सोनीपत:फरमाणा गांव से ऐसा मामला सामने आया है. जिसे देख और सुन कर हर कोई हैरान है. फरमाणा गांव के किसान हरिकिशन का दावा है कि उनके घर में अचानक से आग लग जाती है. ये आग कैसे लगती है और कौन इसे लगाता है. ये सवाल पहेली बने हुए हैं. किसान हरिकिशन के मुताबिक अचानक से घर के किसी भी कोने में आग लग जाती है. कभी पर्दों में तो कभी सोफे में तो कभी किसी और कोने में.
किसान के घर में लग रही आग: किसान हरिकिशन के मुताबिक एक बार तो लॉकर में भी अचानक से आग लग गई थी. जिसके चलते उनके आभूषण जल गए थे. इस आगजनी की वजह से उनका काफी नुकसान हो चुका है. किसान हरिकिशन के मुताबिक उनके घर में अभी तक 22 बार आग लग चुकी है. इन घटनाओं से ग्रामीणों में डर का माहौल बना हुआ है. कोई भी ग्रामीण किसान के घर से कोई सामान नहीं ले रहा.
आग लगने की वजह बनी पहेली: परिजन और ग्रामीणों ने कई बार पहरा भी दिया, लेकिन आग अपने आप लगती है, या कोई और लगाता है. इस बात का अभी तक पता नहीं चल पाया है. मिली जानकारी के अनुसार किसान हरिकिशन के घर में सप्ताह भर पहले अलमारी के अंदर लॉकर में रखे आभूषणों में अचानक लगी थी. जिसमें चांदी के आभूषण पिघल गए थे. उसके बाद से घर के अंदर अलग-अलग स्थानों पर करीब 22 बार आग लग चुकी है.