ETV Bharat / state

हरियाणा कैबिनेट की बैठक में दिव्यांग पेंशन में 10 कैटेगरी जोड़ी गई, करदाताओं के लिए वन टाइम सेटलमेंट स्कीम को मंजूरी - HARYANA CABINET MEETING

हरियाणा कैबिनेट की गुरुवार को अहम बैठक हुई. सीएम नायब सैनी की अध्यक्षता में हुई इस अहम बैठक में कई अहम फैसले लिए गए.

HARYANA CABINET MEETING
हरियाणा कैबिनेट की बैठक (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jan 23, 2025, 7:36 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा कैबिनेट की गुरूवार को अहम बैठक हुई. सीएम नायब सैनी की अध्यक्षता में हुई इस अहम बैठक में कई अहम फैसले लिए गए. बैठक में सबसे पहले मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने महान स्वतंत्रता सेनानी नेता जी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर उन्हें नमन किया. साथ ही दिव्यांगों की पेंशन में दस श्रेणियों को जोड़ने के साथ हरियाणा को 2030 तक प्रदूषण मुक्त करने को लेकर भी रोडमैप बनाया गया.

बैठक को लेकर जानकारी देते हुए सीएम नायब सैनी ने कहा कि कॉन्फेड, हरियाणा मिनरल्स लिमिटेड (एचएमएल) और हथकरघा एवं निर्यात निगम के ऐसे पूर्व कर्मचारी, जो वृद्धावस्था पेंशन सहित अपने अपने निगमों से भी पेंशन ले रहे थे, उन्हें राहत देने का फैसला किया गया है. ऐसे कर्मचारियों की तरफ से प्राप्त की गयी एक साल की 1.46 करोड़ रुपये की राशि को पूरी तरह माफ करने का फैसला बैठक में लिया गया.

मासिक पेंशन वाले दिव्यांगों की श्रेणी बढ़ी : सीएम नायब सैनी ने कहा कि इन कर्मचारियों को अब HSMITC के पूर्व कर्मचारियों की तरह ही एक निश्चित मानदेय दिया जायेगा. कर्मचारी वर्गीकरण के आधार पर यह मानदेय 6 हजार रुपये से लेकर 20 हजार रुपये प्रतिमाह होगा. सीएम ने जानकारी देते हुए कहा कि कैबिनेट ने हरियाणा दिव्यांग पेंशन नियम, 2016 में संशोधन को मंजूरी प्रदान दी गई है. संशोधन के मुताबिक अब हरियाणा में 10 और श्रेणियों के दिव्यांगजनों को मासिक पेंशन का लाभ दिया जाएगा, इससे 32,000 दिव्यांगजन लाभान्वित होंगे. इसके साथ ही कैबिनेट ने हरियाणा बाबा श्री खाटू श्याम चुलकाना धाम (पानीपत) पूजास्थल बोर्ड बनाने को मंजूरी दी. इसके विधेयक, 2025 के मसौदे को भी कैबिनेट ने मंजूरी दी है.

इन करदाताओं को मिलेगी छूट : उन्होंने कहा कि इसके साथ ही कैबिनेट ने जीएसटी से पहले के 7 अधिनियमों के तहत बकाया कर राशि का निपटान करने के लिए हरियाणा एकमुश्त निपटान योजना-2025 को मंजूरी दी है. किसी एक अधिनियम में 10 लाख रुपये तक की बकाया राशि वाले करदाताओं को 1 लाख रुपये तक की छूट दी जाएगी, शेष मूल कर राशि में से भी 60 प्रतिशत की छूट दी जाएगी. इसके साथ ही 10 लाख से अधिक और 10 करोड़ रुपए तक की बकाया राशि वाले करदाताओं को भी कर राशि में 50 प्रतिशत की छूट मिलेगी. इस योजना का लाभ लेने वाले सभी करदाताओं का ब्याज और जुर्माना राशि पूरी तरह से माफ कर दी जाएगी. इस योजना के तहत लगभग 2 लाख से अधिक करदाता फायदा उठा सकेंगे.

वर्ष 2030 तक हरियाणा बनेगा प्रदूषण मुक्त : इसके साथ ही सीएम नायब सैनी ने जानकारी देते हुए बताया कि वर्ल्ड बैंक के सहयोग से हरियाणा 2030 तक प्रदूषण मुक्त प्रदेश बनेगा. कैबिनेट ने हरियाणा को प्रदूषण मुक्त करने के लिए हरियाणा क्लीन ऐयर प्रोजेक्ट की डीपीआर को मंजूरी दी है. इस योजना के तहत वर्ष 2030 तक हरियाणा को प्रदूषण मुक्त राज्य बनाने का लक्ष्य रखा गया है. लगभग 3647 करोड़ रुपये के कुल परियोजना निवेश के साथ, वर्ल्ड बैंक के सहयोग से परियोजना का कार्यान्वयन किया जाएगा.

श्री कृष्ण के गीता ज्ञान वाली झांकी बढ़ाएगी शोभा : सीएम नायब सैनी ने कहा कि 26 जनवरी पर कर्तव्य पथ पर गणतंत्र दिवस के मौके पर लगातार चौथी बार हरियाणा की झांकी प्रदर्शित की जाएगी. सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग द्वारा तैयार झांकी का थीम 'समृद्ध हरियाणा: विरासत और विकास' है, जिसमें भगवान श्री कृष्ण के गीता के ज्ञान से लेकर आधुनिकता के साथ बढ़ता हरियाणा और हमारे खिलाड़ियों के साथ झांकी गणतंत्र दिवस के मौके पर चलेगी.

