राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बड़े क्रॉकरी व्यापारी के यहां जीएसटी सर्वे, लाखों की टैक्स चोरी का अंदेशा, कार्रवाई जारी - GST Survey - GST SURVEY

गुमानपुरा इलाके में संचालित एक बड़े क्रॉकरी व्यापारी के यहां पर टैक्स चोरी के शक में जीएसटी टीम का सर्वे चल रहा है. कार्रवाई में में लाखों रुपए की गुड्स एंड सर्विस टैक्स (GST) चोरी का खुलासा होने की उम्मीद है.

बड़े क्रॉकरी व्यापारी के यहां जीएसटी सर्वे
बड़े क्रॉकरी व्यापारी के यहां जीएसटी सर्वे (ETV Bharat File Photo)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jul 26, 2024, 8:58 PM IST

कोटा :शहर के गुमानपुरा इलाके में संचालित एक बड़े क्रॉकरी व्यापारी के यहां पर टैक्स चोरी के मामले में सर्वे की कार्रवाई जारी है. इसमें लाखों रुपए की गुड्स एंड सर्विस टैक्स (GST) चोरी का खुलासा होने की उम्मीद है. अधिकारियों का कहना है कि दोपहर से यह सर्वे शुरू किया था, जिसमें फिजिकल और कंप्यूटराइज रिकॉर्ड को जांचा जा रहा है. कितने की टैक्स चोरी है ?, इस संबंध में फिलहाल कुछ नहीं कहा जा सकता. कार्रवाई पूरी होने के बाद ही यह आंकड़ा सामने आएगा. वाणिज्य कर विभाग राजस्थान के कार्मिक एकाएक छापा मारने पहुंचे थे. इसकी सूचना मिलने पर अन्य क्रॉकरी शॉप्स में भी हड़कंप मच गया.

वाणिज्य कर विभाग के एडिशनल कमिश्नर शिवेंद्र सक्सेना ने बताया कि यह कार्रवाई स्टेट टैक्स कमिश्नर डॉ. रवि कुमार सुरपुर के निर्देश पर अमल में लाई गई है. गुमानपुरा में दोपहर 12:30 बजे से कार्रवाई शुरू हुई, जो अभी तक जारी है. जीएसटी चोरी के शक में ये कार्रवाई की गई है. इसमें डेढ़ दर्जन से ज्यादा अधिकारी व्यापारी के संस्थान पर पहुंचे हैं, जिनमें डिप्टी कमिश्नर, असिस्टेंट कमिश्नर और कमर्शियल टैक्स ऑफिसर (सीटीओ) शामिल हैं.

इसे भी पढ़ें-कोटा में 70 लाख की GST चोरी पकड़ी, मालिक ने दबाव बनाने के लिए टीम पर 1 करोड़ चुराने का लगाया आरोप

जांच के बाद होगा टैक्स चोरी का खुलासा : एडिशनल कमिश्नर शिवेंद्र सक्सेना के मुताबिक यहां से रिकॉर्ड को तलब कर लिया गय है. कंप्यूटराइज रिकॉर्ड को भी सीज किया गया है. सीज किए गए रिकॉर्ड की कैलकुलेशन की जा रही है. इसके बाद ही खुलासा होगा कि कितनी टैक्स चोरी हुई है. उन्होंने बताया कि काफी जानकारियां इस संबंध में हमने एकत्रित की थीं. इसके अलावा फील्ड से भी हमें जानकारियां मिली थी. हमने पोर्टल से इनका इनवर्ड और आउटवर्ड (खरीद और बिलिंग) डिटेल्स ली थी, जिसमें कितना माल इन्होंने मंगाया और कितना बेचा है. एकाउंट्स की बुक्स में क्या डिटेल इन्होंने दर्शाई है, यह भी जांचा जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details