अंबाला: दिल्ली रेलवे स्टेशन में हुए हादसे में 18 से अधिक लोगों की मौत हो गई. इस घटना को लेकर हरियाणा कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. अनिल विज ने कहा कि "सरकार इस मामले में जांच के आदेश दें. जो भी दोषी पाया जाएगा, उसे बख्शा नहीं जाएगा."
धालीवाल के बयान पर विज की प्रतिक्रिया: इसके अलावा पंजाब के मंत्री धालीवाल का बयान सामने आया है, जिसमें धालीवाल ने कहा कि, "जो अमरीका से डिपोर्ट होकर भारतीय आए हैं, उनके लिए अच्छी बस भेजनी चाहिए थी." इस पर परिवहन मंत्री अनिल विज ने कहा "मैं इस बारे में कुछ भी नहीं जानता. मेरी जानकारी में ये बात नहीं आई है, लेकिन मैं विभाग से पता करूंगा."
अमेरिका से डिपोर्ट पर बोले विज: इसके साथ ही अमेरिका से डिपोर्ट होकर आए भारतीयों को लेकर अनिल विज ने कहा, "किसी भी देश कि मर्जी है कि वो गैर कानूनी रूप से आए लोगों को रखेगा या नहीं."
निकाय चुनाव में जीत का किया वादा: वहीं, हरियाणा में निकाय चुनाव को लेकर विज ने कहा, "भारतीय जनता पार्टी का कोई भी पार्टी मुकाबला नहीं कर सकती. चाहे सिंबल डाल कर आए या फिर बिना सिंबल के आ जाए. कांग्रेस के पास संगठन नाम की कोई चीज नहीं है. अभी तक वो अपना विधायक दल का नेता नहीं चुन पाई. कांग्रेस को जीरो बटा जीरो सीटें आएगी. बीजेपी निकाय चुनावों में भी जीत हासिल करेगी."