जमशेदपुर: झारखंड आंदोलनकारी शहीद निर्मल महतो के 75वीं जयंती पर जमशेदपुर उलियान स्थित समाधि स्थल पर जेएमएम नेताओं और कार्यकर्ताओं ने श्रद्धांजलि अर्पित किया है. मौके पर ईचागढ़ विधायक सबिता महतो ने कहा कि निर्मल दा के अधूरे सपने को पूरा करना है.
झारखंड आंदोलनकारी शहीद निर्मल महतो की 75वीं जयंती पर बिस्टुपुर स्थित चमरिया गेस्ट हाउस के समीप शहीद निर्मल महतो की प्रतिमा पर और कदमा उलियान स्थित समाधि स्थल पर जेएमएम नेताओं और कार्यकर्ताओं ने श्रद्धांजलि दी है. इस अवसर पर मंत्री रामदास सोरेन, सांसद विद्युत वरण महतो, इंचागढ़ विधायका सविता महतो सहित विभिन्न राजनीतिक दल के लोगों ने श्रद्धांजलि देकर शहीद निर्मल महतो के सपनों का झारखंड निर्माण करने का संकल्प लिया.
आपको बता दें कि 25 दिसंबर 1950 को निर्मल महतो का जन्म हुआ था. 8 अगस्त 1987 को बिस्टुपुर स्थित चमरिया गेस्ट हाउस के समीप उनकी हत्या हुई थी. निर्मल महतो 15 दिसंबर 1980 को झामुमो में शामिल हुए थे. 20 फरवरी 1981 को वे पहली बार शिबू सोरेन से मिले. 6 अप्रैल 1986 मे निर्मल महतो जेएमएम के केंद्रीय अध्यक्ष बने.
वहीं श्रद्धांजलि देने के बाद इचागढ़ विधायक सबिता महतो ने कहा कि झारखंड अलग राज्य का गठन हुए 24 साल हो जाने के बाद अभी 2019 से निर्मल महतो के झारखंड के सपनों को साकार करने के लिए हेमंत सरकार प्रयासरत है. उन्होंने कहा कि निर्मल दा हमारे परिवार के थे, उन्होंने अलग राज्य का सपना देखा था और उनकी सोच को पूरा करने का संकल्प आज हमने लिया है. उनके अधूरे सपने को पूरा करना है.