राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

मौसम आला रे ! जानिए आपके यहां के वेदर का हाल - Rajasthan Weather Update - RAJASTHAN WEATHER UPDATE

राजस्थान में अक्टूबर के महीने की शुरुआत और जोरदार बारिश के बावजूद तापमान में गिरावट देखने को नहीं मिल रही है.

मौसम का हाल
मौसम का हाल (फाइल फोटो)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 4, 2024, 1:07 PM IST

जयपुर.राजस्थान में मौसम को लेकर शुक्रवार 4 अक्टूबर का अपडेट सामने आया है. विभाग के मुताबिक आज प्रदेश में ज्यादातर जगहों पर मौसम शुष्क बना रहेगा. इससे पहले 3 अक्टूबर को प्रदेश में सर्वाधिक तापमान श्रीगंगानगर में 41 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. गंगानगर के अलावा बीकानेर में 39.8 डिग्री , चूरू में 39.8, पिलानी में 39.6, जैसलमेर में 39.2, अलवर में 38.8, धौलपुर में 38.6 , करौली में 38.4, फलौदी में 38.2, बाड़मेर में 38.0 और राजधानी जयपुर में अधिकतम तापमान 37.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

यह रहेगा मौसम का पूर्वानुमान :प्रदेश में आधा दर्जन जिलों में फिलहाल तापमान 40 डिग्री के आसपास बना हुआ है. इस बीच मौसम विभाग ने आगामी हफ्ते को लेकर अपना पूर्वानुमान जारी किया है. मौसम विभाग के जयपुर केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा के मुताबिक आगामी 2-3 दिन राज्य में मौसम मुख्यतः शुष्क रहेगा . इस दौरान 5 अक्टूबर से कहीं कहीं हल्की बारिश की सम्भावना है.

पढ़ें: अक्टूबर की शुरुआत में चढ़ा मौसम का पारा, बारिश का दौर थमते ही गर्मी के तीखे तेवर

मौसम विभाग के अनुसार गर्मी से हल्की राहत मिलने के आसार रहेंगे. हालांकि अक्टूबर के पहले हफ्ते में ज्यादातर जगहों पर शुष्क मौसम रहेगा. 03 अक्टूबर से 10 तारीख तक राज्य में मौसम मुख्यतः शुष्क रहने की संभावना है. इसके बाद राज्य में छिटपुट बारिश की गतिविधियों होने की संभावना है. प्रथम सप्ताह के दौरान पश्चिमी राजस्थान में सामान्य से अधिक बारिश होने की संभावना है और पूर्वी राजस्थान में सामान्य से कम बारिश होने की संभावना है. अक्टूबर के दूसरे हफ्ते में 17 तारीख तक अधिकांश जगहों पर सामान्य से कम बारिश होगी. इस दौरान प्रदेश में तापमान ज्यादातर जगहों पर सामान्य के आसपास बना रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details