जयपुर: शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने जयपुर के आर्मी एरिया में स्थित गांडीव स्टेडियम में बिब एक्सपो का उद्घाटन किया. यह आयोजन 8 दिसंबर को होने वाली 'द ऑनर रन' की तैयारी के तहत किया गया है. इस दौरान कलरीपयट्टू, गटका, पैरामोटर शो, मलखंब और ट्रिक राइडिंग की प्रस्तुति दी गई. इस कार्यक्रम में सप्त शक्ति कमान के आर्मी कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल मनजिंदर सिंह ने भी शिरकत की.
इसके अलावा, पैरा ओलंपियन डॉ दीपा मलिक, एशियाई मैराथन चैंपियन सुनीता गोदारा, संगीता बिश्नोई और पैरा एथलीट कर्नल अनुज बिंद्रा भी मौजूद रहे. इस अवसर पर मदन दिलावर ने कहा कि भारतीय सेना के जवानों के शौर्य और बलिदान को नमन है. लेफ्टिनेंट जनरल मनजिंदर सिंह ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया और बिब एक्सपो में आए धावकों व जवानों का उत्साहवर्धन किया. बता दें कि 8 दिसंबर को होने वाली 'द ऑनर रन' में 21 किमी, 10 किमी और 5 किमी की समयबद्ध श्रेणियों के साथ-साथ बिना समयबद्ध 3 किमी की फन रन शामिल होगी. इस दौड़ का उद्देश्य भारतीय सेना के वीर सपूतों के साहस, बलिदान और सेवा को सम्मानित करने के साथ स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना है.