ETV Bharat / state

हरियाणा के खिलाड़ियों ने 2024 में भी दिखाया दम, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश की झोली में आये कई मेडल - HARYANA SPORTS YEAR ENDER 2024

खेल के क्षेत्र में हरियाणा के खिलाड़ियों ने इस साल भी देश-दुनिया में अपना लोहा बनवाकर देश को गर्व कराया है.

Haryana shines in sports
हरियाणा के खिलाड़ियों का अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जलवा (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : 4 hours ago

खेल के मामले में हरियाणा भारत के अन्य राज्यों के मुकाबल काफी आगे है. ओलंपिक हो या एशियन गेम्स या नेशनल गेम्स. सबों में हरियाणा पद तालिका में अपने स्थान के लिए जाना जाता है. ओलंपिक, पैरालंपिक, एशियन गेम्स, नेशनल गेम्स हो या खेलो इंडिया यूथ गेम्स में हरियाणा का अपना जलवा रहता है. इस साल संपन्न खेलों में हरियाणा का जलवा रहा है.

Indian team that won Olympic medals
ओलंपिक मेडल जीतने वाले भारतीय टीम (AP)

साल 2024 में हरियाणा के खिलाड़ियों ने कौन-कौन से खेलों में बड़ी उपलब्धियां हासिल की है, जिसके बल पर हरियाणा और भारत का नाम वैश्विक पटल पर चमका है. हरियाणा शुरुआती समय से ही खेलों में काफी आगे रहा है. खेल के क्षेत्र में बात राष्ट्रीय स्तर की हो या फिर अंतरराष्ट्रीय स्तर का, हर स्तर पर हरियाणा के खिलाड़ियों ने मेडल लेकर देश का नाम रोशन करने का काम किया है तो आईए जानते हैं कि इस साल हरियाणा के खिलाड़ियों की किन-किन खेलों में बड़ी उपलब्धियां रही है.

Neeraj Chopra
नीरज चोपड़ा (ANI)
Sarabjot Singh
सरबजोत सिंह (Etv Bharat)

पेरिस ओलंपिक 2024 में छाया रहा हरियाणा, छह में से चार मेडल हरियाणा के नामः हाल ही में पेरिस में ओलंपिक खेलों का आयोजन हुआ था, जिसमें हरियाणा के खिलाड़ियों ने अपना खूब दमखम दिखाया था. भारत की तरफ से पेरिस ओलंपिक में भाग लेने वाले 117 खिलाड़यों में से सबसे ज्यादा 24 खिलाड़ी हरियाणा से ही थे. लेकिन पेरिस ओलंपिक में भारत के 6 मेडल आए थे जिसमें से सबसे ज्यादा चार मेडल हरियाणा के खिलाड़ियों के खाते में आए थे. ओलंपिक खेलों में नीरज चोपड़ा ने जैवलिन में सिल्वर मेडल, मनु भाकर ने शूटर के तौर पर ब्रॉन्ज मेडल, सरबजोत ने मनु भाकर के साथ शूटर के तौर पर ब्रॉन्ज मेडल, अमन सहरावत ने कुश्ती में ब्रॉन्ज मेडल जीता था. वहीं हॉकी में भी भारतीय टीम ने मेडल जीता था. जीत में हरियाणा के खिलाड़ियों का भी महत्वपूर्ण योगदान था. ब्रॉन्ज जीतने वाले हॉकी टीम में हरियाणा के 3 खिलाड़ी संजय, अभिषेक और सुमित थे.

Manu Bhaker
मनु भाकर (IANS)
  • नीरज चोपड़ा-(रजत) - भाला फेंक
  • मनु भाकर (2 कांस्य)- निशानेबाजी
  • सरबजोत सिंह (कांस्य)- निशानेबाजी
  • अमन सहरावत (कांस्य)- कुश्ती
  • हॉकी (कांस्य)
Asia Pacific Deaf Games
एशिया पैसिफिक डेफ गेम्स में जीतने वाले खिलाड़ियों के साथ परिवार के सदस्य (ETV Bharat)

