ETV Bharat / state

श्मशान में चल रहा था तंत्र मंत्र, गांव वालों ने की तांत्रिक की पिटाई - TANTRA MANTRA IN CREMATION GROUND

आधी रात को मुर्दाघाट पर कुछ लोग तांत्रिक के साथ जमा थे. गांव वालों ने पकड़कर सबको पीटा.

Tantra Mantra in cremation ground
श्मशान में चल रहा था तंत्र मंत्र (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Dec 31, 2024, 9:42 PM IST

बिलासपुर: तखतपुर के पुरैना गांव में सोमवार की आधी रात को जमकर बवाल हुआ. दरअसल, गांव के ही कुछ लोग तांत्रिक क्रिया के लिए श्मशान घाट में जमा थे. मुर्दाघाट में जमा लोग अंधविश्वास के चक्कर में आकर पूजा पाठ कर रहे थे. गांव वालों को इस बात की भनक लग गई. मौके पर पहुंचे गांव वालों ने अंधविश्वास फैलाने वालों को जमकर पीटा और उनको पुलिस के हवाले कर दिया. पकड़े गए लोग मरघट में अंडा, मछली और बकरे का गोश्त लेकर बैठे थे.

श्मशान घाट में अंधविश्वास की लगी दुकान: पुलिस ने बताया कि जब गांव वाले पहुंचे तो एक शख्स मौके से भागने में कामयाब रहा. पकड़े गए आरोपियों में गांव का ही पूर्व सरपंच सतीश श्रीवास और एक ढोंगी बाबा शामिल है. पकड़े गए लोगों से पूछताछ की जा रही है. घटनास्थल से फरार हुए लोगों की भी तलाश की जा रही है.

मामले की शिकायत ग्रामीणों से मिली थी कि शमशान घाट में कुछ लोग तंत्र क्रिया कर रहे हैं. अंधविश्वास के चलते गांव के ही सतीश श्रीवास नाम के व्यक्ति और बिलासपुर अन्य जगह के तीन लोगों को पकड़कर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई है. - देवेश राठौर, तखतपुर थाना प्रभारी

अंधविश्वास के पीछे की कहानी: पुलिस की पूछताछ में पता चला कि पूर्व सरपंच की एक बेटी है. बेटी के सिर में हमेशा तेज दर्द रहा करता है. अस्पताल में भी कई बार इलाज परिवार के लोगों ने कराया. काफी इलाज के बाद भी आराम नहीं मिला. इसके बाद परिवार ने तांत्रिक से दिखाया. घटना वाले दिन पूर्व सरपंच और तांत्रिक दोनों मिलकर मरघट में पूजा के लिए जमा हुए थे.

तांत्रिक ने पैसों की बारिश का दिया झांसा, खुद लखपति बनकर हुआ फरार
समाधि लेने की तैयारी कर रहे बैगा को पुलिस ने पकड़ा, अस्पताल कराया गया भर्ती
गोबर में गाड़कर युवक का इलाज, अंधविश्वास पड़ सकता था भारी, लेकिन अस्पताल में बची जान

बिलासपुर: तखतपुर के पुरैना गांव में सोमवार की आधी रात को जमकर बवाल हुआ. दरअसल, गांव के ही कुछ लोग तांत्रिक क्रिया के लिए श्मशान घाट में जमा थे. मुर्दाघाट में जमा लोग अंधविश्वास के चक्कर में आकर पूजा पाठ कर रहे थे. गांव वालों को इस बात की भनक लग गई. मौके पर पहुंचे गांव वालों ने अंधविश्वास फैलाने वालों को जमकर पीटा और उनको पुलिस के हवाले कर दिया. पकड़े गए लोग मरघट में अंडा, मछली और बकरे का गोश्त लेकर बैठे थे.

श्मशान घाट में अंधविश्वास की लगी दुकान: पुलिस ने बताया कि जब गांव वाले पहुंचे तो एक शख्स मौके से भागने में कामयाब रहा. पकड़े गए आरोपियों में गांव का ही पूर्व सरपंच सतीश श्रीवास और एक ढोंगी बाबा शामिल है. पकड़े गए लोगों से पूछताछ की जा रही है. घटनास्थल से फरार हुए लोगों की भी तलाश की जा रही है.

मामले की शिकायत ग्रामीणों से मिली थी कि शमशान घाट में कुछ लोग तंत्र क्रिया कर रहे हैं. अंधविश्वास के चलते गांव के ही सतीश श्रीवास नाम के व्यक्ति और बिलासपुर अन्य जगह के तीन लोगों को पकड़कर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई है. - देवेश राठौर, तखतपुर थाना प्रभारी

अंधविश्वास के पीछे की कहानी: पुलिस की पूछताछ में पता चला कि पूर्व सरपंच की एक बेटी है. बेटी के सिर में हमेशा तेज दर्द रहा करता है. अस्पताल में भी कई बार इलाज परिवार के लोगों ने कराया. काफी इलाज के बाद भी आराम नहीं मिला. इसके बाद परिवार ने तांत्रिक से दिखाया. घटना वाले दिन पूर्व सरपंच और तांत्रिक दोनों मिलकर मरघट में पूजा के लिए जमा हुए थे.

तांत्रिक ने पैसों की बारिश का दिया झांसा, खुद लखपति बनकर हुआ फरार
समाधि लेने की तैयारी कर रहे बैगा को पुलिस ने पकड़ा, अस्पताल कराया गया भर्ती
गोबर में गाड़कर युवक का इलाज, अंधविश्वास पड़ सकता था भारी, लेकिन अस्पताल में बची जान
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.