करनाल: भाजपा की मेयर प्रत्याशी रेनू बाला गुप्ता और पार्षद पद उम्मीदवारों के पक्ष में चुनाव प्रचार के लिए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी मंगलवार को करनाल पहुंचे. यहां पूर्व विधायक कांग्रेस के वरिष्ठ नेता नरेंद्र सांगवान भाजपा में शामिल हो गये. मुख्यमंत्री और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बडौली ने उन्हें भाजपा का पटका पहनाकर पार्टी में शामिल कराया. एक दिन पहले ही नरेंद्र सांगवान ने कांग्रेस को अलविदा कहा था.
भाजपा उम्मीदवार को चुनें, ट्रिपल इंजन की सरकार बनाएं: मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने अपने संबोधन में कहा कि आज जिन लोगों ने भाजपा ज्वाइन की है. उन्हें हमारी सरकार में पूरा मान सम्मान दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि आप लोगों ने जो भूमिका 2024 के चुनाव में अदा की थी वही भूमिका इन चुनाव में भी निभाएं. मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार तीन गुना गति से काम करने वाली सरकार है. अगर आप हमारे उम्मीदवार को चुनेंगे तो ट्रिपल इंजन की सरकार यहां काम करेगी.
निकाय में भाजपा उम्मीदवारों की होगी जीत: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बडौली ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि हरियाणा में जीत के बाद चाहे महाराष्ट्र हो या दिल्ली पूरे देश में एक वातावरण बना है. स्थानीय निकाय चुनाव के बाद एक नया रिवाज पूरे देश में आने वाला है कि ट्रिपल इंजन की सरकार भारतीय जनता पार्टी की बने. उन्होंने कहा कि यह शुरुआत हरियाणा से होगी. यहां 10 सीटों पर निगम चुनाव है और सभी सीटों पर भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार जीत दर्ज करेंगे.
कांग्रेस चुनाव के बाद ईवीएम को कोसेगी: कांग्रेस एक बार फिर ईवीएम को कोसने का काम करेगी. बडौली ने कहा कि आज कांग्रेस के पास पार्षद पद के उम्मीदवारों का भी टोटा है और उन्हें इस पद के लिए भी उम्मीदवार नहीं मिल रहे हैं. उन्होंने कहा कि आज कांग्रेस नेता और पूर्व विधायक नरेंद्र सांगवान भाजपा में शामिल हुए हैं. इसके अलावा और भी बहुत से अन्य दलों के कार्यकर्ता भाजपा में शामिल होने जा रहे हैं.