यमुनानगर: हरियाणा के यमुनानगर में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. जगाधरी की गंगानगर कॉलोनी में 18 साल के युवक की चार से पांच युवकों ने तेजधार हथियार से हत्या कर दी. मृतक सुफियान हाल ही में हत्या के एक केस में बेल पर जेल से बाहर आया था. हत्या की वारदात की खबर मिलते ही जगाधरी पुलिस और सीआईए-2 टीम और डीएसपी राजीव मिगलानी मौके पर पहुंचे और जांच में जुट गए.
युवक पर तेजधार हथियार से हमला: सुफियान पिछले चार-पांच माह से हत्या के मामले में जगाधरी जेल में सजा काट रहा था. वह कुछ दिन पहले ही पेरोल पर अपने घर आया था. घटना के दिन दोपहर बाद गंगानगर कॉलोनी में सूफियान और कॉलोनी के चार-पांच युवकों के खेलते समय कहासुनी हो गई थी. जेल के दौरान हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया. आरोपी युवकों ने सुफियान का पीछा किया. जब सुफियान सड़क किनारे गिर पड़ा, तो आरोपियों ने उस पर तेज धार हथियार से हमला कर दिया. हमले की वजह से सुफियान की मौके पर ही मौत हो गई.
पुलिस ने पहुंचाया अस्पताल: मृतक की भाभी इसराना ने बताया कि वह घर पर भी जब पड़ोसियों ने आकर बताया कि सुफियान पर हमला हुआ है. सुफियान की भाभी इसराना ने कहा कि सुफियान फर्नीचर का काम करता था और हाल ही में जेल में पैरोल पर घर आया था. पड़ोसियों ने बताया कि हमले के बाद पुलिस सुफियान को अस्पताल ले गई. लेकिन वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस: मामले की गंभीरता को देखते हुए जगाधरी थाना, बुढ़िया पुलिस चौकी की ओर से फॉरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया गया. डीएसपी राजीव मिगलानी ने बताया कि हत्या के लिए इस्तेमाल किए गए हथियारों और घटनास्थल से सबूत जुटाने का काम किया जा रहा है. शव को पोस्टमार्टम के लिए जगाधरी सिविल अस्पताल भेज दिया गया है. इस घटना से गंगानगर कॉलोनी के वासियों में भय और आक्रोश का माहौल है. पुलिस ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है. डीएसपी मिगलानी ने आश्वासन दिया कि आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें: जींद में युवती की हत्या का मामला, पुलिस ने सुलझाई मर्डर मिस्ट्री, किए चौंकाने वाले खुलासे, आरोपी गिरफ्तार
ये भी पढ़ें: हिसार में मौत की दीवार गिरने से 4 बच्चे की मौत, पूरे गांव में पसरा मातम