पटना: नीट प्रश्न पत्र लीक मामले को लेकर आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है. आरोपी सिकंदर यादवेन्दु का संबंध तेजस्वी यादव के पीएस प्रीतम के साथ सामने आया है. कथित रूप से प्रीतम ने ही सिकंदर के लिए सरकारी गेस्ट हाउस में कमरा बुक कराया था. इसके बाद उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने इस मामले में तेजस्वी यादव को कटघरे में खड़ा किया था.
अमित आनंद का सम्राट से कनेक्शन : इसके बाद तेजस्वी यादव ने पलटवार करते हुए दूसरे उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी के साथ एक अन्य आरोपी अमित आनंद की तस्वीर जारी करते हुए कहा था कि उनके पास सारे सबूत हैं. सम्राट चौधरी के फोटो को आरजेडी ने सोशल मीडिया एक्स पर ट्विट कर आरोपी अमित से सम्राट चौधरी के कनेक्शन के बारे में सवाल उठाया था. हालांकि, इस मामले में सम्राट चौधरी ने सफाई भी दी है. उन्होंने कहा कि पॉलिटिकल तौर पर वह मिला होगा लेकिन व्यक्तिगत रूप से उनकी पहचान नहीं है.
तेजस्वी यादव ने क्या कहा थाः तेजस्वी यादव ने शनिवार को मीडिया से बात करते हुए कहा था कि इन लोगों (आरोपियों) का किंग पिन संजीव मुखिया है. जांच एजेंसियों से अपील की थी कि संजीव मुखिया की जांच करें. तेजस्वी ने कहा था- "सरकार से अपील करते हैं कि इसकी जांच कराए. जो नीतीश कुमार और अमित आनंद पकड़े गये हैं संजीव मुखिया उनलोगों का हेड है. जांच करायी जाए नहीं तो हमारे पास सारी तस्वीर और कौन नेताओं के पास क्या तस्वीर है, सब बताना पड़ेगा, दिखाना पड़ेगा और सार्वजनिक करना पड़ेगा."