ETV Bharat / state

नोएडा में नाबालिग ने की भाई की हत्या, मृतक की पत्नी से करता था प्रेम - BROTHER KILLED BY MINOR IN NOIDA

-दिल्ली और नोएडा में हत्या की घटनाओं का सिलसिला जारी -अवैध संबंध का कारण चचेरे भाई की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

नोएडा: नाबालिग ने की भाई की हत्या
नोएडा: नाबालिग ने की भाई की हत्या (Etv bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 19, 2024, 7:59 PM IST

नई दिल्ली/नोएडाः नोएडा के थाना एक्सप्रेस वे पुलिस ने 16 नवंबर को हुई एक व्यक्ति की हत्या के मामले में नाबालिग आरोपी को हिरासत में लिया है. पुलिस के मुताबिक मृतक के चचेरे नाबालिग भाई ने ही उसकी हत्या की थी. पुलिस ने हत्या के पीछे की वजह मृतक की पत्नी से उसके चचेरे नाबालिग भाई के अवैध संबंध का होना बताया है.

थाना एक्सप्रेस वे पुलिस टीम ने ग्राम मंगरौली में 16 नवंबर की रात अजीत उर्फ जीतू की हत्या के मामले में एक नाबालिग को पकड़ा. उसके पास से हत्या में इस्तेमाल हथियार भी बरामद हुआ है. पुलिस के मुताबिक ग्राम मंगरौली में अजीत उर्फ जीतू परिवार के साथ रहता था. मृतक की पत्नी एवं मृतक के चाचा के नाबालिग पुत्र के बीच करीब डेढ़ वर्ष से प्रेम प्रसंग चल रहा था. इसी प्रेम प्रसंग के चलते 16 नवंबर की रात अजीत उर्फ जीतू की हत्या हो गई थी. मृतक का शव घर से 100 मीटर दूर स्थित घेर में बने पुराने टूटे कमरे में लहूलुहान अवस्था में मिला था.

नोएडा: नाबालिग ने की भाई की हत्या (Etv bharat)

अवैध संबंध हत्या का कारण: परिजनों ने छह लोगों को नामजद करते हुए एफआईआर दर्ज करवाई थी. थाना एक्सप्रेसवे ने सुराग और गवाहों के आधार पर आरोपी को हिरासत में लिया. पुलिस पूछताछ में उसने बताया कि वह मृतक की पत्नी से प्रेम करने लगा था, दोनों के बीच अवैध संबंध भी थे. बाल अपचारी अपनी प्रेमिका को अपने साथ रखने व शादी करने का ख्वाहिशमंद था. इसलिए उसने हत्या का प्लान बनाया.

आरोपी को बाल कल्याण न्यायालय में पेश किया गया: डीसीपी रामबदन सिंह ने बताया कि बीते रविवार मंगरौली गांव स्थित एक घर से सौ मीटर दूर घेर में 28 वर्षीय अजीत सिंह उर्फ जीतू का लहूलुहान शव मिला था. जैसे ही हत्या की सूचना मिली सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. उसी दिन देर शाम मृतक का अंतिम संस्कार कर दिया गया. डीसीपी रामबदन सिंह और एसीपी ट्विंकल जैन के मुताबिक आरोपी की गिरफ्तारी के बाद उसे बाल कल्याण न्यायालय में पेश किया गया. दस्तावेजों के मुताबिक नाबालिग की उम्र करीब साढ़े 15 साल है. वह 18 साल का युवक लग रहा है.

आरोपी ही पुलिस के साथ घूमता रहा: एडिशनल डीसीपी मनीष कुमार मिश्र ने बताया कि वारदात के बाद आरोपी पूरी रात परिजनों के साथ अजीत की तलाश में घूमता रहा. इतना ही नहीं आरोपी पुलिस से शिकायत करने थाने भी गया था. इसके बाद परिजनों के साथ पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा भी किया था. पुलिस ने सर्विलांस और फोन डिटेल के आधार पर आरोपी नाबालिग को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने अपना गुनाह कुबूल करते हुए पुलिस को सच्चाई बता दी.

महिला की नहीं कोई भूमिका: अब तक की पुलिस जांच में मृतक की पत्नी की हत्या में कोई भूमिका सामने नहीं आई है. वारदात के बाद आरोपी सीधे अपने घर पहुंचा था. इसके बाद वह अजीत की तलाश में जुट गया. वहीं, मृतक अजीत की पत्नी को पति की हत्या का पता नहीं था. वह भी परिजनों के साथ उसे ढूंढने में जुट गई थी. जब इस हत्याकांड का पर्दाफाश हुआ तो पुलिस के साथ परिजन भी हैरान रह गए. इस मामले में नामजद कराए गए छह आरोपियों को पुलिस में छोड़ दिया है क्योंकि वो केवल आपसी मनमुटाव के चलते ही उनके नाम रिपोर्ट कराई गई थी. आरोपी नामजद आरोपियों को ही जेल भेजने की जिद कर रहा था.

