अजमेर: ख्वाजा गरीब नवाज के उर्स की तैयारियां शुरू हो गई है. इसी क्रम में नगर निगम ने गुरुवार को दरगाह क्षेत्र में अतिक्रमण हटाए. लोगों ने कुछ विरोध किया, लेकिन उनकी अनदेखी कर दी गई.नगर निगम के अतिक्रमण निरोधी दस्ते ने दरगाह क्षेत्र में धानमंडी, दरगाह बाजार, नला बाजार, अंदरकोट और लंगर खाना क्षेत्र में अतिक्रमण हटाया. दरगाह क्षेत्र काफी संकरा है. इसके बावजूद कई दुकानदार और होटल व्यवसायियों ने चबूतरे और रेम्प बनाकर मार्ग को और संकरा कर दिया. नगर निगम ने इन अतिक्रमणकारियों को पहले आगाह भी किया था, लेकिन जब अतिक्रमण नहीं हटाए गए तो गुरुवार को निगम का अतिक्रमण निरोधी दस्ता बुलडोजर के साथ दरगाह बाजार पहुंच गया और जेसीबी के जरिए अतिक्रमण हटाए गए.
अजमेर नगर निगम के जेईएन धर्मेंद्र आनंद ने बताया कि उर्स क्षेत्र में लोगों ने नालियों पर चबूतरे, रैंप और कैबिन बनाकर उन्हें ढंक दिया. अब उन्हें हटाने की कार्रवाई की जा रही है. अतिक्रमण हटाने के समय किसी का नुकसान ना हो, इस इस बात का भी विशेष ध्यान रखा जा रहा है. उन्होंने कहा कि सरकारी भूमि पर यदि कोई अतिक्रमण करता है तो उसे नोटिस देने की आवश्यकता नहीं है.