कानपुर :क्रिप्टो करेंसी एक ऐसा माध्यम है जिसमें हजारों करोड़ों रुपये एक से दूसरे देश में आसानी से भेजे जा सकते हैं. यह एक ऐसी करेंसी होती है, जिसके लिए खातों का केवाईसी तक जरूरी नहीं होता है. ऐसे में जो भी देश और दुनिया के अंदर हाई प्रोफाइल फ्रॉड के मामले सामने आए हैं. उसमें आरोपी तक पहुंचना पुलिस के लिए किसी अभेद्य चुनौती जैसे साबित होता रहा है. बहरहाल अब क्रिप्टो करेंसी से जुड़े फ्रॉड के मामलों को बहुत जल्द ही पुलिस सभी के सामने ला सकेगी. क्योंकि आईआईटी कानपुर ने क्रिप्टो करेंसी से जुड़े अपराधों को चिन्हित करने के लिए ब्लॉक स्टैश नमक सॉफ्टवेयर तैयार किया है.
टेरर फंडिंग और हवाला जैसी रकम भी क्रिप्टो वॉलेट के जरिए पहुंचाई जाती : ब्लॉक स्टैश कंपनी के फाउंडर व आईआईटी कानपुर के पूर्व छात्र दीपेश चौधरी ने ईटीवी भारत को बताया कि टेरर फंडिंग और हवाला जैसी रकमों के बारे में हम जानते हैं. अपराधी रकम को इधर-भेजने के लिए क्रिप्टो वॉलेट का उपयोग करते हैं. इस क्रिप्टो वॉलेट में जो रकम होती है उसकी कोई भी जानकारी किसी के सामने नहीं आती है. केवल एक ट्रांजेक्शन ही प्रदर्शित होता है. हालांकि जब क्रिप्टो वॉलेट से उस रकम को विभिन्न खातों में भेजा जाता है तो ब्लॉक स्टैश सॉफ्टवेयर उसकी पहचान कर लेता है और कहीं ना कहीं पुलिस भी इसी तरीके से आरोपी तक पहुंच जाती है. दीपेश के अनुसार यह सॉफ्टवेयर लगभग एक साल से काम कर रहा है और अभी तक देश और दुनिया के लगभग 10 हाई प्रोफाइल मामलों का खुलासा इसी सॉफ्टवेयर की मदद से हुआ है. ईडी, आईबी समेत देश और दुनिया की टॉप क्लास सुरक्षा एजेंसियां ब्लॉक स्टैश का उपयोग कर रही हैं.