जयपुर : राजस्थान में एक बार फिर पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के बाद मौसम बदल गया है. इसके प्रभाव से राज्य में आज 4 फरवरी को कहीं-कहीं बारिश हो सकती है. मौसम विभाग के जयपुर केंद्र के मुताबिक, आज जयपुर, बीकानेर और भरतपुर संभाग में कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है. इसके पहले सोमवार देर शाम बाद मौसम बदलने के कारण तीन संभागों के कई शहरों में बूंदाबांदी और हल्की बारिश दर्ज की गई. सीकर जिले के साथ-साथ राजधानी जयपुर में शाम 7:30 बजे के आसपास बारिश हुई और रात तक बूंदाबांदी का दौर जारी रहा. इस कारण से राजधानी में बीती रात न्यूनतम तापमान में मामूली गिरावट भी दर्ज की गई है.
मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट: मंगलवार को मौसम विभाग ने हल्की बारिश को लेकर 13 जिलों में अलर्ट जारी किया है. वेस्टर्न डिस्टरबेंस के सक्रिय होने के कारण बीकानेर के साथ-साथ जयपुर और भरतपुर संभाग के इन जिलों में बादल छाए रहेंगे और दिन के तापमान में भी गिरावट देखने को मिलेगी. मौसम वैज्ञानिक राधेश्याम शर्मा के मुताबिक, प्रदेश में 5 फरवरी से फिर ठंडक बढ़ेगी और उत्तर से आने वाली ठंडी हवा से तापमान में गिरावट होने की संभावना है. जयपुर, दौसा, अलवर, भरतपुर, टोंक, धौलपुर, पाली, अजमेर, भीलवाड़ा, करौली, नागौर, सीकर और झुंझुनू जिलों में बूंदाबांदी और हल्की वर्षा होने की संभावना है.