झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रिम्स क्रिटिकल केयर ब्लॉक शिलान्यास कार्यक्रम में भाजपा और कांग्रेस नेता आमने-सामने, जानिए विधायक सीपी सिंह ने क्यों जताई नाराजगी - भाजपा और कांग्रेस नेता आमने सामने

Tension between BJP and Congress leaders.रिम्स में क्रिटिकल केयल ब्लॉक के शिलान्यास कार्यक्रम में भाजपा और कांग्रेस नेता में तल्खी नजर आई. रिम्स की व्यवस्था पर सवाल उठाने पर स्वास्थ्य मंत्री ने भी जवाब दिया. हालांकि सारा संवाद मजाकिया और हल्के अंदाज में हुआ.

Tension Between BJP And Congress
PM Program In RIMS

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 25, 2024, 10:35 PM IST

रिम्स क्रिटिकल केयर ब्लॉक शिलान्यास कार्यक्रम में भाजपा और कांग्रेस नेता आमने-सामने

रांची: झारखंड के सबसे बड़े अस्पताल रिम्स परिसर में क्रिटिकल केयर ब्लॉक का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को ऑनलाइन शिलान्यास किया. इस दौरान रिम्स में राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता, स्वास्थ्य सचिव अजय सिंह, कांके विधायक समरी लाल, पूर्व मंत्री सह भाजपा विधायक सीपी सिंह, रिम्स निदेशक डॉक्टर राजकुमार सहित स्वास्थ्य विभाग से जुड़े कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे.

मुख्य अतिथि के बैठने के स्थान पर नेमप्लेट नहीं होने पर बिफरे सीपी सिंह

कार्यक्रम में मौजूद पूर्व मंत्री सह भाजपा विधायक सीपी सिंह ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में उन्हें आमंत्रण भेजा गया था. जिसमें वह शरीक होने के लिए समय पर पहुंच भी गए थे, लेकिन जब उन्होंने मुख्य अतिथि में अपना नाम नहीं देखा और मुख्य अतिथि स्थान पर भी उनके नाम का प्लेट नहीं था तो वह वहां से जाने लगे, लेकिन स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने उन्हें जबरदस्ती मुख्य अतिथि के स्थान पर में बैठा लिया.पूर्व मंत्री सह भाजपा के वरिष्ठ विधायक सीपी सिंह ने मजाकिया अंदाज में कहा कि वह अपनी बात नहीं कहना चाहते थे, लेकिन मंत्री जी ने जबरदस्ती रोककर मुझे कहने को विवश कर दिया.

विधायक सीपी सिंह ने रिम्स की व्यवस्था पर किया कटाक्ष

मौके पर सीपी सिंह ने राज्य की स्वास्थ्य व्यवस्था पर कटाक्ष करते हुए कहा कि रिम्स को मिलिट्री के हवाले कर देना चाहिए, तभी यहां पर अनुशासन लागू हो पाएगा. उन्होंने कहा कि रिम्स की व्यवस्था में कोई सुधार होता नहीं दिख रहा है. उन्होंने रिम्स के पूर्व निदेशक डॉक्टर कामेश्वर प्रसाद पर भी कटाक्ष करते हुए कहा कि वह कभी रिम्स से बाहर नहीं निकले. अब नए निदेशक आए हैं, देखते हैं रिम्स की तस्वीर कितनी बदलती है. वहीं रांची विधायक ने रिम्स की व्यवस्था पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जब संयुक्त बिहार हुआ करता था तो बिजली विभाग को सुधारने के लिए मेजर गोचर को लाया गया था. उसी प्रकार रिम्स की व्यवस्था को सुधारने के लिए मिलिट्री को लाना आवश्यक है.

स्वास्थ्य मंत्री ने भी विधायक सीपी सिंह पर किया पलटवार

वहीं पूर्व मंत्री सीपी सिंह के कटाक्ष पर जवाब देते हुए स्वास्थ्य मंत्री बना गुप्ता ने कहा कि विधायक सीपी सिंह से उनका व्यक्तिगत संबंध बहुत ही अच्छा है, लेकिन उन्होंने जिस तरह से कटाक्ष करते हुए रिम्स की व्यवस्था पर सवाल उठाया है उसके लिए मैं स्वास्थ्य मंत्री होने के नाते जवाब देना चाहूंगा कि जब कोरोना का कहर था और वह कोरोना वायरस से ग्रसित हुए थे तो रिम्स में ही उनका इलाज हुआ था. रिम्स के डॉक्टर कई बेहतर ऑपरेशन कर स्वास्थ्य के क्षेत्र में कीर्तिमान रचे हैं. इसलिए यहां के चिकित्सकों और कर्मचारियों के मनोबल को बढ़ाना है ना कि रिम्स के कर्मियों पर कटाक्ष करना है. उन्होंने सीपी सिंह को मजाकिया अंदाज में जवाब देते हुए कहा कि सदन में भी वह उनका सम्मान करते हैं और सदन के बाहर भी उनके द्वारा बताए गए दिशा निर्देश को पालन करने की कोशिश करते हैं. वहीं स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कार्यक्रम में आए कर्मचारियों से कहा कि आने वाले दिनों में रिम्स और भी कई बेहतर काम कर स्वास्थ्य के क्षेत्र में कीर्तिमान रचने का काम करेगा.

ये भी पढ़ें-

बन्ना गुप्ता के अश्लील वायरल वीडियो पर सियासत तेज, सीपी सिंह ने स्वास्थ्य मंत्री से पूछे ये सवाल

झारखंड में हर पांच मिनट पर एक ट्रॉमा के मामले, लेकिन लेवल 01 का सिर्फ एक टॉमा सेंटर

निदेशक डॉ राजकुमार ने किया रिम्स का निरीक्षण, इमरजेंसी में परिजनों की भीड़ देख जताई नाराजगी, पदाधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

ABOUT THE AUTHOR

...view details