ये भी पढ़ें :

नई दिल्ली/नोएडाः नोएडा के थाना एक्सप्रेस वे पुलिस ने 16 नवंबर को हुई एक व्यक्ति की हत्या के मामले में नाबालिग आरोपी को हिरासत में लिया है. पुलिस के मुताबिक मृतक के चचेरे नाबालिग भाई ने ही उसकी हत्या की थी. पुलिस ने हत्या के पीछे की वजह मृतक की पत्नी से उसके चचेरे नाबालिग भाई के अवैध संबंध का होना बताया है.

थाना एक्सप्रेस वे पुलिस टीम ने ग्राम मंगरौली में 16 नवंबर की रात अजीत उर्फ जीतू की हत्या के मामले में एक नाबालिग को पकड़ा. उसके पास से हत्या में इस्तेमाल हथियार भी बरामद हुआ है. पुलिस के मुताबिक ग्राम मंगरौली में अजीत उर्फ जीतू परिवार के साथ रहता था. मृतक की पत्नी एवं मृतक के चाचा के नाबालिग पुत्र के बीच करीब डेढ़ वर्ष से प्रेम प्रसंग चल रहा था. इसी प्रेम प्रसंग के चलते 16 नवंबर की रात अजीत उर्फ जीतू की हत्या हो गई थी. मृतक का शव घर से 100 मीटर दूर स्थित घेर में बने पुराने टूटे कमरे में लहूलुहान अवस्था में मिला था.

नोएडा: नाबालिग ने की भाई की हत्या (Etv bharat)

अवैध संबंध हत्या का कारण: परिजनों ने छह लोगों को नामजद करते हुए एफआईआर दर्ज करवाई थी. थाना एक्सप्रेसवे ने सुराग और गवाहों के आधार पर आरोपी को हिरासत में लिया. पुलिस पूछताछ में उसने बताया कि वह मृतक की पत्नी से प्रेम करने लगा था, दोनों के बीच अवैध संबंध भी थे. बाल अपचारी अपनी प्रेमिका को अपने साथ रखने व शादी करने का ख्वाहिशमंद था. इसलिए उसने हत्या का प्लान बनाया.

आरोपी को बाल कल्याण न्यायालय में पेश किया गया: डीसीपी रामबदन सिंह ने बताया कि बीते रविवार मंगरौली गांव स्थित एक घर से सौ मीटर दूर घेर में 28 वर्षीय अजीत सिंह उर्फ जीतू का लहूलुहान शव मिला था. जैसे ही हत्या की सूचना मिली सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. उसी दिन देर शाम मृतक का अंतिम संस्कार कर दिया गया. डीसीपी रामबदन सिंह और एसीपी ट्विंकल जैन के मुताबिक आरोपी की गिरफ्तारी के बाद उसे बाल कल्याण न्यायालय में पेश किया गया. दस्तावेजों के मुताबिक नाबालिग की उम्र करीब साढ़े 15 साल है. वह 18 साल का युवक लग रहा है.

आरोपी ही पुलिस के साथ घूमता रहा: एडिशनल डीसीपी मनीष कुमार मिश्र ने बताया कि वारदात के बाद आरोपी पूरी रात परिजनों के साथ अजीत की तलाश में घूमता रहा. इतना ही नहीं आरोपी पुलिस से शिकायत करने थाने भी गया था. इसके बाद परिजनों के साथ पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा भी किया था. पुलिस ने सर्विलांस और फोन डिटेल के आधार पर आरोपी नाबालिग को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने अपना गुनाह कुबूल करते हुए पुलिस को सच्चाई बता दी.

महिला की नहीं कोई भूमिका: अब तक की पुलिस जांच में मृतक की पत्नी की हत्या में कोई भूमिका सामने नहीं आई है. वारदात के बाद आरोपी सीधे अपने घर पहुंचा था. इसके बाद वह अजीत की तलाश में जुट गया. वहीं, मृतक अजीत की पत्नी को पति की हत्या का पता नहीं था. वह भी परिजनों के साथ उसे ढूंढने में जुट गई थी. जब इस हत्याकांड का पर्दाफाश हुआ तो पुलिस के साथ परिजन भी हैरान रह गए. इस मामले में नामजद कराए गए छह आरोपियों को पुलिस में छोड़ दिया है क्योंकि वो केवल आपसी मनमुटाव के चलते ही उनके नाम रिपोर्ट कराई गई थी. आरोपी नामजद आरोपियों को ही जेल भेजने की जिद कर रहा था.

ये भी पढ़ें :

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.