राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अजमेर के दरगाह क्षेत्र में नगर निगम का बुलडोजर एक्शन, हटाए अतिक्रमण - REMOVED ENCROACHMENTS IN AJMER

अजमेर में 29 दिसम्बर से शुरू होने जा रहे ख्वाजा गरीब नवाज के उर्स को देखते हुए नगर निगम ने दरगाह क्षेत्र से अतिक्रमण हटाया.

Removed Encroachments in Ajmer
अतिक्रमण हटाता नगर निगम का दस्ता (ETV Bharat Ajmer)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 26, 2024, 1:47 PM IST

Updated : Dec 26, 2024, 1:58 PM IST

अजमेर: ख्वाजा गरीब नवाज के उर्स की तैयारियां शुरू हो गई है. इसी क्रम में नगर निगम ने गुरुवार को दरगाह क्षेत्र में अतिक्रमण हटाए. लोगों ने कुछ विरोध किया, लेकिन उनकी अनदेखी कर दी गई.नगर निगम के अतिक्रमण निरोधी दस्ते ने दरगाह क्षेत्र में धानमंडी, दरगाह बाजार, नला बाजार, अंदरकोट और लंगर खाना क्षेत्र में अतिक्रमण हटाया. दरगाह क्षेत्र काफी संकरा है. इसके बावजूद कई दुकानदार और होटल व्यवसायियों ने चबूतरे और रेम्प बनाकर मार्ग को और संकरा कर दिया. नगर निगम ने इन अतिक्रमणकारियों को पहले आगाह भी किया था, लेकिन जब अतिक्रमण नहीं हटाए गए तो गुरुवार को निगम का अतिक्रमण निरोधी दस्ता बुलडोजर के साथ दरगाह बाजार पहुंच गया और जेसीबी के जरिए अतिक्रमण हटाए गए.

अजमेर नगर निगम के जेईएन धर्मेंद्र आनंद ने बताया कि उर्स क्षेत्र में लोगों ने नालियों पर चबूतरे, रैंप और कैबिन बनाकर उन्हें ढंक दिया. अब उन्हें हटाने की कार्रवाई की जा रही है. अतिक्रमण हटाने के समय किसी का नुकसान ना हो, इस इस बात का भी विशेष ध्यान रखा जा रहा है. उन्होंने कहा कि सरकारी भूमि पर यदि कोई अतिक्रमण करता है तो उसे नोटिस देने की आवश्यकता नहीं है.

हटाए अवैध अतिक्रमण (वीडियो ईटीवी भारत अजमेर)
नगर निगम का बुलडोजर एक्शन (ETV Bharat Ajmer)

पढ़ें: दरगाह वाद प्रकरण: दरगाह में चादर चढ़ाने और माथा टेकने वालों का मैं करता हूं सम्मान, लेकिन न्याय मेरा अधिकार

नगर निगम थाने के प्रभारी रवीश सामरिया ने बताया कि ढाई दिन के झोपड़े से लेकर धान मंडी तक जहां भी नाले और नालियों पर अतिक्रमण थे, उन्हें हटाने की कार्रवाई की है. दुकानदारों को पूर्व में भी चेतावनी दी गई थी कि वे अपने अतिक्रमण खुद हटा ले. इसके बाद भी अतिकर्मियों पर कोई असर नहीं हुआ, तब जाकर नगर निगम की टीम ने पुलिस प्रशासन की मदद से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की है. बता दें कि अजमेर में ख्वाजा गरीब नवाज के उर्स की अनौपचारिक शुरुआत झंडा चढ़ाने की रस्म से होगी. उर्स का झंडा 29 दिसंबर को बुलंद दरवाजे पर चढ़ाया जाएगा. इसके साथ ही उर्स की अनौपचारिक शुरुआत भी हो जाएगी और देश और दुनिया से जायरीन के अजमेर आने का सिलसिला शुरू हो जाएगा.

Last Updated : Dec 26, 2024, 1:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details