ETV Bharat / state

कैथल निकाय चुनाव के लिए बीजेपी की लिस्ट जारी, जानें पूंडरी, कलायत और सीवन से प्रत्याशियों के नाम - KAITHAL CIVIC ELECTIONS 2025

हरियाणा में कैथल निकाय चुनाव को लेकर भाजपा ने अध्यक्ष पद के प्रत्याशियों की सूची जारी की है.

Kaithal civic elections 2025
Kaithal civic elections 2025 (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Feb 15, 2025, 10:53 AM IST

कैथल: हरियाणा के कैथल के पूंडरी, कलायत और सीवन में होने वाले निकाय चुनाव को लेकर भाजपा ने अध्यक्ष पद के प्रत्याशियों की सूची जारी की है. इस सूची में कलायत से मैनपाल राणा, पूंडरी से ममता सैनी और सीवन से शैली मुंजाल का नाम शामिल है. तीनों कई-कई वर्षों से भाजपा से जुड़े हुए हैं और पार्टी के कार्यकर्ता रहे हैं. लगातार पार्टी से जुड़े रहने के चलते भाजपा ने इनको नगर पालिका चुनाव में चेयरमैन और चेयरपर्सन का चुनाव लड़ने का अवसर दिया है.

महिला विंग की उपाध्यक्ष रही हैं शैली: शैली मुंजाल की उम्र 48 साल है और पोस्ट ग्रेजुएट की है. सीवन नगरपालिका के लिए शैली मुंजाल का नाम सामने आया है. शैली करीब 12 वर्ष से पार्टी से जुड़ी हुई हैं. वे भाजपा में 2014 के चुनाव के बाद महिला विंग की उपाध्यक्ष भी रही हैं. आज भी भाजपा के महिलाओं से संबंधित कार्यों को बखूबी कर रही हैं. भाजपा के हर कार्यक्रम में शामिल रहती हैं. पेशे से वे एक नर्सिंग कॉलेज सीवन में ही चलाती हैं. दूसरी ओर सीवन में पंजाबी वोटरों का दबदबा अधिक है. यह भी कारण हो सकता है कि भाजपा ने शैली को मैदान में उतारा है.

कलायत से मैनपाल को अवसर: कलायत में मैनपाल राणा 64 साल के हैं और 2014 से भाजपा के साथ जुड़े हैं. पिछले प्लान में इनकी धर्मपत्नी सुरेश रानी नगर पालिका की चेयरपर्सन रही हैं. पूर्व मंत्री कमलेश ढांडा के ये नजदीकी रहे हैं. कैथल में सम्राट मिहिर भोज की प्रतिमा के विवाद में जब राजपूत समाज ने भाजपा से दूरी बना ली थी. लेकिन मैनपाल भाजपा के साथ रहे. कलायत में राजपूत बाहुल्य होने के कारण भी मैनपाल को अवसर दिया गया है. जब 1987 में कलायत नगरपालिका बनीं. उस समय भी बलबीर सिंह राणा प्रधान बने थे. ये सभी मुढ़ाढ़ 360 चबूतरे से राणा समाज की गद्दी से संबंधित हैं.

ममता सैनी को चेयरपर्सन का टिकट: पूंडरी में ममता सैनी 38 साल की हैं और नगरपालिका चुनाव के लिए इन्हें चेयरपर्सन पद का अवसर दिया गया है. ममता भी लंबे समय से भाजपा के साथ जुड़ी हुई हैं. पूंडरी में सैनी समाज की काफी वोट हैं. ऐसे में ममता को भाजपा ने मैदान में उतारा है. इनके ससुर रोशन सैनी सीएम के नजदीकी रहे हैं. जिस समय नायब सैनी कुरुक्षेत्र लोकसभा के एमपी रहे, तब रोशन सैनी उनके बड़े कार्यकर्ताओं में शामिल रहे हैं. हालांकि ममता के परिवार का व्यवसाय खेती-बाड़ी ही है. लेकिन उनके ससुर की राजनीति में अच्छी रुचि रही है. ममता को चेयरपर्सन का टिकट मिला है.