एशिया पैसिफिक डेफ गेम्स में जीते 2 मेडलः 10वें एशिया पैसिफिक डेफ गेम्स 2024 में सिल्वर और ब्रांज मेडल जीतकर देश का नाम रोशन किया था. भिवानी के दिव्यांग खिलाड़ी जसपाल ने एक से 8 दिसंबर तक मलेशिया के कोलालांपुर में आयोजित 10वीं एशिया पैसीफिक डीफ गेम में शॉटपुट गेम में देश के लिए सिल्वर जीता था. साथ ही डिस्कस थ्रो में इसी खिलाड़ी ने ब्रांज मेडल देश के नाम किया. भिवानी के दूसरे खिलाड़ी अमित ने कुश्ती में ब्रांज मेडल दिलाकर देश का गौरव बढ़ाया था. भिवानी के ही तीसरे खिलाड़ी रूपेश ने जैवलिन में दुनिया में सातवें स्थान पर रहे.

Anshul Kamboj
अंशुल कंबोज (IANS)


अंशुल कंबोज ने रणजी में रचा था इतिहास, एक पारी में 10 विकेट लेने वाले बने तीसरे गेंदबाज:
करनाल के इंद्री कस्बा निवासी तेज गेंदबाज अंशुल कंबोज ने क्रिकेट की दुनिया में भी एक नया मुकाम हासिल किया था शुक्रवार को रणजी ट्रॉफी में इतिहास रच दिया. उन्होंने रणजी ट्रॉफी में एक पारी में 10 विकेट लेने के बाद क्रिकेट में एक नया इतिहास रचा था जो रणजी ट्रॉफी में एक पारी में 10 विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज बन थे. 23 वर्षीय गेंदबाज ने केरल के खिलाफ ग्रुप सी के मैच में यह उपलब्धि हासिल की थी. उन्होंने 30.1 ओवर में 49 रन देकर दस विकेट लिए. हाल ही में अंशुल कंबोज को आईपीएल की चेन्नई सुपर किंग्स टीम ने 3 करोड़ 40 लाख रुपए में निलामी हुई है.


कॉमनवेल्थ गेम्स में हरियाणा की बेटी ने जीता कांस्य पदकः दक्षिण अफ्रीका के डरबन में आयोजित 11वीं कॉमनवेल्थ कराटे चैंपियनशिप में हरियाणा के अंबाला जिले की सिमरप्रीत कौर ने कराटे में कांस्य पदक जीत कर देश और प्रदेश का नाम रोशन किया है. यह प्रतियोगिता 28 नवंबर से 1 दिसंबर तक आयोजित हुई थी, जिसमें 19 देशों के सैकड़ों खिलाड़ियों ने भाग लिया. प्रतियोगिता में सिमरप्रीत ने 50 किलोग्राम वर्ग में भाग लिया था. हरियाणा और भारत की खेलो में एक बड़ी उपलब्धि है.

खेलो इंडिया यूथ गेम्स में हरियाणा तीसरे स्थान पर रहाः खेलो इंडिया यूथ गेम्स 19 से 31 जनवरी 2024 को तमिलनाडु में संपन्न हुआ. प्रतियोगित में हरियाणा के 491 खिलाड़ियों ने भाग लिया था. सभी 31 राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों में कुल 103 पदकों के साथ हरियाणा तीसरे स्थान पर रहा. इसमें 35 गोल्ड, 22 सिल्वर और 46 बॉन्ज मेडल शामिल है. 158 मेडल के साथ महाराष्ट्र पहले स्थान पर रहा. वहीं मेजबान तमिलनाडु 38 गोल्ड मेडल की मदद से कुल 98 मेडल लाकर दूसरे स्थान पर रहा.

राष्ट्रीय ग्रेपलिंग प्रतियोगिता में हरियाणा पहले नंबर परः चौथा राष्ट्रीय ग्रेपलिंग (मल्लयुद्ध) प्रतियोगिता 20 नवंबर को हरिद्वार में संपन्न हुआ. 22 राज्यों के 2500 खिलाड़ियों ने आयोजन में हिस्सा लिया. राष्ट्रीय ग्रेपलिंग प्रतियोगिता में हरियाणा पहले स्थान पर रहा. राजस्थान दूसरे और उत्तर प्रदेश तीसरे स्थान पर रहा. प्रतियोगिता में बहादुगढ़ गांव के कबलाना गांव की बेटी सरिता कोड़ान ने 58 किलो भार में 2 गोल्ड मेडल अपने नाम किया.

