बिलासपुर: तखतपुर के पुरैना गांव में सोमवार की आधी रात को जमकर बवाल हुआ. दरअसल, गांव के ही कुछ लोग तांत्रिक क्रिया के लिए श्मशान घाट में जमा थे. मुर्दाघाट में जमा लोग अंधविश्वास के चक्कर में आकर पूजा पाठ कर रहे थे. गांव वालों को इस बात की भनक लग गई. मौके पर पहुंचे गांव वालों ने अंधविश्वास फैलाने वालों को जमकर पीटा और उनको पुलिस के हवाले कर दिया. पकड़े गए लोग मरघट में अंडा, मछली और बकरे का गोश्त लेकर बैठे थे.
श्मशान घाट में अंधविश्वास की लगी दुकान: पुलिस ने बताया कि जब गांव वाले पहुंचे तो एक शख्स मौके से भागने में कामयाब रहा. पकड़े गए आरोपियों में गांव का ही पूर्व सरपंच सतीश श्रीवास और एक ढोंगी बाबा शामिल है. पकड़े गए लोगों से पूछताछ की जा रही है. घटनास्थल से फरार हुए लोगों की भी तलाश की जा रही है.
मामले की शिकायत ग्रामीणों से मिली थी कि शमशान घाट में कुछ लोग तंत्र क्रिया कर रहे हैं. अंधविश्वास के चलते गांव के ही सतीश श्रीवास नाम के व्यक्ति और बिलासपुर अन्य जगह के तीन लोगों को पकड़कर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई है. - देवेश राठौर, तखतपुर थाना प्रभारी
अंधविश्वास के पीछे की कहानी: पुलिस की पूछताछ में पता चला कि पूर्व सरपंच की एक बेटी है. बेटी के सिर में हमेशा तेज दर्द रहा करता है. अस्पताल में भी कई बार इलाज परिवार के लोगों ने कराया. काफी इलाज के बाद भी आराम नहीं मिला. इसके बाद परिवार ने तांत्रिक से दिखाया. घटना वाले दिन पूर्व सरपंच और तांत्रिक दोनों मिलकर मरघट में पूजा के लिए जमा हुए थे.