सिरोही: जिले में सर्दी का असर लगातार बढ़ता जा रहा है. हिल स्टेशन माउंट आबू में न्यूनतम और अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है. यहां मंगलवार को न्यूनतम तापमान 1.5 डिग्री गिरकर 7.6 डिग्री पर पहुंच गया. तापमान में गिरावट से लोगों की दिनचर्या पर इसका खासा असर पड़ा है. लोग देर तक घरों में दुबके रहते हैं.
प्रदेश के एक मात्र हिल स्टेशन माउंट आबू में पारे में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. सोमवार को न्यूनतम तापमान 9 डिग्री दर्ज किया गया था, जो मंगलवार को 7.6 डिग्री पर चला गया. पारे में गिरावट के बाद लोग गर्म कपड़ों और अलाव का सहारा ले रहे हैं. माउंट आबू पहुंचे पर्यटक इस मौसम का मज़ा ले रहे हैं.चाय की चुस्कियों और गर्म व्यंजनों के सहारे सर्दी से बचने का जतन कर रहे हैं. यहां दिन में अधिकतम तापमान 20 डिग्री दर्ज किया गया.