रायपुर: मंगलवार की सुबह तेज रफ्तार ट्रक ने सड़क किनारे खड़ी एमयूवी गाड़ी को टक्कर मार दी. हादसे में गाड़ी में बैठे दो लोगों की मौत हो गई. मरने वाले में एक लड़का और एक लड़की शामिल हैं. हादसे की चपटे में आए 12 लोग भी जख्मी हो गए. स्थानीय लोगों के मुताबिक ट्रक तेज रफ्तार में थी. गाड़ी पर से ड्राइवर ने नियंत्रण खो दिया जिसके बाद सड़क किनारे खड़ी गाड़ी से ट्रक की टक्कर हो गई.
सड़क हादसे में दो की मौत, 12 घायल: पुलिस अधिकारी ने बताया कि एमयूवी छह लेन वाले एक्सप्रेस-वे पुल के किनारे मरम्मत के लिए खड़ी थी. रात करीब डेढ़ बजे सीमेंट से लदे ट्रक ने पीछे से वाहन को टक्कर मार दी जिससे आराध्य साहू (12) और मोनिका साहू (14) की मौके पर ही मौत हो गई.
12 से ज्यादा लोग हुए हादसे के शिकार: पुलिस ने बताया कि एमयूवी में सवार 14 लोगों में से कुछ अंदर और कुछ बाहर बैठे थे. पुलिस ने बताया कि पीड़ित एक दूसरे के रिश्तेदार थे. सभी लोग अमरकंटक से भ्रमण करने के बाद धमतरी लौट रहे थे. दुर्घटना के बाद ट्रक चालक भाग गया. पुलिस की टीम गाड़ी के ड्राइवर की तलाश कर रही है. हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया. कुछ घायलों रायपुर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता के तहत मामला दर्ज कर लिया है और ड्राइवर को पकड़ने के लिए तलाश शुरू कर दी है
सोर्स पीटीआई