कुल्लू:सनातन धर्म में ग्रहण का भी महत्व बताया गया है. ऐसे में इस साल अप्रैल माह में सूर्य ग्रहण लगने जा रहा है. चैत्र मास की अमावस्या को यह सूर्य ग्रहण लगेगा और 50 सालों के बाद 8 अप्रैल को पहला लंबा सूर्य ग्रहण लगेगा. 8 अप्रैल को लगने वाले सूर्य ग्रहण की अवधि 4 घंटे 25 मिनट की होगी. वहीं 7:30 मिनट के लिए धरती पर पूरी तरह से सूर्य ग्रहण के चलते अंधेरा छा जाएगा.
ऐसे में भारत में सूर्य ग्रहण के दौरान सूतक काल भी मान्य नहीं रहेगा. आचार्य पुष्पराज का कहना है कि पहले सूर्य ग्रहण 8 अप्रैल को लगने जा रहा है और भारत में 8 अप्रैल की रात 9:12 पर यह शुरू होगा. रात के कारण भारत में सूर्य ग्रहण दिखाई नहीं देगा. खग्रास का प्रारंभ रात 10:10 पर होगा और खग्रास की समाप्ति रात 2:22 पर होगी. भारत पर सूर्य ग्रहण के दौरान रात होगी तो ऐसे में यहां पर सूतक काल भी मान्य नहीं होता है. उनका कहना है कि भारत के लोगों को इस सूर्य ग्रहण से डरने की आवश्यकता नहीं है और ग्रहण नजर ना आने के चलते यहां लोग अपने रोजमर्रा के कार्यों को पूरा कर सकते हैं.