मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर: खोंगापानी के घुघरीटोला वार्ड नंबर एक में भालुओं की दहशत से लोग परेशान हैं. भालू आए दिन खाने पीने की तलाश में रिहायशी इलाकों का रुख कर रहे हैं. भालुओं की दहशत का आलम ये है कि भालू घरों के खिड़की और दरवाजे भी तोड़ डाल रहे हैं. घर में जो भी सामान मिल रहा है उसे बर्बाद कर दे रहे हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि भालू के आने की सूचना कई बार वन विभाग को दी गई. पर वन विभाग की टीम सूचना के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं करती है. भालुओं की दहशत के चलते लोग अपने घरों में भी सुरक्षित नहीं हैं.
घुघरीटोला वार्ड में भालुओं की दहशत: वार्ड नंबर के लोगों का आरोप है कि भालू को भगाने और समस्या का हल निकालने में वन विभाग की टीम फेल है. लोगों का कहना है कि रात के वक्त भालू घरों पर हमला कर उनके घर के खिड़की दरवाजे तोड़ डाल रहे हैं. दहशत के चलते वो रात को सो नहीं पाते. वन विभाग के रेंजर का कहना है कि इस इलाके में भालुओं की मौजूदगी है. जंगली क्षेत्र होने के चलते भालू यहां आते रहते हैं.