इसे भी पढ़ें : लाडो लक्ष्मी योजना के लिए महिलाओं को करना होगा और इंतजार, बजट सत्र में मिल सकती है 2100 रुपये की सौगात

इसे भी पढ़ें : दस साल बाद भी मिल रहे बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना के फायदे? जानें कैसे मिलेंगे लाभ और क्या है प्रोसेस

चंडीगढ़: हरियाणा कैबिनेट की गुरूवार को अहम बैठक हुई. सीएम नायब सैनी की अध्यक्षता में हुई इस अहम बैठक में कई अहम फैसले लिए गए. बैठक में सबसे पहले मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने महान स्वतंत्रता सेनानी नेता जी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर उन्हें नमन किया. साथ ही दिव्यांगों की पेंशन में दस श्रेणियों को जोड़ने के साथ हरियाणा को 2030 तक प्रदूषण मुक्त करने को लेकर भी रोडमैप बनाया गया.

बैठक को लेकर जानकारी देते हुए सीएम नायब सैनी ने कहा कि कॉन्फेड, हरियाणा मिनरल्स लिमिटेड (एचएमएल) और हथकरघा एवं निर्यात निगम के ऐसे पूर्व कर्मचारी, जो वृद्धावस्था पेंशन सहित अपने अपने निगमों से भी पेंशन ले रहे थे, उन्हें राहत देने का फैसला किया गया है. ऐसे कर्मचारियों की तरफ से प्राप्त की गयी एक साल की 1.46 करोड़ रुपये की राशि को पूरी तरह माफ करने का फैसला बैठक में लिया गया.

मासिक पेंशन वाले दिव्यांगों की श्रेणी बढ़ी : सीएम नायब सैनी ने कहा कि इन कर्मचारियों को अब HSMITC के पूर्व कर्मचारियों की तरह ही एक निश्चित मानदेय दिया जायेगा. कर्मचारी वर्गीकरण के आधार पर यह मानदेय 6 हजार रुपये से लेकर 20 हजार रुपये प्रतिमाह होगा. सीएम ने जानकारी देते हुए कहा कि कैबिनेट ने हरियाणा दिव्यांग पेंशन नियम, 2016 में संशोधन को मंजूरी प्रदान दी गई है. संशोधन के मुताबिक अब हरियाणा में 10 और श्रेणियों के दिव्यांगजनों को मासिक पेंशन का लाभ दिया जाएगा, इससे 32,000 दिव्यांगजन लाभान्वित होंगे. इसके साथ ही कैबिनेट ने हरियाणा बाबा श्री खाटू श्याम चुलकाना धाम (पानीपत) पूजास्थल बोर्ड बनाने को मंजूरी दी. इसके विधेयक, 2025 के मसौदे को भी कैबिनेट ने मंजूरी दी है.

इन करदाताओं को मिलेगी छूट : उन्होंने कहा कि इसके साथ ही कैबिनेट ने जीएसटी से पहले के 7 अधिनियमों के तहत बकाया कर राशि का निपटान करने के लिए हरियाणा एकमुश्त निपटान योजना-2025 को मंजूरी दी है. किसी एक अधिनियम में 10 लाख रुपये तक की बकाया राशि वाले करदाताओं को 1 लाख रुपये तक की छूट दी जाएगी, शेष मूल कर राशि में से भी 60 प्रतिशत की छूट दी जाएगी. इसके साथ ही 10 लाख से अधिक और 10 करोड़ रुपए तक की बकाया राशि वाले करदाताओं को भी कर राशि में 50 प्रतिशत की छूट मिलेगी. इस योजना का लाभ लेने वाले सभी करदाताओं का ब्याज और जुर्माना राशि पूरी तरह से माफ कर दी जाएगी. इस योजना के तहत लगभग 2 लाख से अधिक करदाता फायदा उठा सकेंगे.

वर्ष 2030 तक हरियाणा बनेगा प्रदूषण मुक्त : इसके साथ ही सीएम नायब सैनी ने जानकारी देते हुए बताया कि वर्ल्ड बैंक के सहयोग से हरियाणा 2030 तक प्रदूषण मुक्त प्रदेश बनेगा. कैबिनेट ने हरियाणा को प्रदूषण मुक्त करने के लिए हरियाणा क्लीन ऐयर प्रोजेक्ट की डीपीआर को मंजूरी दी है. इस योजना के तहत वर्ष 2030 तक हरियाणा को प्रदूषण मुक्त राज्य बनाने का लक्ष्य रखा गया है. लगभग 3647 करोड़ रुपये के कुल परियोजना निवेश के साथ, वर्ल्ड बैंक के सहयोग से परियोजना का कार्यान्वयन किया जाएगा.

श्री कृष्ण के गीता ज्ञान वाली झांकी बढ़ाएगी शोभा : सीएम नायब सैनी ने कहा कि 26 जनवरी पर कर्तव्य पथ पर गणतंत्र दिवस के मौके पर लगातार चौथी बार हरियाणा की झांकी प्रदर्शित की जाएगी. सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग द्वारा तैयार झांकी का थीम 'समृद्ध हरियाणा: विरासत और विकास' है, जिसमें भगवान श्री कृष्ण के गीता के ज्ञान से लेकर आधुनिकता के साथ बढ़ता हरियाणा और हमारे खिलाड़ियों के साथ झांकी गणतंत्र दिवस के मौके पर चलेगी.

इसे भी पढ़ें : लाडो लक्ष्मी योजना के लिए महिलाओं को करना होगा और इंतजार, बजट सत्र में मिल सकती है 2100 रुपये की सौगात

इसे भी पढ़ें : दस साल बाद भी मिल रहे बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना के फायदे? जानें कैसे मिलेंगे लाभ और क्या है प्रोसेस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.