ETV Bharat / state

छात्रों में परीक्षा का तनाव दूर करना जरूरी, मदद के लिए आगे आई ये एसोसिएशन - PRIVATE SCHOOL WELFARE ASSOCIATION

पीएम मोदी की तर्ज पर बच्चों को तनाव मुक्त करने के लिए प्राइवेट स्कूल वेलफेयर एसोसिएशन हरियाणा ने अनूठी पहल शुरू की.

Private School Welfare Association Haryana
Private School Welfare Association Haryana (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Dec 23, 2024, 2:33 PM IST

Updated : Dec 23, 2024, 5:13 PM IST

भिवानी: हर साल की तरह 10-12वीं कक्षा के छात्र इन दिनों वार्षिक परीक्षाओं की तैयारी में जुटे हुए हैं. छात्रों को वार्षिक परीक्षा की तैयारियों में होने वाले भय और स्ट्रेस को दूर करने के लिए प्राइवेट स्कूल वेलफेयर एसोसिएशन हरियाणा ने अनूठी पहल शुरू की है. एसोसिएशन छात्रों की न सिर्फ निशुल्क काउंसलिंग हेल्पलाइन के माध्यम से करेगी, बल्कि छात्र-छात्राओं व अभिभावकों की भी काउंसलिंग की जाएगी. इसके लिए एसोसिएशन ने आज तीन हेल्प लाईन नंबर भी जारी कर दिए हैं.

बच्चों का मानसिक तनाव कम करने का प्रयास: इस बारे में जानकारी देते हुए प्राइवेट स्कूल वेलफेयर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष रामअवतार शर्मा, स्टेट काउंसलिंग के लिए अधिकृत शिक्षाविद डॉ. आरती व अमित डागर व कर्ण मिर्ग ने भिवानी में पत्रकार वार्ता के दौरान बताया कि देश में हर साल तीन करोड़ 40 लाख के करीब परीक्षार्थी बोर्ड की परीक्षाएं देते हैं. जिनमें करीब 10-15 फीसदी बच्चे जो करीब 40 लाख होते हैं, वे भी फेल होते हैं. ऐसे में छात्र-छात्राओं की आत्महत्या दर को रोकने तथा भय मुक्त परीक्षा का माहौल तैयार करने के उद्देश्य से हेल्पलाइन शुरू की गई है. जिसका नंबर 9053002213, 9053002214 व 9053002215 है.

आत्महत्या दर जीरो करने का प्रयास: यह हेल्पलाइन नंबर सुबह 9 से रात 9 बजे तक चालू रहेंगे. प्राइवेट स्कूल वेलफेयर एसोसिएशन अब इससे हर साल 15 दिसंबर से 31 मार्च तक लागू करेगा. इसके साथ ही सीबीएसई बोर्ड के लिए अलग काउंसलिंग पैनल रहेगा. साथ ही हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के छात्र-छात्राओं के लिए अलग पैनल बनाया गया है. ताकि परीक्षार्थियों का तनाव घटाकर आत्महत्या की दर को जीरो किया जा सके.

Private School Welfare Association Haryana (Etv Bharat)

भय दूर करने के लिए बच्चों की काउंसलिंग: उन्होंने बताया कि प्रतिस्पर्धा के इस दौर में परीक्षाओं का भय विद्यार्थियों के अभिभावकों व उसके परिचितों द्वारा छात्रों में भरा जाता है. जिसे काउंसलिंग के द्वारा विद्यार्थियों से परीक्षा का भय निकालकर विद्यार्थियों को फ्रीज या ब्लॉक होने से रोका जा सकता है. परीक्षार्थी को काउंसलिंग के माध्यम से यह समझाया जाता है कि जिस तरह से विद्यार्थी ने पिछले 9 या 11 वर्षों तक परीक्षा दी, उसी तरह की यह परीक्षा है. तथा जीवन पर्यत उसे अलग-अलग परिस्थितियों में अलग-अलग प्रकार की परीक्षाएं देनी होती है.

योग एवं प्राणायाम की भी दी जाती है जानकारी: परीक्षा एक निरंतर चलने वाली प्रक्रिया है, इससे कभी भी घबराने या असफल होने का डर नहीं बैठना चाहिए. उन्होंने बताया कि काउंसलिंग के साथ ही बच्चों को तुरंत तनाव मुक्त होने के लिए टिप्स देने के साथ ही योग एवं प्राणायाम संबंधी जानकारी भी दी जाएगी. ताकि परीक्षा को लेकर प्रदेश से छात्रों को होने वाले भय के माहौल को खत्म किया जा सके.

