कुरुक्षेत्र :हरियाणा में चुनाव को लेकर सियासी पारा चढ़ा हुआ है. ऐसे में फिलहाल हरियाणा का वोटर साइलेंट है और हर कोई यही जानना चाहता है कि आखिर हरियाणा का वोटर किसे अपना वोट देकर सत्ता तक पहुंचाएगा. ईटीवी भारत की कोशिश है कि हरियाणा के हर विधानसभा क्षेत्र में जाकर लोगों से बातचीत की जाए और उनके मूड को समझने की कोशिश की जाए तो आप भी वोटर्स की जुबानी सुनिए कि उनका राजनीतिक पार्टियों के लिए क्या इशारा है.
अच्छी छवि वाले नेता की तलाश :स्थानीय लोगों ने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए कहा कि पिछले 10 सालों से थानेसर विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी के विधायक सुभाष सुधा हैं. कुछ लोगों का कहना है कि उनकी उम्मीदों के मुताबिक विकास कार्य नहीं हो पाए हैं और वे आने वाले वक्त में बदलाव चाहते हैं क्योंकि बदलाव होगा तो विकास की गति में तेज़ी आएगी. वहीं कुछ लोगों का कहना था कि आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर वे अच्छी छवि के नेता की तलाश में है. जिस नेता की छवि ज्यादा अच्छी होगी, वे उसे ही वोट देंगे क्योंकि अच्छी छवि के नेता निष्पक्ष तरीके से काम करते हैं और तब इलाके में ज्यादा विकास कार्य हो पाते हैं.
मूलभूत समस्याओं का समाधान :वहीं इस बीच कुछ लोगों का कहना था कि आगामी विधानसभा चुनाव में विधायक चुनते हुए वे स्थानीय मुद्दों पर ही मतदान करेंगे. जो उनकी मूलभूत समस्याओं का समाधान करेगा, उनका वोट उसी को ही जाएगा. वे ऐसा विधायक चाहते हैं जो उनकी समस्याओं का समाधान कर सके. साथ ही वे चाहते हैं कि उनके क्षेत्र का विधायक मिलनसार हो जो उनके दुख-सुख में उनके साथ खड़ा हो. तो आपने जानी, थानेसर की जनता की राय, हालांकि आने वाले वक्त में यहां की जनता किसे चुनती है, ये काफी हद तक मैदान में उतारे गए प्रत्याशी पर भी निर्भर करेगा.