राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

प्रदेश के 3 संभाग में आज बारिश का अलर्ट, 5 तारीख से मौसम में आएगा यह बदलाव - RAIN ALERT IN RAJASTHAN

मौसम विभाग ने आज प्रदेश के जयपुर, भरतपुर और बीकानेर संभाग में हल्की बारिश का अलर्ट जारी किया है.

प्रदेश के 3 संभाग में आज बारिश का अलर्ट
प्रदेश के 3 संभाग में आज बारिश का अलर्ट (ETV Bharat GFX)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 4, 2025, 8:42 AM IST

जयपुर : राजस्थान में एक बार फिर पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के बाद मौसम बदल गया है. इसके प्रभाव से राज्य में आज 4 फरवरी को कहीं-कहीं बारिश हो सकती है. मौसम विभाग के जयपुर केंद्र के मुताबिक, आज जयपुर, बीकानेर और भरतपुर संभाग में कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है. इसके पहले सोमवार देर शाम बाद मौसम बदलने के कारण तीन संभागों के कई शहरों में बूंदाबांदी और हल्की बारिश दर्ज की गई. सीकर जिले के साथ-साथ राजधानी जयपुर में शाम 7:30 बजे के आसपास बारिश हुई और रात तक बूंदाबांदी का दौर जारी रहा. इस कारण से राजधानी में बीती रात न्यूनतम तापमान में मामूली गिरावट भी दर्ज की गई है.

मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट: मंगलवार को मौसम विभाग ने हल्की बारिश को लेकर 13 जिलों में अलर्ट जारी किया है. वेस्टर्न डिस्टरबेंस के सक्रिय होने के कारण बीकानेर के साथ-साथ जयपुर और भरतपुर संभाग के इन जिलों में बादल छाए रहेंगे और दिन के तापमान में भी गिरावट देखने को मिलेगी. मौसम वैज्ञानिक राधेश्याम शर्मा के मुताबिक, प्रदेश में 5 फरवरी से फिर ठंडक बढ़ेगी और उत्तर से आने वाली ठंडी हवा से तापमान में गिरावट होने की संभावना है. जयपुर, दौसा, अलवर, भरतपुर, टोंक, धौलपुर, पाली, अजमेर, भीलवाड़ा, करौली, नागौर, सीकर और झुंझुनू जिलों में बूंदाबांदी और हल्की वर्षा होने की संभावना है.

इसे भी पढ़ें-कल चार संभाग में बारिश का अलर्ट , तापमान में आई गिरावट से बढ़ी सर्दी

मौसम में यह आएगा बदलाव: 4 फरवरी को अलर्ट वाले संभाग के जिलों के आसमान में सुबह या दोपहर तक हल्के बादल छा सकते हैं. इसके कारण कहीं-कहीं हल्की बारिश या बूंदाबांदी हो सकती है. 5 फरवरी को राजस्थान में मौसम साफ हो जाएगा. इसके साथ ही उत्तरी हवा यहां प्रभावी होने लगेगी. इससे यहां तापमान गिरने और ठंडक बढ़ने की संभावना है.

धौलपुर में हुई बारिश (ETV Bharat Dholpur)

धौलपुर में बारिश : आईएमडी के अलर्ट के बाद पूर्वी राजस्थान के धौलपुर जिले में मंगलवार सुबह मौसम ने करवट बदली. सुबह 5 बजे से आसमान में बरसाती बादल बन रहे थे और बाद में मेर्घ गर्जना के साथ बारिश शुरू हो गई. हालांकि, मूसलाधार बारिश नहीं हुई, लेकिन बूंदाबांदी का दौर लगातार जारी है. मौसम में ठंडक घुलने से लोगों की दिनचर्या प्रभावित हो रही है. किसानों के मुताबिक, यह मौसम रवि फसल के लिए प्रतिकूल है. सरसों और आलू फसल में नुकसान हो सकता है, जबकि गेहूं और मटर के लिए यह फायदेमंद है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details