बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'18 साल में उनके पिताजी की जासूसी नहीं करवाई, तो उनकी क्यों करवाएंगे?'- तेजस्वी के आरोप पर JDU का पलटवार - Tejashwi Yadav spying case

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मधुबनी में संवाद कार्यक्रम के दौरान नीतीश कुमार पर जासूसी कराने का आरोप लगाया है. तेजस्वी ने दावा किया कि कार्यकर्ताओं के साथ संवाद कार्यक्रम की बैठक में सीआईडी और स्पेशल ब्रांच के लोग जासूसी करते पकड़े गए थे. मंत्री अशोक चौधरी ने तेजस्वी यादव के इन आरोपों पर पलटवार किया है. पढ़ें, विस्तार से.

Ashok Choudhary
अशोक चौधरी. (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 16, 2024, 3:45 PM IST

Updated : Sep 16, 2024, 5:15 PM IST

पटना: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने संवाद यात्रा के दौरान नीतीश सरकार पर जासूसी करने का आरोप लगाया था. तेजस्वी यादव के आरोप पर मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि जासूसी उसकी कराई जाती है जिससे डर हो भय हो. अशोक चौधरी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तारीफ करते हुए कहा कि वो इन सब चीजों में विश्वास नहीं करते हैं. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार विकास पर और सबको साथ लेकर चलने में विश्वास करते हैं.

"हमारे नेता ने 18 साल में उनके पिताजी की जासूसी तो करवायी ही नहीं, जो मजबूत थे जिनका आधार था और जिनको लोग मानते थे. उनकी जासूसी तो करवायी ही नहीं तो तेजस्वी यादव की जासूसी क्यों करवाएंगे."- अशोक चौधरी, ग्रामीण कार्य मंत्री

तेजस्वी को विकास की बातें नहीं दिखतीः अभियंता दिवस पर अशोक चौधरी ने अखबारों में एक पेज का विज्ञापन दिया गया था, जिसमें नीतीश कुमार की तारीफ की गयी थी. तेजस्वी यादव ने इस विज्ञापन को भ्रष्टाचार से जोड़ते हुए बयान दिया था. तेजस्वी के बयान पर भड़कते हुए अशोक चौधरी ने कहा कि जो आकंठ भ्रष्टाचार में डूबे हों, उनको हर जगह भ्रष्टाचार ही दिखता है. कंटेंट पर कुछ नहीं बोले. 700 मेगावाट बिजली था और 18 साल में 8000 मेगावाट हो गया. 48 लाख टन धान की उपज थी जो आज 78 लाख में टन हो गयी.

क्राइम होने पर होता है एक्शनः जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी ने भी तेजस्वी यादव के जासूसी वाले बयान पर तंज कसा. उन्होंने तेजस्वी यादव को सलाह देते हुए कहा कि जासूसी हो रहा है उनको सतर्क रहना चाहिए. तेजस्वी यादव क्राइम का आंकड़ा जारी कर लॉ एंड ऑर्डर के मुद्दे पर बिहार सरकार पर लगातार हमलावर हैं. इस पर विजय चौधरी ने कहा कि डाटा तो साफ कह रहा है कि बिहार में क्राइम कंट्रोल में है. जो क्राइम हो रहा है, उस पर एक्शन भी हो रहा है.

क्या कहा था तेजस्वी यादव नेः तेजस्वी यादव ने कहा था कि दरभंगा में कार्यकर्ता संवाद यात्रा की बैठक में सीआईडी और स्पेशल ब्रांच के लोग बैठे थे. वो कुछ नोट कर रहे थे. तेजस्वी यादव ने कहा था कि नीतीश कुमार डरे हुए हैं, इसलिए जासूसी करा रहे हैं. सीआईडी और स्पेशल ब्रांच के लोग हमारे कार्यक्रम की गतिविधियों पर नजर रख रहे हैं. उन्होंने लॉ एंड ऑर्डर पर तंज कसते हुए कहा था कि, मुख्यमंत्री इतनी नजर अगर अपराधियों पर रखते तो बिहार की कानून व्यवस्था काफी सुधर जाती.

इसे भी पढ़ेंःमिथिलांचल के विकास की चिंता या मतदाताओं को साधने की कोशिश, क्या MDA से NDA को हरा पाएंगे तेजस्वी? - Tejashwi Yadav

इसे भी पढ़ेंः'नीतीश का गिड़गिड़ाने वाला है वीडियो?' तेजस्वी के दावे पर अशोक चौधरी की चुनौती – 'सार्वजनिक करें, हमलोग भी देखेंगे' - Ashok Chaudhary

Last Updated : Sep 16, 2024, 5:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details