बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भागलपुर में कपड़ा व्यवसायी की गला रेतकर हत्या, पड़ोसी युवक ने देर रात फोन कर बुलाया था - Murder In Bhagalpur - MURDER IN BHAGALPUR

Murder In Bhagalpur: भागलपुर में एक कपड़ा व्यवसायी की गला रेत कर हत्या कर दी गई है. आरोप पड़ोस में रहने वाले एक युवक पर लगा है. मामला जिले के हबीबपुर थाना क्षेत्र के पंखा टोला का है. वहीं, पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई है.

Murder In Bhagalpur
भागलपुर में कपड़ा व्यवसायी की गला रेतकर हत्या

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 16, 2024, 5:53 PM IST

भागलपुर: बिहार के भागलपुर जिले में आपसी विवाद में बदमाशों ने एक कपड़ा व्यवसायी की गला रेत कर हत्या कर दी है. घटना हबीबपुर थाना क्षेत्र के पंखा टोला के लीची मैदान का है. घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल

व्यवसाई की गला रेत कर हत्या:मिली जानकारी के अनुसार, बेखौफ बदमाशों ने कपड़ा व्यवसाई की गला रेत कर हत्या कर दी. घटना के संबंध में बताया जा रहा कि पड़ोसी युवक देर रात उसे फोन कर अपने साथ बाइक पर बैठा कर ले गया था. देर रात जब वह घर नहीं आया तो परिजनों ने उसकी काफी खोजबीन की. लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला.

छोटे भाई ने की पहचान: वहीं, मंगलवार सुबह स्थानीय लोगों ने परिजनों को घटना की जानकारी दी. घटना की सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे. जहां मृतक के छोटे भाई मोहम्मद शाहबाज ने शव की पहचान की. इधर, घटना की जानकारी मिलने के बाद सिटी एसपी राज एवं नगर डीएसपी-2 राकेश कुमार एवं तीन थाने के पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की छानबीन शुरू कर दी है. मरने वाले की पहचान इमरान उर्फ खाजा के रूप में की गई है.

रात भर नहीं हो पाया संपर्क:बताया जा रहा कि इमरान उर्फ खाजा को देर रात पड़ोस के ही युवक इबराम उर्फ मुर्गा ने फोन कर बुलाया था. फिर उसे अपने साथ कही लेकर चला गया था. देर रात परिजनों ने इमरान से काफी बार संपर्क करने की कोशिश की. लेकिन संपर्क नहीं हो पाया. इसके बाद घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को आसपास के लोगों ने दिया. इधर, घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस के साथ डॉग स्क्वॉड के टीम ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है.

"इमराम का कुछ दिन पहले इबराम से मोबाइल को लेकर विवाद हुआ था. फिर दोनों के बीच मेल मिलाप हो गया था. हमें आशंका है कि इसी विवाद को लेकर इमराम की धारदार हथियार से गला रेत हत्या कर दी गई है." - मोहम्मद शाहबाज, मृतक का छोटा भाई

"धारदार हथियार से एक युवक की गला रेट कर हत्या की गई है. मामले को लेकर जांच की जा रही है. मृतक के खिलाफ आपराधिक मुकदमा भी दर्ज है. पुलिस हरबिंदु पर जांच कर रही है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा जा रहा है." - राज, सिटी एसपी

इसे भी पढ़े- सिवान में गला रेत कर बुजर्ग की निर्मम हत्या, खाना खाने के बाद घर के बाहर बथान पर बैठा था शख्स - Murder In Siwan

ABOUT THE AUTHOR

...view details