जोधपुर:अधिवक्ता परिषद् की प्रान्त एवं महानगर इकाई के संयुक्त तत्वावधान में सोमवार को परिषद का 32वां स्थापना दिवस मनाया गया. कार्यक्रम का आयोजन उच्च न्यायालय परिसर स्थित एडवोकेट्स एसोसिएशन के पुस्तकालय कक्ष में किया गया. कार्यक्रम में एक महत्वपूर्ण सत्र वक्फ कानून में संसद द्वारा किए गए संशोधनों पर केंद्रित था.
अतिरिक्त महाधिवक्ता श्यामसुंदर लदरेचा ने इस विषय पर विस्तृत जानकारी दी और बताया कि वक्फ कानून में प्रस्तावित संशोधन पूरी तरह सकारात्मक और जनोपयोगी हैं. इन संशोधनों का उद्देश्य वक्फ संपत्तियों के प्रबंधन में पारदर्शिता और उत्तरदायित्व बढ़ाना है. इसके अलावा कानून में प्रस्तावित संशोधनों से वक्फ बोर्ड की कार्यप्रणाली में सुधार और विवादों के निस्तारण की प्रक्रिया में तेजी आएगी. उन्होंने मौजूदा वक्फ कानून के प्रावधानों की विधिक समीक्षा करते हुए इसकी खामियां गिनाईं.