जयपुर:बेगस में फतेहपुरा स्थित गृह रक्षा के केंद्रीय प्रशिक्षण संस्थान में नवनियुक्त आरक्षी, आरक्षी ड्रम मैन, आरक्षी बिगुलर एवं आरक्षी वाहन चालकों के दीक्षांत समारोह का बुधवार को आयोजन हुआ. यह समारोह करीब 20 साल बाद हुआ है. समारोह में जनजाति क्षेत्रीय विकास एवं गृह रक्षा विभाग मंत्री बाबूलाल खराड़ी ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की. उन्होंने कहा कि सरकार वर्तमान चुनौतियों को ध्यान में रखते हुए गृह रक्षा संगठन के सुदृढ़ीकरण के लिए अनेक महत्वपूर्ण कदम उठा रही है.
विभाग के सात कार्यालयों के निर्माण के लिए जल्द ही बजट आवंटन का प्रयास किया जा रहा है. विभाग में चार उप समादेष्टा, 84 प्लाटून कमांडर और 149 आरक्षियों के रिक्त पदों पर भर्ती प्रक्रिया भी जल्द शुरू करवाने का आश्वासन दिया है. उन्होंने कहा कि दो अतिरिक्त सीमा गृह रक्षा बटालियन के गठन के भी प्रयास किए जा रहे हैं.
88 पुरुष और 25 महिला आरक्षी हुए शामिल: महानिदेशक एवं महासमादेष्टा राजेश निर्वाण ने कहा कि विभाग में लगभग 20 साल के बाद दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया है. जिसमें 88 पुरुष व 25 महिला आरक्षी, आरक्षी वाहन चालक सम्मिलित हुए हैं. इनका 16 सप्ताह का प्रशिक्षण पीटीएस, अलवर में हुआ है. केंद्रीय प्रशिक्षण संस्थान में 96 दिवस और शहरी व सीमा गृह रक्षा दल में एक-एक महीने की फील्ड ट्रैनिंग भी हुई है. उन्होंने बताया कि माह अप्रैल 2024 से नवंबर 2024 तक स्वयंसेवकों के नियोजन में 1836 की बढ़ोतरी हुई है.