पटना:बिहार विधानसभा में विरोधी दल के नेता तेजस्वी यादवअभी कार्यकर्ता संवाद यात्रा पर निकले हुए हैं. बुधवार को समस्तीपुर में उनके यात्रा का दूसरा दिन है. इस दौरान तेजस्वी यादव ने जनता के लिए बड़ी घोषणा की है. तेजस्वी यादव ने आज कहा कि यदि उनकी सरकार बनेगी तो प्रति परिवार 200 यूनिट बिजली फ्री दिया जाएगा.
तेजस्वी यादव का बड़ा ऐलान : इस दौरान तेजस्वी यादव ने कहा कि डबल इंजन सरकार होने और BJP/NDA के दशकों के शासन के बावजूद देश में सबसे महंगी बिजली बिहार में मिलती है. बिहार की जनता महंगे बिजली बिल और स्मार्ट मीटर की गड़बड़ियों से त्रस्त है. हमारी सरकार आने पर 200 यूनिट फ्री बिजली दी जाएगी.
"जहां भी जा रहे हैं, लोग महंगी बिजली को लेकर परेशान दिख रहे हैं. बिहार में सबसे महंगी बिजली मिलती है. हम नया बिहार बनाना चाहते हैं. नई सोच के साथ लोगों को आगे ले जाना चाहते हैं. हमलोगों की सरकार बनी तो 200 यूनिट फ्री बिजली बिहार के लोगों को उपलब्ध कराएंगे."- तेजस्वी यादव, नेता प्रतिपक्ष
'मौका मिलेगा तो लागू करेंगे': तेजस्वी ने आगे कहा कि लोग बिजली बिल की गड़बड़ी की शिकायत लेकर हमारे पास आते हैं. इस सारी समस्याओं का समाधान इससे हो सकता है. लोकसभा चुनाव में भी हमने ये बात कही थी. जब मौका मिलेगा तो हम इसे लागू करेंगे.