ETV Bharat / state

मोदी, योगी की फोटो वाली पतंगों की अधिक डिमांड, राजस्थान में पतंगबाजी में दूसरे नंबर पर दौसा, 2 दिन में पतंग का 20 करोड़ का व्यापार - MAKAR SANKRANTI 2025

मकर संक्रांति के दिन सभी जगह पतंगबाजी का क्रेज रहता है. दौसा के आसमान में भी लोग पतंगों से पेंच लड़ा रहे हैं.

पतंगबाजी की धूम
पतंगबाजी की धूम (फोटो ईटीवी भारत दौसा)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 14, 2025, 10:40 AM IST

दौसा. जिले में मकर संक्रांति का त्योहार पतंगबाजी के साथ मनाया जाता है. जिसके चलते युवक और युवतियां सुबह से ही अपने-अपने घरों की छतों पर पतंग लेकर पहुंच गए. वहीं आज मकर संक्रांति के दिन मौसम ने भी पतंगबाजों का साथ दिया. दौसा में मौसम साफ रहा, और कोहरा भी नहीं रहा, जिसके चलते युवाओं को पतंगबाजी का लुत्फ उठाने में मजा आ रहा है. 14 जनवरी को होने वाले इस पर्व से पहले ही शहर में पतंगबाजी का जुनून चरम पर पहुंच गया था. पतंग के लिए पतंगों की दुकानों पर खासी भीड़ देखी गई. पतंग व्यापारी पवन खंडेलवाल ने ईटीवी भारत को बताया कि मकर संक्रांति के अवसर पर पूरे दौसा जिले में 13 और 14 जनवरी के दिन पतंगों का 20 करोड़ रुपए से अधिक का व्यापार होता है.

फिल्मी स्टार का क्रेज घटा, नेताओं का बढ़ा : पतंग व्यापारी ने बताया कि बदलते दौर के चलते पहले जहां फिल्मी स्टार की फोटो लगी पतंगों की बिक्री अधिक होती थी. वहीं अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश सीएम योगी आदित्य नाथ की फोटो लगी पतंग बाजार में अधिक बिक रही है. जिसके चलते बड़े व्यापारी बाजार में मोदी और योगी की फोटो लगी पतंगों की डिमांड भी पूरी नहीं कर पा रहे है.

रंग बिरंगे पतंगों से सजे बाजार, योगी-मोदी का क्रेज बरकरार (वीडियो ईटीवी भारत दौसा)

पढ़ें: अब्दुल गफूर अंसारी की अनोखी पतंगें, डोनाल्ड ट्रंप भी आए नजर, दिल्ली चुनावों की भी दिखी झलक

लोग दुकानों पर पतंग खरीदने पहुंच रहे है : मकर संक्रांति के एक दिन पूर्व सोमवार को बच्चों और युवाओं ने पतंगों की जमकर खरीददारी की. पतंगबाजी का यह उत्साह केवल बच्चों तक ही सीमित नहीं है. बल्कि बड़े भी इसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं. घर के बुजुर्ग अपने बच्चों के साथ पतंगबाजी का जमकर लुत्फ उठा रहे हैं. हालांकि उन्होंने बताया कि आज के समय में कुछ बॉलीवुड को छोड़कर युवा साउथ के फिल्म स्टार की फोटो लगी पतंग मांगने लगे है.

बाजार में 5 से 40 रूपये की पतंग की अधिक बिक्री : पतंग व्यापारी खंडेलवाल ने बताया कि बाजार में वैसे तो 2 रुपए से पतंगों की रेट शुरू है. लेकिन छोटी पतंग बाजार में कम डिमांड है. वहीं 5 रुपए से 40 रूपये तक की पतंगों की बिक्री अधिक होती है. उन्होंने पतंगों की वैरायटी के बारे में बताया कि बाजार में मंझोली, अद्धी, पौनी, जावा सहित कई प्रकार की पतंग बाजार में चलती है. वहीं मांझे के बारे में उन्होंने बताया कि जेके जावेद और ब्लैक एलिफेंट का मांझा इस समय सबसे ज्यादा बिक रहा है. पहले इद्रीश बिका करता था. हालांकि, पिछले साल के मुकाबले इस साल मांझे की रेट में 10 फीसदी बढ़ोतरी देखी गई है.

पतंगबाजी की धूम
पतंगबाजी की धूम (फोटो ईटीवी भारत दौसा)

पढ़ें: हांडीपुरा बाजार की कहानी: 80 सालों से जयपुर की पतंगबाजी का मुख्य केंद्र, करोड़ों का कारोबार

जयपुर के बाद सबसे ज्यादा पतंगबाजी दौसा में : व्यापारी ने दावा किया है कि पूरे राजस्थान में जयपुर के बाद युवा सबसे ज्यादा पतंगबाजी दौसा में करते हैं. दुकान पर पतंग खरीदने आए युवक वीरेंद्र सिंह राजावत ने बताया कि मैं जयपुर में रहकर पढ़ाई करता हूं. लेकिन छुट्टियों के चलते खास तौर पर पतंगबाजी के लिए दौसा आया हूं. यहां जयपुर के मुकाबले लोगों में दौसा के अंदर पतंगबाजी का ज्यादा शौक है. 11 जनवरी से लेकर 15 जनवरी तक दौसा शहर का आसमान पूरी तरह पतंगों से भरा रहता है. वहीं मकर संक्रांति पर पतंग उड़ा रही युवती ने बताया कि आज मकर संक्रांति के अवसर पर पतंगे उड़ाकर हम सुबह से ही एंजॉय कर रहे हैंय पतंगबाजी के लिए आज का मौसम भी अनुकूल है. हमें इस दिन का पिछले काफी समय से इंतजार रहता है.