पैरालंपिक में कुल 7 स्वर्ण में अकेले 5 पर हरियाणा पर कब्जाः पेरिस में पैरालंपिक 2024 में भारत खिलाड़ियों ने कुल 29 पदक अपने नाम किया. 7 स्वर्ण पदक, 9 रजत पदक और 13 कांस्य पदक अपने नाम किया. कुल 31 में से 13 राज्य व केंद्र शासित प्रदेशों के खिलाड़ी मेडलिस्ट रहे. ओलंपिक गेम्स की तरह पेरिस पैरालंपिक में भी हरियाणा का दबदबा रहा. हरियाणा के कुल 8 खिलाड़ियों ने मेडल अपने नाम किया. इनमें 5 स्वर्ण पदक और 3 रजत पदक इनके नाम हैं. बता दें कि पेरिस पैरालंपिक में कुल 84 खिलाड़ियों में 22 हरियाणा के खिलाड़ी शामिल थे. भारत को मिले 7 स्वर्ण में अकेले 5 स्वर्ण पदक विजेता हरियाणा के खाते में गया.

  • सुमित अंतिल-एथलेटिक्स-स्वर्ण,
  • धर्मबीर नायन-एथलेटिक्स- स्वर्ण
  • नवदीप सिंह-एथलेटिक्स-स्वर्ण
  • नितेश कुमार-बैडमिंटन-स्वर्ण
  • हरविंदर सिंह-तीरंदाजी-स्वर्ण
  • योगेश कथूनिया-एथलेटिक्स-रजत
  • प्रणव सूरमा-एथलेटिक्स-रजत
  • मनीष नरवाल-निशानेबाजी-रजत

ये भी पढ़ें

साल 2024 में कैसा रहा हरियाणा के सियासी पिच पर राजनीतिक दलों का हाल - HARYANA POLITICS IN 2024

फरीदाबाद क्राइम फाइल 2024: दिल दहला देने वाली वो घटनाएं, जो कई दिनों तक रही चर्चा में... - YEAR ENDER 2024

Sports Policy in Haryana: जानिए हरियाणा सरकार इस बार नेशनल खेलों में मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों को दे रही है कितनी राशि?

खेल के मामले में हरियाणा भारत के अन्य राज्यों के मुकाबल काफी आगे है. ओलंपिक हो या एशियन गेम्स या नेशनल गेम्स. सबों में हरियाणा पद तालिका में अपने स्थान के लिए जाना जाता है. ओलंपिक, पैरालंपिक, एशियन गेम्स, नेशनल गेम्स हो या खेलो इंडिया यूथ गेम्स में हरियाणा का अपना जलवा रहता है. इस साल संपन्न खेलों में हरियाणा का जलवा रहा है.

Indian team that won Olympic medals
ओलंपिक मेडल जीतने वाले भारतीय टीम (AP)

साल 2024 में हरियाणा के खिलाड़ियों ने कौन-कौन से खेलों में बड़ी उपलब्धियां हासिल की है, जिसके बल पर हरियाणा और भारत का नाम वैश्विक पटल पर चमका है. हरियाणा शुरुआती समय से ही खेलों में काफी आगे रहा है. खेल के क्षेत्र में बात राष्ट्रीय स्तर की हो या फिर अंतरराष्ट्रीय स्तर का, हर स्तर पर हरियाणा के खिलाड़ियों ने मेडल लेकर देश का नाम रोशन करने का काम किया है तो आईए जानते हैं कि इस साल हरियाणा के खिलाड़ियों की किन-किन खेलों में बड़ी उपलब्धियां रही है.

