दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

आईवीपीएल: तेलंगाना टाइगर्स ने रोमांचक मुकाबले में राजस्थान लीजेंड्स को एक रन से हराया - Indian Veteran Premier League

Indian Veteran Premier League: इंडियन वेटरन प्रीमियर लीग (आईवीपीएल) के चौथे मैच में रविवार को तेलंगाना टाइगर्स ने राजस्थान लीजेंड्स पर एक रन से रोमांचक जीत दर्ज की.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Feb 25, 2024, 9:21 PM IST

नई दिल्ली/ग्रेटरनोएडा:ग्रेटर नोएडा स्थित शहीद विजय सिंह पथिक स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में रविवार को इंडियन वेटरन प्रीमियर लीग (आईवीपीएल) का चौथा मुकाबला हुआ. एसएस भरत कुमार की शानदार अर्धशतकीय पारी की बदौलत तेलंगाना टाइगर्स ने राजस्थान लीजेंड्स को रोमांचक मुकाबले में एक रन से हरा दिया. यह मुकाबला काफी रोमांचक रहा.

आखिरी ओवर में राजस्थान को 17 रन की जरूरत थी. रोमांच का लेवल यहां भी काम नहीं हुआ और आखिरी गेंद पर टीम को तीन रन की जरूरत थी. तेलंगाना टाइगर्स ने प्रेशर की स्थिति में खुद को बखूबी निकाला और अंत में राजस्थान को मुकाबले में एक रन से हरा दिया.

ये भी पढ़ें: ग्रेटर नोएडा में इंडियन वेटरन प्रीमियर लीग 23 फरवरी से, क्रिकेट के जाने माने खिलाड़ी हो रहे शामिल

तेलंगाना टाइगर्स ने पहले खेलते हुए पांच विकेट खोकर 20 ओवर में 173 रन बनाए थे. जवाब में राजस्थान लीजेंड की टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट खो कर 172 रन बनाए. मैच की शुरुआत में तेलंगाना टाइगर्स ने कप्तान मुनावीरा और रिकार्डो पॉवेल का विकेट खो दिया था. इसके बाद भारत कुमार ने मोर्चा संभाला और बाउंड्रीज की झड़ी लगा दी. बीच के ओवर में विकेट गिरे लेकिन इससे तेलंगाना को कोई खास फर्क नहीं पड़ा. भरत कुमार ने 59 गेंद पर 87 रन की अर्धशतकीय पारी खेली और टीम का स्कोर 173 तक पहुंचाया.

लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान लीजेंड की शुरुआत में टीम को झटका लगा. टीम ने पावर प्ले में ही तीन विकेट गवां दिए. स्कोर एक वक्त 28 रन पर 3 विकेट था. फिर कप्तान एंजेलो परेरा और राजेश बिश्नोई ने टीम को मुश्किल से बाहर निकालने की कोशिश की लेकिन 11वें ओवर में परेरा के विकेट ने फिर टीम की मुश्किल बढ़ा दी. हालांकि ईशान मल्होत्रा ने 14 गेंद पर 36 रन की धुआंधार पारी खेली और राजस्थान को लक्ष्य के करीब पहुंचा. आखिरी ओवर में 17 रन की जरूरत टीम को थी लेकिन अंडर प्रेशर तेलंगाना टाइगर्स ने एक रन से रोमांचक जीत अपने नाम दर्ज कर ली.

ये भी पढ़ें: इंडियन वेटरन प्रीमियर लीग का आज से आगाज, दर्शकों को दिखेगी चौके छक्के की बरसात

ABOUT THE AUTHOR

...view details