ये भी पढ़ें: करनाल से रेणु बाला को बीजेपी ने तीसरी बार बनाया मेयर प्रत्याशी, हाईकमान का जताया आभार

ये भी पढ़ें: पानीपत से बीजेपी ने पूर्व पार्षद को बनाया मेयर प्रत्याशी, ED रेड से पंजाबी चेहरा पिछड़ा, जानें किसको मिला टिकट

कैथल: हरियाणा के कैथल के पूंडरी, कलायत और सीवन में होने वाले निकाय चुनाव को लेकर भाजपा ने अध्यक्ष पद के प्रत्याशियों की सूची जारी की है. इस सूची में कलायत से मैनपाल राणा, पूंडरी से ममता सैनी और सीवन से शैली मुंजाल का नाम शामिल है. तीनों कई-कई वर्षों से भाजपा से जुड़े हुए हैं और पार्टी के कार्यकर्ता रहे हैं. लगातार पार्टी से जुड़े रहने के चलते भाजपा ने इनको नगर पालिका चुनाव में चेयरमैन और चेयरपर्सन का चुनाव लड़ने का अवसर दिया है.

महिला विंग की उपाध्यक्ष रही हैं शैली: शैली मुंजाल की उम्र 48 साल है और पोस्ट ग्रेजुएट की है. सीवन नगरपालिका के लिए शैली मुंजाल का नाम सामने आया है. शैली करीब 12 वर्ष से पार्टी से जुड़ी हुई हैं. वे भाजपा में 2014 के चुनाव के बाद महिला विंग की उपाध्यक्ष भी रही हैं. आज भी भाजपा के महिलाओं से संबंधित कार्यों को बखूबी कर रही हैं. भाजपा के हर कार्यक्रम में शामिल रहती हैं. पेशे से वे एक नर्सिंग कॉलेज सीवन में ही चलाती हैं. दूसरी ओर सीवन में पंजाबी वोटरों का दबदबा अधिक है. यह भी कारण हो सकता है कि भाजपा ने शैली को मैदान में उतारा है.

कलायत से मैनपाल को अवसर: कलायत में मैनपाल राणा 64 साल के हैं और 2014 से भाजपा के साथ जुड़े हैं. पिछले प्लान में इनकी धर्मपत्नी सुरेश रानी नगर पालिका की चेयरपर्सन रही हैं. पूर्व मंत्री कमलेश ढांडा के ये नजदीकी रहे हैं. कैथल में सम्राट मिहिर भोज की प्रतिमा के विवाद में जब राजपूत समाज ने भाजपा से दूरी बना ली थी. लेकिन मैनपाल भाजपा के साथ रहे. कलायत में राजपूत बाहुल्य होने के कारण भी मैनपाल को अवसर दिया गया है. जब 1987 में कलायत नगरपालिका बनीं. उस समय भी बलबीर सिंह राणा प्रधान बने थे. ये सभी मुढ़ाढ़ 360 चबूतरे से राणा समाज की गद्दी से संबंधित हैं.

ममता सैनी को चेयरपर्सन का टिकट: पूंडरी में ममता सैनी 38 साल की हैं और नगरपालिका चुनाव के लिए इन्हें चेयरपर्सन पद का अवसर दिया गया है. ममता भी लंबे समय से भाजपा के साथ जुड़ी हुई हैं. पूंडरी में सैनी समाज की काफी वोट हैं. ऐसे में ममता को भाजपा ने मैदान में उतारा है. इनके ससुर रोशन सैनी सीएम के नजदीकी रहे हैं. जिस समय नायब सैनी कुरुक्षेत्र लोकसभा के एमपी रहे, तब रोशन सैनी उनके बड़े कार्यकर्ताओं में शामिल रहे हैं. हालांकि ममता के परिवार का व्यवसाय खेती-बाड़ी ही है. लेकिन उनके ससुर की राजनीति में अच्छी रुचि रही है. ममता को चेयरपर्सन का टिकट मिला है.

ये भी पढ़ें: करनाल से रेणु बाला को बीजेपी ने तीसरी बार बनाया मेयर प्रत्याशी, हाईकमान का जताया आभार

ये भी पढ़ें: पानीपत से बीजेपी ने पूर्व पार्षद को बनाया मेयर प्रत्याशी, ED रेड से पंजाबी चेहरा पिछड़ा, जानें किसको मिला टिकट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.