रांची: झारखंड के सबसे बड़े अस्पताल रिम्स परिसर में क्रिटिकल केयर ब्लॉक का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को ऑनलाइन शिलान्यास किया. इस दौरान रिम्स में राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता, स्वास्थ्य सचिव अजय सिंह, कांके विधायक समरी लाल, पूर्व मंत्री सह भाजपा विधायक सीपी सिंह, रिम्स निदेशक डॉक्टर राजकुमार सहित स्वास्थ्य विभाग से जुड़े कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे.
मुख्य अतिथि के बैठने के स्थान पर नेमप्लेट नहीं होने पर बिफरे सीपी सिंह
कार्यक्रम में मौजूद पूर्व मंत्री सह भाजपा विधायक सीपी सिंह ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में उन्हें आमंत्रण भेजा गया था. जिसमें वह शरीक होने के लिए समय पर पहुंच भी गए थे, लेकिन जब उन्होंने मुख्य अतिथि में अपना नाम नहीं देखा और मुख्य अतिथि स्थान पर भी उनके नाम का प्लेट नहीं था तो वह वहां से जाने लगे, लेकिन स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने उन्हें जबरदस्ती मुख्य अतिथि के स्थान पर में बैठा लिया.पूर्व मंत्री सह भाजपा के वरिष्ठ विधायक सीपी सिंह ने मजाकिया अंदाज में कहा कि वह अपनी बात नहीं कहना चाहते थे, लेकिन मंत्री जी ने जबरदस्ती रोककर मुझे कहने को विवश कर दिया.
विधायक सीपी सिंह ने रिम्स की व्यवस्था पर किया कटाक्ष
मौके पर सीपी सिंह ने राज्य की स्वास्थ्य व्यवस्था पर कटाक्ष करते हुए कहा कि रिम्स को मिलिट्री के हवाले कर देना चाहिए, तभी यहां पर अनुशासन लागू हो पाएगा. उन्होंने कहा कि रिम्स की व्यवस्था में कोई सुधार होता नहीं दिख रहा है. उन्होंने रिम्स के पूर्व निदेशक डॉक्टर कामेश्वर प्रसाद पर भी कटाक्ष करते हुए कहा कि वह कभी रिम्स से बाहर नहीं निकले. अब नए निदेशक आए हैं, देखते हैं रिम्स की तस्वीर कितनी बदलती है. वहीं रांची विधायक ने रिम्स की व्यवस्था पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जब संयुक्त बिहार हुआ करता था तो बिजली विभाग को सुधारने के लिए मेजर गोचर को लाया गया था. उसी प्रकार रिम्स की व्यवस्था को सुधारने के लिए मिलिट्री को लाना आवश्यक है.