दौसा. जिले में मकर संक्रांति का त्योहार पतंगबाजी के साथ मनाया जाता है. जिसके चलते युवक और युवतियां सुबह से ही अपने-अपने घरों की छतों पर पतंग लेकर पहुंच गए. वहीं आज मकर संक्रांति के दिन मौसम ने भी पतंगबाजों का साथ दिया. दौसा में मौसम साफ रहा, और कोहरा भी नहीं रहा, जिसके चलते युवाओं को पतंगबाजी का लुत्फ उठाने में मजा आ रहा है. 14 जनवरी को होने वाले इस पर्व से पहले ही शहर में पतंगबाजी का जुनून चरम पर पहुंच गया था. पतंग के लिए पतंगों की दुकानों पर खासी भीड़ देखी गई. पतंग व्यापारी पवन खंडेलवाल ने ईटीवी भारत को बताया कि मकर संक्रांति के अवसर पर पूरे दौसा जिले में 13 और 14 जनवरी के दिन पतंगों का 20 करोड़ रुपए से अधिक का व्यापार होता है.

फिल्मी स्टार का क्रेज घटा, नेताओं का बढ़ा : पतंग व्यापारी ने बताया कि बदलते दौर के चलते पहले जहां फिल्मी स्टार की फोटो लगी पतंगों की बिक्री अधिक होती थी. वहीं अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश सीएम योगी आदित्य नाथ की फोटो लगी पतंग बाजार में अधिक बिक रही है. जिसके चलते बड़े व्यापारी बाजार में मोदी और योगी की फोटो लगी पतंगों की डिमांड भी पूरी नहीं कर पा रहे है.

रंग बिरंगे पतंगों से सजे बाजार, योगी-मोदी का क्रेज बरकरार (वीडियो ईटीवी भारत दौसा)

पढ़ें: अब्दुल गफूर अंसारी की अनोखी पतंगें, डोनाल्ड ट्रंप भी आए नजर, दिल्ली चुनावों की भी दिखी झलक

लोग दुकानों पर पतंग खरीदने पहुंच रहे है : मकर संक्रांति के एक दिन पूर्व सोमवार को बच्चों और युवाओं ने पतंगों की जमकर खरीददारी की. पतंगबाजी का यह उत्साह केवल बच्चों तक ही सीमित नहीं है. बल्कि बड़े भी इसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं. घर के बुजुर्ग अपने बच्चों के साथ पतंगबाजी का जमकर लुत्फ उठा रहे हैं. हालांकि उन्होंने बताया कि आज के समय में कुछ बॉलीवुड को छोड़कर युवा साउथ के फिल्म स्टार की फोटो लगी पतंग मांगने लगे है.

बाजार में 5 से 40 रूपये की पतंग की अधिक बिक्री : पतंग व्यापारी खंडेलवाल ने बताया कि बाजार में वैसे तो 2 रुपए से पतंगों की रेट शुरू है. लेकिन छोटी पतंग बाजार में कम डिमांड है. वहीं 5 रुपए से 40 रूपये तक की पतंगों की बिक्री अधिक होती है. उन्होंने पतंगों की वैरायटी के बारे में बताया कि बाजार में मंझोली, अद्धी, पौनी, जावा सहित कई प्रकार की पतंग बाजार में चलती है. वहीं मांझे के बारे में उन्होंने बताया कि जेके जावेद और ब्लैक एलिफेंट का मांझा इस समय सबसे ज्यादा बिक रहा है. पहले इद्रीश बिका करता था. हालांकि, पिछले साल के मुकाबले इस साल मांझे की रेट में 10 फीसदी बढ़ोतरी देखी गई है.

पतंगबाजी की धूम
पतंगबाजी की धूम (फोटो ईटीवी भारत दौसा)

पढ़ें: हांडीपुरा बाजार की कहानी: 80 सालों से जयपुर की पतंगबाजी का मुख्य केंद्र, करोड़ों का कारोबार

जयपुर के बाद सबसे ज्यादा पतंगबाजी दौसा में : व्यापारी ने दावा किया है कि पूरे राजस्थान में जयपुर के बाद युवा सबसे ज्यादा पतंगबाजी दौसा में करते हैं. दुकान पर पतंग खरीदने आए युवक वीरेंद्र सिंह राजावत ने बताया कि मैं जयपुर में रहकर पढ़ाई करता हूं. लेकिन छुट्टियों के चलते खास तौर पर पतंगबाजी के लिए दौसा आया हूं. यहां जयपुर के मुकाबले लोगों में दौसा के अंदर पतंगबाजी का ज्यादा शौक है. 11 जनवरी से लेकर 15 जनवरी तक दौसा शहर का आसमान पूरी तरह पतंगों से भरा रहता है. वहीं मकर संक्रांति पर पतंग उड़ा रही युवती ने बताया कि आज मकर संक्रांति के अवसर पर पतंगे उड़ाकर हम सुबह से ही एंजॉय कर रहे हैंय पतंगबाजी के लिए आज का मौसम भी अनुकूल है. हमें इस दिन का पिछले काफी समय से इंतजार रहता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.