ये भी पढ़ें: पंचकूला पुलिस के थाने और चौकियों के प्रभारियों का ट्रांसफर, कई सालों बाद एक साथ किए गए तबादले, विशेष यूनिट प्रभारी भी बदले

ये भी पढ़ें: भिवानी के नवीन बने सेना में लेफ्टिनेंट, गांव में खुशी की लहर, दादा का सपना किया पूरा

भिवानी: हर साल की तरह 10-12वीं कक्षा के छात्र इन दिनों वार्षिक परीक्षाओं की तैयारी में जुटे हुए हैं. छात्रों को वार्षिक परीक्षा की तैयारियों में होने वाले भय और स्ट्रेस को दूर करने के लिए प्राइवेट स्कूल वेलफेयर एसोसिएशन हरियाणा ने अनूठी पहल शुरू की है. एसोसिएशन छात्रों की न सिर्फ निशुल्क काउंसलिंग हेल्पलाइन के माध्यम से करेगी, बल्कि छात्र-छात्राओं व अभिभावकों की भी काउंसलिंग की जाएगी. इसके लिए एसोसिएशन ने आज तीन हेल्प लाईन नंबर भी जारी कर दिए हैं.

बच्चों का मानसिक तनाव कम करने का प्रयास: इस बारे में जानकारी देते हुए प्राइवेट स्कूल वेलफेयर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष रामअवतार शर्मा, स्टेट काउंसलिंग के लिए अधिकृत शिक्षाविद डॉ. आरती व अमित डागर व कर्ण मिर्ग ने भिवानी में पत्रकार वार्ता के दौरान बताया कि देश में हर साल तीन करोड़ 40 लाख के करीब परीक्षार्थी बोर्ड की परीक्षाएं देते हैं. जिनमें करीब 10-15 फीसदी बच्चे जो करीब 40 लाख होते हैं, वे भी फेल होते हैं. ऐसे में छात्र-छात्राओं की आत्महत्या दर को रोकने तथा भय मुक्त परीक्षा का माहौल तैयार करने के उद्देश्य से हेल्पलाइन शुरू की गई है. जिसका नंबर 9053002213, 9053002214 व 9053002215 है.

आत्महत्या दर जीरो करने का प्रयास: यह हेल्पलाइन नंबर सुबह 9 से रात 9 बजे तक चालू रहेंगे. प्राइवेट स्कूल वेलफेयर एसोसिएशन अब इससे हर साल 15 दिसंबर से 31 मार्च तक लागू करेगा. इसके साथ ही सीबीएसई बोर्ड के लिए अलग काउंसलिंग पैनल रहेगा. साथ ही हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के छात्र-छात्राओं के लिए अलग पैनल बनाया गया है. ताकि परीक्षार्थियों का तनाव घटाकर आत्महत्या की दर को जीरो किया जा सके.

Private School Welfare Association Haryana (Etv Bharat)

भय दूर करने के लिए बच्चों की काउंसलिंग: उन्होंने बताया कि प्रतिस्पर्धा के इस दौर में परीक्षाओं का भय विद्यार्थियों के अभिभावकों व उसके परिचितों द्वारा छात्रों में भरा जाता है. जिसे काउंसलिंग के द्वारा विद्यार्थियों से परीक्षा का भय निकालकर विद्यार्थियों को फ्रीज या ब्लॉक होने से रोका जा सकता है. परीक्षार्थी को काउंसलिंग के माध्यम से यह समझाया जाता है कि जिस तरह से विद्यार्थी ने पिछले 9 या 11 वर्षों तक परीक्षा दी, उसी तरह की यह परीक्षा है. तथा जीवन पर्यत उसे अलग-अलग परिस्थितियों में अलग-अलग प्रकार की परीक्षाएं देनी होती है.

योग एवं प्राणायाम की भी दी जाती है जानकारी: परीक्षा एक निरंतर चलने वाली प्रक्रिया है, इससे कभी भी घबराने या असफल होने का डर नहीं बैठना चाहिए. उन्होंने बताया कि काउंसलिंग के साथ ही बच्चों को तुरंत तनाव मुक्त होने के लिए टिप्स देने के साथ ही योग एवं प्राणायाम संबंधी जानकारी भी दी जाएगी. ताकि परीक्षा को लेकर प्रदेश से छात्रों को होने वाले भय के माहौल को खत्म किया जा सके.

ये भी पढ़ें: पंचकूला पुलिस के थाने और चौकियों के प्रभारियों का ट्रांसफर, कई सालों बाद एक साथ किए गए तबादले, विशेष यूनिट प्रभारी भी बदले

ये भी पढ़ें: भिवानी के नवीन बने सेना में लेफ्टिनेंट, गांव में खुशी की लहर, दादा का सपना किया पूरा

Last Updated : Dec 23, 2024, 5:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.