ETV Bharat / state

आज होने वाली हिमाचल कैबिनेट मीटिंग स्थगित, अब इस दिन होगी मंत्रिमंडल की बैठक - HIMACHAL CABINET MEETING

आज होने वाली कैबिनेट बैठक की स्थगित कर दिया गया. अब ये बैठक 15 फरवरी को होगी.

आज होगी हिमाचल कैबिनेट बैठक
आज होगी हिमाचल कैबिनेट बैठक (फाइल फोटो.)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Feb 13, 2025, 7:26 AM IST

Updated : Feb 13, 2025, 8:53 AM IST

शिमला: मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में आज होने वाली बैठक को स्थगित कर दिया गया है. आज प्रदेश सचिवालय में सुबह 11 बजे कैबिनेट बैठक होनी थी. इसको लेकर सामान्य प्रशासन की ओर से अधिसूचना भी जारी कर दी थी. अब ये बैठक 15 फरवरी को होगी.

15 फरवरी को होने वाली मंत्रिमंडल की इस बैठक में विधानसभा के बजट सत्र को लेकर फैसला हो सकता है. प्रदेश में मार्च के पहले सप्ताह में बजट सत्र शुरू होने और मार्च के अंतिम सप्ताह तक इसके चलने की संभावना है. विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया मार्च महीने के पहले सप्ताह में बजट सत्र शुरू होने की बात कह चुके हैं.

प्रदेश बजट पर टिकी लोगों की नजरें

आज होने वाली मंत्रिमंडल की बैठक में बजट सत्र की तारीख पर फैसला हो सकता था. केंद्रीय बजट के बाद अब लोगों की नजरें प्रदेश के बजट पर टिकी हैं. प्रदेश में हर वर्ग को बजट से काफी उम्मीदें रहती हैं. सत्र के दौरान कई महत्वपूर्ण संशोधनों को सरकार की तरफ से लाया जाएगा, जिनको आज होने वाली मंत्रिमंडल की बैठक में मंजूरी मिल सकती थी.

खनन माफिया पर चर्चा

मंडी में खनन रोकने गए SDM पर हुए हमले को लेकर मंत्रिमंडल की बैठक में चर्चा होने के साथ खनन को रोकने को लेकर बड़ा निर्णय लिया जा सकता था. वहीं, प्रदेश में नशे की रोकथाम को लेकर भी चर्चा की उम्मीद थी. स्कूल स्तर और कॉलेज स्तर पर अलग निदेशालयों के गठन पर भी राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में फैसला लिया जा सकता था, लेकिन अब बैठक को स्थगित कर दिया गया है.

खाली पदों को भरने पर निर्णय

प्रदेश के युवाओं की नजर भी मंत्रिमंडल की बैठक पर टिकी थी. कैबिनेट की बैठक में विभिन्न विभागों में खाली पदों को भरने और अतिरिक्त नए पदों को भी सृजित करने का फैसला लिया जा सकता था. इसके अलावा कैबिनेट में अन्य कई मुद्दों पर चर्चा होनी थी, लेकिन अब इसके लिए 15 फरवरी तक का इंतजार करना पड़ेगा.

ये भी पढ़ें: अब एक मीटर पर ही मिलेगी 125 यूनिट फ्री बिजली, ई-केवाईसी का काम पूरा होते ही बिल का भुगतान करने को रहें तैयार

शिमला: मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में आज होने वाली बैठक को स्थगित कर दिया गया है. आज प्रदेश सचिवालय में सुबह 11 बजे कैबिनेट बैठक होनी थी. इसको लेकर सामान्य प्रशासन की ओर से अधिसूचना भी जारी कर दी थी. अब ये बैठक 15 फरवरी को होगी.

15 फरवरी को होने वाली मंत्रिमंडल की इस बैठक में विधानसभा के बजट सत्र को लेकर फैसला हो सकता है. प्रदेश में मार्च के पहले सप्ताह में बजट सत्र शुरू होने और मार्च के अंतिम सप्ताह तक इसके चलने की संभावना है. विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया मार्च महीने के पहले सप्ताह में बजट सत्र शुरू होने की बात कह चुके हैं.

प्रदेश बजट पर टिकी लोगों की नजरें

आज होने वाली मंत्रिमंडल की बैठक में बजट सत्र की तारीख पर फैसला हो सकता था. केंद्रीय बजट के बाद अब लोगों की नजरें प्रदेश के बजट पर टिकी हैं. प्रदेश में हर वर्ग को बजट से काफी उम्मीदें रहती हैं. सत्र के दौरान कई महत्वपूर्ण संशोधनों को सरकार की तरफ से लाया जाएगा, जिनको आज होने वाली मंत्रिमंडल की बैठक में मंजूरी मिल सकती थी.

खनन माफिया पर चर्चा

मंडी में खनन रोकने गए SDM पर हुए हमले को लेकर मंत्रिमंडल की बैठक में चर्चा होने के साथ खनन को रोकने को लेकर बड़ा निर्णय लिया जा सकता था. वहीं, प्रदेश में नशे की रोकथाम को लेकर भी चर्चा की उम्मीद थी. स्कूल स्तर और कॉलेज स्तर पर अलग निदेशालयों के गठन पर भी राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में फैसला लिया जा सकता था, लेकिन अब बैठक को स्थगित कर दिया गया है.

खाली पदों को भरने पर निर्णय

प्रदेश के युवाओं की नजर भी मंत्रिमंडल की बैठक पर टिकी थी. कैबिनेट की बैठक में विभिन्न विभागों में खाली पदों को भरने और अतिरिक्त नए पदों को भी सृजित करने का फैसला लिया जा सकता था. इसके अलावा कैबिनेट में अन्य कई मुद्दों पर चर्चा होनी थी, लेकिन अब इसके लिए 15 फरवरी तक का इंतजार करना पड़ेगा.

ये भी पढ़ें: अब एक मीटर पर ही मिलेगी 125 यूनिट फ्री बिजली, ई-केवाईसी का काम पूरा होते ही बिल का भुगतान करने को रहें तैयार

Last Updated : Feb 13, 2025, 8:53 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.