Neeraj Chopra
नीरज चोपड़ा (ANI)
Sarabjot Singh
सरबजोत सिंह (Etv Bharat)

पेरिस ओलंपिक 2024 में छाया रहा हरियाणा, छह में से चार मेडल हरियाणा के नामः हाल ही में पेरिस में ओलंपिक खेलों का आयोजन हुआ था, जिसमें हरियाणा के खिलाड़ियों ने अपना खूब दमखम दिखाया था. भारत की तरफ से पेरिस ओलंपिक में भाग लेने वाले 117 खिलाड़यों में से सबसे ज्यादा 24 खिलाड़ी हरियाणा से ही थे. लेकिन पेरिस ओलंपिक में भारत के 6 मेडल आए थे जिसमें से सबसे ज्यादा चार मेडल हरियाणा के खिलाड़ियों के खाते में आए थे. ओलंपिक खेलों में नीरज चोपड़ा ने जैवलिन में सिल्वर मेडल, मनु भाकर ने शूटर के तौर पर ब्रॉन्ज मेडल, सरबजोत ने मनु भाकर के साथ शूटर के तौर पर ब्रॉन्ज मेडल, अमन सहरावत ने कुश्ती में ब्रॉन्ज मेडल जीता था. वहीं हॉकी में भी भारतीय टीम ने मेडल जीता था. जीत में हरियाणा के खिलाड़ियों का भी महत्वपूर्ण योगदान था. ब्रॉन्ज जीतने वाले हॉकी टीम में हरियाणा के 3 खिलाड़ी संजय, अभिषेक और सुमित थे.

Manu Bhaker
मनु भाकर (IANS)
  • नीरज चोपड़ा-(रजत) - भाला फेंक
  • मनु भाकर (2 कांस्य)- निशानेबाजी
  • सरबजोत सिंह (कांस्य)- निशानेबाजी
  • अमन सहरावत (कांस्य)- कुश्ती
  • हॉकी (कांस्य)
Asia Pacific Deaf Games
एशिया पैसिफिक डेफ गेम्स में जीतने वाले खिलाड़ियों के साथ परिवार के सदस्य (ETV Bharat)

एशिया पैसिफिक डेफ गेम्स में जीते 2 मेडलः 10वें एशिया पैसिफिक डेफ गेम्स 2024 में सिल्वर और ब्रांज मेडल जीतकर देश का नाम रोशन किया था. भिवानी के दिव्यांग खिलाड़ी जसपाल ने एक से 8 दिसंबर तक मलेशिया के कोलालांपुर में आयोजित 10वीं एशिया पैसीफिक डीफ गेम में शॉटपुट गेम में देश के लिए सिल्वर जीता था. साथ ही डिस्कस थ्रो में इसी खिलाड़ी ने ब्रांज मेडल देश के नाम किया. भिवानी के दूसरे खिलाड़ी अमित ने कुश्ती में ब्रांज मेडल दिलाकर देश का गौरव बढ़ाया था. भिवानी के ही तीसरे खिलाड़ी रूपेश ने जैवलिन में दुनिया में सातवें स्थान पर रहे.

Anshul Kamboj
अंशुल कंबोज (IANS)


अंशुल कंबोज ने रणजी में रचा था इतिहास, एक पारी में 10 विकेट लेने वाले बने तीसरे गेंदबाज:
करनाल के इंद्री कस्बा निवासी तेज गेंदबाज अंशुल कंबोज ने क्रिकेट की दुनिया में भी एक नया मुकाम हासिल किया था शुक्रवार को रणजी ट्रॉफी में इतिहास रच दिया. उन्होंने रणजी ट्रॉफी में एक पारी में 10 विकेट लेने के बाद क्रिकेट में एक नया इतिहास रचा था जो रणजी ट्रॉफी में एक पारी में 10 विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज बन थे. 23 वर्षीय गेंदबाज ने केरल के खिलाफ ग्रुप सी के मैच में यह उपलब्धि हासिल की थी. उन्होंने 30.1 ओवर में 49 रन देकर दस विकेट लिए. हाल ही में अंशुल कंबोज को आईपीएल की चेन्नई सुपर किंग्स टीम ने 3 करोड़ 40 लाख रुपए में निलामी हुई है.


कॉमनवेल्थ गेम्स में हरियाणा की बेटी ने जीता कांस्य पदकः दक्षिण अफ्रीका के डरबन में आयोजित 11वीं कॉमनवेल्थ कराटे चैंपियनशिप में हरियाणा के अंबाला जिले की सिमरप्रीत कौर ने कराटे में कांस्य पदक जीत कर देश और प्रदेश का नाम रोशन किया है. यह प्रतियोगिता 28 नवंबर से 1 दिसंबर तक आयोजित हुई थी, जिसमें 19 देशों के सैकड़ों खिलाड़ियों ने भाग लिया. प्रतियोगिता में सिमरप्रीत ने 50 किलोग्राम वर्ग में भाग लिया था. हरियाणा और भारत की खेलो में एक बड़ी उपलब्धि है.

