बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'हमारी सरकार बनी तो 200 यूनिट बिजली फ्री देंगे,' चुनाव से पहले तेजस्वी यादव का बड़ा ऐलान - Tejashwi Yadav - TEJASHWI YADAV

200 UNITS ELECTRICITY FREE IN BIHAR: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि आरजेडी सरकार बनी तो हम 200 यूनिट फ्री बिजली देंगे. पूरे प्रदेश के लोग बिजली के बिल से परेशान हैं. देश में सबसे महंगी बिजली बिहार में मिलती है.

200 units electricity free in bihar
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 11, 2024, 2:46 PM IST

तेजस्वी यादव का बड़ा ऐलान (ETV Bharat)

पटना:बिहार विधानसभा में विरोधी दल के नेता तेजस्वी यादवअभी कार्यकर्ता संवाद यात्रा पर निकले हुए हैं. बुधवार को समस्तीपुर में उनके यात्रा का दूसरा दिन है. इस दौरान तेजस्वी यादव ने जनता के लिए बड़ी घोषणा की है. तेजस्वी यादव ने आज कहा कि यदि उनकी सरकार बनेगी तो प्रति परिवार 200 यूनिट बिजली फ्री दिया जाएगा.

तेजस्वी यादव का बड़ा ऐलान : इस दौरान तेजस्वी यादव ने कहा कि डबल इंजन सरकार होने और BJP/NDA के दशकों के शासन के बावजूद देश में सबसे महंगी बिजली बिहार में मिलती है. बिहार की जनता महंगे बिजली बिल और स्मार्ट मीटर की गड़बड़ियों से त्रस्त है. हमारी सरकार आने पर 200 यूनिट फ्री बिजली दी जाएगी.

"जहां भी जा रहे हैं, लोग महंगी बिजली को लेकर परेशान दिख रहे हैं. बिहार में सबसे महंगी बिजली मिलती है. हम नया बिहार बनाना चाहते हैं. नई सोच के साथ लोगों को आगे ले जाना चाहते हैं. हमलोगों की सरकार बनी तो 200 यूनिट फ्री बिजली बिहार के लोगों को उपलब्ध कराएंगे."- तेजस्वी यादव, नेता प्रतिपक्ष

'मौका मिलेगा तो लागू करेंगे': तेजस्वी ने आगे कहा कि लोग बिजली बिल की गड़बड़ी की शिकायत लेकर हमारे पास आते हैं. इस सारी समस्याओं का समाधान इससे हो सकता है. लोकसभा चुनाव में भी हमने ये बात कही थी. जब मौका मिलेगा तो हम इसे लागू करेंगे.

घोषणाओं का दौर शुरू:दिल्ली में 200 यूनिट फ्री बिजली देने के बाद देश के कई राज्यों में इस तरीके की घोषणा राजनीतिक दलों ने की थी. अब आगामी विधानसभा चुनाव से पहले बिहार में भी घोषणाओं का दौर शुरू हो गया है. तेजस्वी यादव ने सबसे पहले बिहार में सरकार बनने पर फ्री में बिजली देने की घोषणा की है.

2025 में होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए और इंडिया गठबंधन के अलावे प्रशांत किशोर की अगुवाई वाली जन सुराज भी जुट गई है. अभी से मतदाताओं को अपने पक्ष में करने के लिए अनेक तरीके के वादे शुरू कर दिए गए हैं. अब देखना होगा कि राजनीतिक दलों के घोषणा पत्र में लोगों को अपने पक्ष में लाने के लिए क्या-क्या लोकलुभावन और वादे किए जाएंगे.

ये भी पढ़ें

मुजफ्फरपुर में गड़बड़झाला, फूला देवी को मिला 76 लाख का बिजली बिल, हरेश कुमार पर 52 लाख बकाया - Electricity Bill In Muzaffarpur

मजदूर को 36 तो नाई को आया 27 लाख का बिल, मुजफ्फरपुर में बिजली विभाग ने दिया लोगों को 'झटका' - Electricity Bill

ABOUT THE AUTHOR

...view details