ETV Bharat Madhya Pradesh

मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ढाई साल के बच्चे पर थार जीप चढ़ाई, मां बचाने आई तो उसे भी कुचलने का प्रयास - accident in indore

Thar jeep hits child : इंदौर के विजय नगर थाना क्षेत्र में हुई इस घटना को लेकर पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज को आधार मानकर प्रकरण दर्ज किया है.

Thar jeep hits child indore vijay nagar
ढाई साल के बच्चे पर थार जीप चढ़ाई
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Feb 26, 2024, 9:33 AM IST

इंदौर.विजय नगर थाना क्षेत्र में एक ढाई साल के बच्चे को थार जीप से टक्कर मारने का मामला सामने आया है. बच्चे की मां का आरोप है जीप चला रहे शख्स ने उसे भी कुचलने की कोशिश की. इस पूरे मामले में विजयनगर पुलिस (Vijaynagar police indore) ने प्रकरण दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

घर के बाहर खड़ा था बच्चा

विजयनगर थाना प्रभारी सीबी सिंह ने इस घटना को लेकर कहा, ' पूरी घटना विजयनगर थाना क्षेत्र के स्कीम नंबर 74 की है. दोपहर करीब 3:00 बजे के आसपास कारोबारी राजेश परमार का ढाई वर्षीय बेटा घर के बाहर खड़ा था और बच्चे की मां पत्नी कालका थोड़ी दूरी पर खड़ी हुई थी. सभी शादी में जाने की तैयारी में थे कि अचानक एक तेज रफ्तार थार गाड़ी आई और मां और राजेश की आंखों के सामने ही उनके ढाई साल के बेटे पर पहिया चढ़ा दिया. इस दौरान मां ने गाड़ी को रोकने का प्रयास किया तो ड्राइवर ने उसपर भी गाड़ी चढ़ाने का प्रयास किया और वहां से फरार हो गया.'

Read more -

इंदौर में घर के बाहर से लग्जरी कार चोरी, कार से पहुंचे चोरों ने कुछ ही मिनटों में खोला लॉक

इंदौर रेलवे स्टेशन देगा एयरपोर्ट को मात, 7 मंजिला नए टर्मिनल में होगी 26 लिफ्ट 17 एस्केलेटर

जल्द गिरफ्तार होगा वाहन चालक

बच्चे को टक्कर लगने के बाद वहां मौजूद कुछ रहवासियों ने थार गाड़ी का पीछा किया लेकिन वह फरार होने में कामयाब रहा. इसके बाद विजयनगर पुलिस को शिकायत की और विजयनगर पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर गाड़ी नंबर एमपी 09 सी बाय 2277 के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया. वहीं गंभीर रूप से घायल हुए बच्चे को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती किया गया है. जहां उसकी हालत स्थिर बनी हुई है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही वाहन चालक को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details