राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

रोजगार महोत्सव में जिला कलेक्टर ने 231 नए कर्मियों को बांटे नियुक्ति पत्र - ROZGAR MAHOTSAV

भजनलाल सरकार की पहली वर्षगांठ पर डीडवाना कुचामन जिले के राजकीय बांगड़ महाविद्यालय में मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव का हुआ आयोजन.

ETV BHARAT Kuchaman City
231 नए कर्मियों को बांटे नियुक्ति पत्र (ETV BHARAT Kuchaman City)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : 5 hours ago

कुचामनसिटी :राज्य की भजनलाल सरकार की पहली वर्षगांठ पर गुरुवार को डीडवाना कुचामन जिला मुख्यालय स्थित राजकीय बांगड़ महाविद्यालय में मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव का आयोजन किया गया. इस मौके पर जिला कलेक्टर ने राजकीय सेवाओं में नियुक्त 231 युवाओं को नियुक्त पत्र प्रदान किया. डीडवाना एडीएम महेंद्र मीणा ने बताया कि राज्य सरकार की पहली वर्षगांठ के मौके पर जिला मुख्यालय स्थित राजकीय बांगड़ महाविद्यालय डीडवाना में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए.

वहीं, रोजगार महोत्सव में जिला कलेक्टर पुखराज सैन ने समस्त जिले में विभिन्न विभागों में नौकरियों पर लगे 231 नवनियुक्त कर्मियों को नियुक्ति पत्र दिया. सर्वाधिक 152 नियुक्तियां चिकित्सा विभाग में दी गई, जबकि सांख्यिकी विभाग में 23, कृषि विभाग में 13 सहित अनेक विभागों में नौकरियों पर लगे कर्मियों को नियुक्ति पत्र दिए गए. इसके अलावा बांगड़ कॉलेज में जिला स्तरीय विकास प्रदर्शनी लगाई गई, जिसका जिला कलेक्टर पुखराज सैन और एसपी हनुमान प्रसाद मीणा ने फीता काटकर शुभारंभ किया.

इसे भी पढ़ें -भजनलाल सरकार का 1 साल : सीएम बोले- भर्तियां भ्रष्टाचार से मुक्त हो रही हैं, नौकरी की खुशी समझता हूं

वहीं, इस प्रदर्शनी में राज्य सरकार की एक साल की उपलब्धियों को दर्शाया गया. इससे पहले सुबह रन फॉर विकसित राजस्थान का आयोजन किया गया. यह दौड़ पंडित बच्छराज व्यास आदर्श विद्या मंदिर से राजकीय बांगड़ महाविद्यालय तक आयोजित की गई. इसमें जनप्रतिनिधियों के साथ ही जिला स्तरीय अधिकारी, नागरिक संगठन, आमजन व विद्यार्थीयो ने हिस्सा लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details