हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा का 'द बर्निंग हाउस': किसान का दावा, बार-बार लग रही आग, लॉकर में रखा कैश, गहने, पर्दे और सोफा जलकर राख

The Burning House in Haryana: सोनीपत के किसान का दावा है कि उसके घर में अचानक से आग लग जाती है. जानें पूरा मामला

The Burning House in Haryana
The Burning House in Haryana (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Dec 3, 2024, 2:26 PM IST

सोनीपत:फरमाणा गांव से ऐसा मामला सामने आया है. जिसे देख और सुन कर हर कोई हैरान है. फरमाणा गांव के किसान हरिकिशन का दावा है कि उनके घर में अचानक से आग लग जाती है. ये आग कैसे लगती है और कौन इसे लगाता है. ये सवाल पहेली बने हुए हैं. किसान हरिकिशन के मुताबिक अचानक से घर के किसी भी कोने में आग लग जाती है. कभी पर्दों में तो कभी सोफे में तो कभी किसी और कोने में.

किसान के घर में लग रही आग: किसान हरिकिशन के मुताबिक एक बार तो लॉकर में भी अचानक से आग लग गई थी. जिसके चलते उनके आभूषण जल गए थे. इस आगजनी की वजह से उनका काफी नुकसान हो चुका है. किसान हरिकिशन के मुताबिक उनके घर में अभी तक 22 बार आग लग चुकी है. इन घटनाओं से ग्रामीणों में डर का माहौल बना हुआ है. कोई भी ग्रामीण किसान के घर से कोई सामान नहीं ले रहा.

हरियाणा का 'द बर्निंग हाउस (Etv Bharat)

आग लगने की वजह बनी पहेली: परिजन और ग्रामीणों ने कई बार पहरा भी दिया, लेकिन आग अपने आप लगती है, या कोई और लगाता है. इस बात का अभी तक पता नहीं चल पाया है. मिली जानकारी के अनुसार किसान हरिकिशन के घर में सप्ताह भर पहले अलमारी के अंदर लॉकर में रखे आभूषणों में अचानक लगी थी. जिसमें चांदी के आभूषण पिघल गए थे. उसके बाद से घर के अंदर अलग-अलग स्थानों पर करीब 22 बार आग लग चुकी है.

घर का सामान जल कर राख: आग से कपड़े, फर्नीचर और अन्य सामान जल गया था. आग लगने की घटना का कोई ठोस कारण पता नहीं लग सका है. पीड़ित परिवार बुरी तरह से घबराया है. परिवार का कहना है कि घर से कोई सामान लेने तक नहीं आता. पीड़ित परिवार के लोगों ने बताया कि उनके पास आठ भैंस हैं. जिनका दूध बेचकर परिवार का पालन-पोषण करते हैं. अब महज दो भैंस दूध दे रही हैं. ग्रामीण उनसे दूध तक नहीं लेकर जाते.

FSL की टीम करेगी जांच: ग्रामीण पीड़ित के घर के अंदर पहरा दे रहे हैं. परिवार के सदस्यों का कहना है कि रात को बच्चे सो जाते हैं, तो परिवार के सदस्य जागते हैं. डर बना रहता है कि कहीं आग लगने से परिवार के सदस्य को नुकसान ना हो जाए. कोई इसे अंधविश्वास से जोड़ रहा है, तो प्राकृतिक या वैज्ञानिक कारणों से पता लगाने की बात कह रहा है. परिजनों ने इसकी शिकायत पुलिस को दी है. पुलिस का कहना है कि इसकी जांच एफएसएल की टीम करेगी.

ये भी पढ़ें- हरियाणा का एक घर बना सबके लिए "अजूबा"! बीच सड़क बना डाला मकान, लोग देख हैरान

ABOUT THE AUTHOR

...view details