खेलो इंडिया यूथ गेम्स में हरियाणा तीसरे स्थान पर रहाः खेलो इंडिया यूथ गेम्स 19 से 31 जनवरी 2024 को तमिलनाडु में संपन्न हुआ. प्रतियोगित में हरियाणा के 491 खिलाड़ियों ने भाग लिया था. सभी 31 राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों में कुल 103 पदकों के साथ हरियाणा तीसरे स्थान पर रहा. इसमें 35 गोल्ड, 22 सिल्वर और 46 बॉन्ज मेडल शामिल है. 158 मेडल के साथ महाराष्ट्र पहले स्थान पर रहा. वहीं मेजबान तमिलनाडु 38 गोल्ड मेडल की मदद से कुल 98 मेडल लाकर दूसरे स्थान पर रहा.

राष्ट्रीय ग्रेपलिंग प्रतियोगिता में हरियाणा पहले नंबर परः चौथा राष्ट्रीय ग्रेपलिंग (मल्लयुद्ध) प्रतियोगिता 20 नवंबर को हरिद्वार में संपन्न हुआ. 22 राज्यों के 2500 खिलाड़ियों ने आयोजन में हिस्सा लिया. राष्ट्रीय ग्रेपलिंग प्रतियोगिता में हरियाणा पहले स्थान पर रहा. राजस्थान दूसरे और उत्तर प्रदेश तीसरे स्थान पर रहा. प्रतियोगिता में बहादुगढ़ गांव के कबलाना गांव की बेटी सरिता कोड़ान ने 58 किलो भार में 2 गोल्ड मेडल अपने नाम किया.

पैरालंपिक में कुल 7 स्वर्ण में अकेले 5 पर हरियाणा पर कब्जाः पेरिस में पैरालंपिक 2024 में भारत खिलाड़ियों ने कुल 29 पदक अपने नाम किया. 7 स्वर्ण पदक, 9 रजत पदक और 13 कांस्य पदक अपने नाम किया. कुल 31 में से 13 राज्य व केंद्र शासित प्रदेशों के खिलाड़ी मेडलिस्ट रहे. ओलंपिक गेम्स की तरह पेरिस पैरालंपिक में भी हरियाणा का दबदबा रहा. हरियाणा के कुल 8 खिलाड़ियों ने मेडल अपने नाम किया. इनमें 5 स्वर्ण पदक और 3 रजत पदक इनके नाम हैं. बता दें कि पेरिस पैरालंपिक में कुल 84 खिलाड़ियों में 22 हरियाणा के खिलाड़ी शामिल थे. भारत को मिले 7 स्वर्ण में अकेले 5 स्वर्ण पदक विजेता हरियाणा के खाते में गया.

  • सुमित अंतिल-एथलेटिक्स-स्वर्ण,
  • धर्मबीर नायन-एथलेटिक्स- स्वर्ण
  • नवदीप सिंह-एथलेटिक्स-स्वर्ण
  • नितेश कुमार-बैडमिंटन-स्वर्ण
  • हरविंदर सिंह-तीरंदाजी-स्वर्ण
  • योगेश कथूनिया-एथलेटिक्स-रजत
  • प्रणव सूरमा-एथलेटिक्स-रजत
  • मनीष नरवाल-निशानेबाजी-रजत

ये भी पढ़ें

साल 2024 में कैसा रहा हरियाणा के सियासी पिच पर राजनीतिक दलों का हाल - HARYANA POLITICS IN 2024

फरीदाबाद क्राइम फाइल 2024: दिल दहला देने वाली वो घटनाएं, जो कई दिनों तक रही चर्चा में... - YEAR ENDER 2024

Sports Policy in Haryana: जानिए हरियाणा सरकार इस बार नेशनल खेलों में मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों को दे रही है कितनी राशि?

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.