इंदौर.विजय नगर थाना क्षेत्र में एक ढाई साल के बच्चे को थार जीप से टक्कर मारने का मामला सामने आया है. बच्चे की मां का आरोप है जीप चला रहे शख्स ने उसे भी कुचलने की कोशिश की. इस पूरे मामले में विजयनगर पुलिस (Vijaynagar police indore) ने प्रकरण दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
घर के बाहर खड़ा था बच्चा
विजयनगर थाना प्रभारी सीबी सिंह ने इस घटना को लेकर कहा, ' पूरी घटना विजयनगर थाना क्षेत्र के स्कीम नंबर 74 की है. दोपहर करीब 3:00 बजे के आसपास कारोबारी राजेश परमार का ढाई वर्षीय बेटा घर के बाहर खड़ा था और बच्चे की मां पत्नी कालका थोड़ी दूरी पर खड़ी हुई थी. सभी शादी में जाने की तैयारी में थे कि अचानक एक तेज रफ्तार थार गाड़ी आई और मां और राजेश की आंखों के सामने ही उनके ढाई साल के बेटे पर पहिया चढ़ा दिया. इस दौरान मां ने गाड़ी को रोकने का प्रयास किया तो ड्राइवर ने उसपर भी गाड़ी चढ़ाने का प्रयास किया और वहां से फरार हो गया.'
Read more - |