ETV Bharat / state

शराब दुकान में घुसे लुटेरे, धमतरी पुलिस ने की लुटेरों की पहचान, आगजनी से फैली दहशत - ROBBERY AT LIQUOR SHOP

भखारा और भठेली के बुग्गी गैंग के गुंडों ने जमकर उत्पात मचाया.

ROBBERY AT LIQUOR SHOP
शराब दुकान में घुसे लुटेरे (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Dec 31, 2024, 9:16 PM IST

धमतरी: 30 दिसंबर की रात को बुग्गी गैंग के गुंडों ने शहर में जमकर उत्पात मचाया. हथियारों से लैस बदमाशों ने पहले तो शराब दुकान में घुसकर लूटपाट की. शराब दुकान के सेल्समैन को जमकर पीटा और उसका फोन भी छीन लिया. गुंडों का उत्पात सड़क पर भी जारी रहा. शराब दुकान लूटने के बाद बदमाशों ने सड़क के किनारे खड़ी गाड़ी को आग के हवाले कर दिया. पुलिस का कहना है कि बदमाशों ने आने जाने वाले राहगीरों से भी मारपीट की.

बुग्गी गैंग का आतंक: शराब दुकान में लूटपाट करने वाले बदमाशों की संख्या आधा दर्जन के करीब थी. मौके पर मौजूद लोगों का कहना है कि यात्री बस को रोककर भी बदमाशों ने दहशत फैलानी की कोशिश की. काफी देर तक बदमाश सड़क पर हंगामा और गुंदागर्दी करते रहे. पुलिस का कहना है कि घटना में शामिल सभी युवक भखारा और भठेली के रहने वाले हैं. मारपीट और लूटपाट की घटना के बाद मौके से फरार हो गए.

आगजनी से फैली दहशत (ETV Bharat)

पुलिस ने वारदात में शामिल 2 बदमाशों को गिरफ्तार किया है. बाकी गुंडों की तलाश की जा रही है. प्रार्थी पोषण साल साहू की रिपोर्ट पर अपराध दर्ज किया गया है. - मणिशंकर चंद्रा, एएसपी, धमतरी

पुलिस कर रही छापेमारी: वारदात को अंजाम देने वाले बदमाशों की पहचान पुलिस ने कर ली है. सीसीटीवी में मिले फुटेज के आधार पर उनकी धरपकड़ की कोशिश की जा रही है. पुलिस ने दावा किया है कि जल्द से जल्द बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. गुंडागर्दी के खिलाफ लोगों ने चक्काजाम और नारेबाजी भी पुलिस प्रशासन के खिलाफ की है.

अलविदा 2024: धमतरी के लिए खुशी और गम भरा रहा साल, इन घटनाओं ने बनाई सुर्खियां
धमतरी जनपद पंचायत में बवाल, जानिए सदस्यों ने क्यों खोला सीईओ के खिलाफ मोर्चा
छत्तीसगढ़ में NIA की छापेमारी, 11 संदिग्धों के ठिकानों पर दबिश

धमतरी: 30 दिसंबर की रात को बुग्गी गैंग के गुंडों ने शहर में जमकर उत्पात मचाया. हथियारों से लैस बदमाशों ने पहले तो शराब दुकान में घुसकर लूटपाट की. शराब दुकान के सेल्समैन को जमकर पीटा और उसका फोन भी छीन लिया. गुंडों का उत्पात सड़क पर भी जारी रहा. शराब दुकान लूटने के बाद बदमाशों ने सड़क के किनारे खड़ी गाड़ी को आग के हवाले कर दिया. पुलिस का कहना है कि बदमाशों ने आने जाने वाले राहगीरों से भी मारपीट की.

बुग्गी गैंग का आतंक: शराब दुकान में लूटपाट करने वाले बदमाशों की संख्या आधा दर्जन के करीब थी. मौके पर मौजूद लोगों का कहना है कि यात्री बस को रोककर भी बदमाशों ने दहशत फैलानी की कोशिश की. काफी देर तक बदमाश सड़क पर हंगामा और गुंदागर्दी करते रहे. पुलिस का कहना है कि घटना में शामिल सभी युवक भखारा और भठेली के रहने वाले हैं. मारपीट और लूटपाट की घटना के बाद मौके से फरार हो गए.

आगजनी से फैली दहशत (ETV Bharat)

पुलिस ने वारदात में शामिल 2 बदमाशों को गिरफ्तार किया है. बाकी गुंडों की तलाश की जा रही है. प्रार्थी पोषण साल साहू की रिपोर्ट पर अपराध दर्ज किया गया है. - मणिशंकर चंद्रा, एएसपी, धमतरी

पुलिस कर रही छापेमारी: वारदात को अंजाम देने वाले बदमाशों की पहचान पुलिस ने कर ली है. सीसीटीवी में मिले फुटेज के आधार पर उनकी धरपकड़ की कोशिश की जा रही है. पुलिस ने दावा किया है कि जल्द से जल्द बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. गुंडागर्दी के खिलाफ लोगों ने चक्काजाम और नारेबाजी भी पुलिस प्रशासन के खिलाफ की है.

अलविदा 2024: धमतरी के लिए खुशी और गम भरा रहा साल, इन घटनाओं ने बनाई सुर्खियां
धमतरी जनपद पंचायत में बवाल, जानिए सदस्यों ने क्यों खोला सीईओ के खिलाफ मोर्चा
छत्तीसगढ़ में NIA की छापेमारी, 11 संदिग्धों के ठिकानों पर दबिश
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.