राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सिंघाना में आवारा पशुओं का आतंक, सांड के हमले में शख्स हुआ घायल - Terror of stray animals

झुंझुनूं जिले के सिंघाना कस्बे में आवारा पशुओं की भारी समस्या है. सड़कों पर आए दिन पशुओं की लड़ाई होती रहती है, जिसमें राहगीर चपेट में आ जाते हैं. नगरपालिका इनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करती.

bull attacked and injured a pedestrian.
सांड ने राहगीर को हमलाकर घायल किया

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 27, 2024, 1:31 PM IST

सिंघाना (झुंझुनूं).कस्बे में आवारा पशुओं ने आतंक मचा रखा है.आवारा गाय और सांड दिन रात पूरे कस्बे में घूमते रहते है. ये आवारा जानवार राहगीरों और वाहन चालकों पर हमले करते रहते हैं. ऐसे ही एक आवारा सांड ने राहगीर पर हमला कर उसे जख्मी कर दिया. ड्यूटी पर जा रहे पुलिस हेड कांस्टेबल ने अपने वाहन ने घायल शख्स को अस्पताल में पहुंचाया. सिर में चोट लगने से राहगीर की हालत गंभीर बनी हुई है.

जानकारी के अनुसार गोठडा निवासी रामसिंह साइकिल से सिंघाना की तरफ आ रहा था. तभी कंचनियां की ढाणी के पास दो सांड आपस में लड़ रहे थे, उनमें से एक सांड ने रामसिंह हमला कर दिया, जिससे वह घायल हो गया. उसी दौरान सिंघाना पुलिस थाने में तैनात हेड कांस्टेबल सुरेन्द्र नारवाल अपने घर से डयूटी जा रहे थे. उन्होंने जब भीड़ देखी तो वे पास में गए, उस समय रामसिंह घायल स्थिति में सड़क पर पड़ा था. हेडकांस्टेबल ने इंसानियत दिखाते हुए घायल को उठाकर अपने वाहन से सिंघाना के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया. घायल के सिर पर गंभीर चोट लगी हुई थी, जिसे देखते हुए चिकित्सकों ने उसे झुंझुनूं के लिए रेफर कर दिया.

देखें:आवारा सांड के दौड़ाने पर पेड़ पर जा चढ़ा किसान, दो घंटे तक लटका रहा

हेड कांस्टेबल ने दिखाई इंसानियत: हेड कांस्टेबल सुरेन्द्र नारवाल ने इस मामले में इंसानियत की मिशाल पेश की. उन्होंने तमाशबीन बनी भीड़ से घायल रामसिंह को उठाकर स्वयं के वाहन से सिंघाना के अस्पताल में पहुंचाया. उस समय बाकी लोग भीड़ का हिस्सा बनकर घायल को तड़पते हुए देख रहे थे, लेकिन किसी ने उसे अस्पताल पहुंचाने में मदद नहीं की.

आए दिन हो रहे हादसे:सिंघाना कस्बे में आवारा पशुओं की बड़ी समस्या है. आवारा पशुओं की लड़ाई से आए दिन हादसे हो रहे हैं. नगरपालिका ने इन आवारा पशुओं को पकड़ने में आज तक कोई रुचि नहीं दिखाई. इसके चलते कस्बे में आवारा पशु बढ़ रहे हैं. हर रोज कोई न कोई राहगीर घायल हो रहा है.नई सब्जी मण्डी व मैन मार्केट में आवारा पशुओं की समस्या ज्यादा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details