भरतपुर.जिले में खनन माफियाओं के हौसले बुलंद हैं. शनिवार को खनन माफिया धक्का मुक्की कर वन विभाग की टीम की हिरासत से अवैध पत्थर से भरे ट्रैक्टर ट्रॉली और चालक को छुड़ा ले गए. साथ ही वन विभाग के कर्मचारियों को जान से मारने की धमकी भी दी. वनकर्मियों की ओर से टाउन पुलिस चौकी में नामजद मामला दर्ज कराया है. सहायक वनपाल सुरेंद्र कुमार ने बताया कि शनिवार सुबह करीब 9 बजे सूचना मिली कि वन क्षेत्र गुठाकर के पहाड़ों से अवैध खनन कर ट्रैक्टर ट्रॉली में पत्थर भगोरी गांव लाया जा रहा है, जिसे क्रेशर पर बेचा जाएगा. सूचना पर सहायक वनपाल सुरेंद्र, वन रक्षक विक्रम सिंह, संतोष कुमार और पुखराज के साथ वन विभाग की टीम भगोरी गांव पहुंची.
टीम को मौके पर भगोरी निवासी दरबसिंह उर्फ वीरु जाटव ट्रैक्टर में पत्थर भरकर लाते दिखे. ऐसे में टीम ने ट्रैक्टर चालक को रोककर दस्तावेजों की मांग की तो आरोपी के पास खनन सामग्री से संबंधित कोई दस्तावेज नहीं मिला. वहीं, दस्तावेज नहीं मिलने पर टीम ने चालक को हिरासत में लेकर ट्रैक्टर ट्रॉली को अवैध पत्थरों के साथ जब्त कर लिया, लेकिन इसी बीच खनन माफिया नया गांव निवासी हेमसिंह गुर्जर, भूपेंद्र गुर्जर और देशराज गुर्जर अपने 3-4 अन्य साथियों के साथ वहां आ गए. इस दौरान आरोपियों ने वन विभाग की टीम के साथ धक्का-मुक्की की और उन्हें जान से मारने की धमकी देकर ट्रैक्टर चालक व अवैध पत्थर से भरे ट्रैक्टर ट्रॉली को छुड़ा ले गए.