढ़ा दी है. अब 28 फरवरी तक खरीद हो सकेगी.

groundnut  purchase support price
मंडी में लगे मूंगफली के ढेर (ETV Bharat Jaipur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 12, 2025, 8:27 PM IST

जयपुर: प्रदेश की भजन लाल सरकार ने किसानों को बड़ी रहत दी है. समर्थन मूल्य पर हो रही मूंगफली की खरीद अवधि बढ़ा दी है. किसान अब 28 फरवरी तक समर्थन मूल्य पर मूंगफली बेच सकता हैं. सहकारिता राज्य मंत्री गौतम कुमार दक ने बुधवार को बताया कि प्रदेश में मूंगफली खरीद की अवधि को 28 फरवरी तक बढ़ाया गया है. राज्य सरकार ने किसानों को राहत देने के लिए केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय को पत्र लिखकर खरीद अवधि बढ़ाने का आग्रह किया था, जिसकी अनुमति मिल गई है.

सहकारिता राज्य मंत्री दक ने बताया कि भारत सरकार से प्राप्त स्वीकृति के अनुसार पूर्व में पंजीकरण करवा चुके किसान बढ़ी हुई अवधि में अपनी जिन्स बेच सकेंगे. इसके तहत नए पंजीकरण नहीं होंगे. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि समस्त पात्र किसानों से नियमानुसार तुलाई की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए, जिससे मूंगफली विक्रय के इच्छुक किसान तुलाई से वंचित नहीं रहे. साथ ही, किसानों को तुलाई केन्द्रों पर कोई परेशानी नहीं हो, इसके लिए भी सभी प्रभारियों को निर्देशित किया गया है.

पढ़ें: समर्थन मूल्य पर खरीद : मंडी में मिल रहे ज्यादा दाम, किसानों के MSP पर फसल बेचने को लेकर बना संशय

सहकारिता मंत्री ने बताया कि पूर्व में मूंगफली खरीद की अवधि 15 फरवरी तक निर्धारित थी. किसानों को अधिकाधिक लाभ पहुंचाने के लिए भारत सरकार से खरीद अवधि बढ़ाने का आग्रह किया गया था. दक ने बताया कि मूंगफली विक्रय के लिए 1 लाख 33 हजार 296 किसानों ने अपना पंजीकरण करवाया है, जिनमें से अब तक 85 हजार 506 किसानों से खरीद की गई है.उन्होंने बताया कि अब तक किसानों से 2058 करोड़ रुपए कीमत की 3.03 लाख मीट्रिक टन से अधिक मूंगफली की खरीद की जा चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details