नई दिल्ली:राजधानी में सोमवार सुबह कई इलाकों तेज हवाओं के साथ बारिश हुई. मौसम का मिजाज बदलने से लोगों को गर्मी से राहत भी पहुंची. आज सुबह तापमान 31 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, आज अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है.
वहीं मंगलवार को अधिकतम तापमान 34.47 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. साथ ही दिन भर हल्की बारिश भी होने का अनुमान है. वहीं रविवार की करें तो अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था, जो कि सामान्य से 1.8 डिग्री सेल्सियस अधिक दर्ज किया गया.
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, दिल्ली में सोमवार सुबह 7:30 बजे तक वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 42 दर्ज किया गया. वहीं एनसीआर के शहर फरीदाबाद में 59, गुरुग्राम में 92, गाजियाबाद 42, ग्रेटर नोएडा में 104, नोएडा में एक्यूआई 106 दर्ज किया गया. दिल्ली के इलाकों की बात करें तो शादीपुर में 72, एनएसआईटी द्वारका में 76, आईटीओ में 64, सिरी फोर्ट में 81, मंदिर मार्ग में 53, पंजाबी बाग में 66, आया नगर में 81, नेहरू नगर में 61, द्वारका सेक्टर 8 में 66, डॉ. करणी सिंह शूटिंग रेंज में 56, सोनिया विहार में 61, जहांगीरपुरी में 56, रोहिणी में 60 और नजफगढ़ में एक्यूआई 54 दर्ज किया गया.