कुल्लू: जिला मुख्यालय के सरवरी में शराब के ठेके में काम करने वाले सेल्समैन को एक युवक के द्वारा बाईं टांग में चाकू मारने का मामला सामने आया है. आरोपी युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. घायल सेल्समैन का ढालपुर अस्पताल में इलाज किया जा रहा है.
कुल्लू पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक कुलदीप नाम का शख्स जो जिला मंडी का निवासी है. कुल्लू में शराब के ठेके पर सेल्समैन का काम करता है उसने सुंदर सिंह के खिलाफ केस दर्ज करवाया है. शिकायतकर्ता कुलदीप ने पुलिस को दी शिकायत में कहा "शुक्रवार दोपहर आरोपी सुंदर सिंह सरवरी बस स्टैंड स्थित देसी शराब के ठेके पर आया और मुझसे शराब मांगी. कुछ समय बाद आरोपी फिर से ठेके पर आया और शराब के दाम को लेकर बहस करने लगा. बहस करते हुए आरोपी ने ठेके की तरफ पत्थर फेंक दिया जिससे शराब की एक बोतल टूट गई. कुलदीप ने अपने साथी भानू प्रताप सुंदर सिंह को आरोपी के द्वारा किए गए नुकसान को दिखाने के लिए जब ठेके के अन्दर लाया तो आरोपी ने मेरे साथी भानू की टांग पर चाकू मार दिया."
ठेके में मौजूद अन्य लोगों ने आरोपी को काबू कर पुलिस के हवाले कर दिया. कुल्लू पुलिस के एएसपी संजीव चौहान ने बताया "पुलिस ने आरोपी के खिलाफ 126(2), 115(2), 324(2), 352 BNS के तहत केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है."